इंस्टाग्राम पर वीडियो कैसे बनाएँ?

इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाना काफी आसान है ये काम बच्चे भी कर सकते हैं परंतु उसके लिए आपको कुछ चीजों के बारे में सही तरीके से जानना होता है फिर आप भी आसानी से वीडियो बना सकते हैं. इंस्टाग्राम आज के समय में बहुत तेजी से बढ़ रहा है इसकी पॉपुलेरिटी भी उसी हिसाब से लोगों के बीच बहुत ज्यादा फेमस हो गया है. पहले के समय में इंस्टाग्राम सिर्फ एक फोटो शेयरिंग app था परन्तु आज के समय इसका वीडियो बनाने के लिए ज्यादा उपयोग किया जा रहा है.

Instagram मे लगभग 1 Billion से भी अधिक Monthly active users शामिल हैं और वो लगभग 100 million posts रोजाना अपलोड करते हैं इस हिसाब से ये कहना गलत नहीं होगा कि Instagram reels अभी सबसे ज्यादा पॉपुलर social media और marketing platforms से एक है. तो फिर चलिए आज हम आपको बताते है की इंस्टाग्राम पर वीडियो कैसे बनाते हैं.

इंस्टाग्राम पर वीडियो कैसे बनाएँ?
  1. सबसे पहले अपने फ़ोन में इंस्टाग्राम इंस्टॉल करें –  इंस्टाग्राम को इंस्टॉल करने के लिए आप Google Play store ya Apple App स्टोर का उपयोग कर सकते हैं वहीं यदि आपने पहले से ही इंस्टॉल कर रखा है तो आप आगे की स्टेप को फॉलो करें.
  2. Instagram पर sing up कर ले – अगर आपने अभी ऐप इंस्टॉल किया है तो आपका अकाउंट नहीं बना होगा ऐसे में आप इंस्टाग्राम पर साइन अप कर लें वहीं अगर आपका पहले से अकाउंट बना हो तो आप Directly लॉगिंग कर सकते हैं.
  3. Video बनाने के लिए app – आप जैसे ही लॉगिंग करेंगे आपके सामने इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन हो जाएगा अब इसके आगे इसमें आप वीडियो बना सकते हैं.
  4.  Instagram Camera शुरू करे – इसमें कैमरा शुरू दो तरीके से कर सकते हैं पहला यह है कि आपको नीचे camera का icon दिखेगा उस पर आप क्लिक कर ले और Left swipe करते ही इससे कैमरा ओपन हो जाएगा वहीं दूसरा तरीका है कि आपको बांयी और एक + का आईकॉन दिखेगा जो कि बाईं ओर के ऊपर की तरफ होता है उसे आपको क्लिक करना है और फिर एक तरीका है जिसमें आपको एप को खोलकर दाई और या बाईं ओर स्वाइप करना होता है इससे अपने आप ही इंस्टाग्राम कैमरा शुरू हो जाता है.
  5. Video बनाना शुरू करे – जैसे ही आपका फ़ोन कैमरा हो जाएगा वहाँ पर आपको 3 ऑप्शन दिखेगा Live, Story और reels इन सभी में आप तरह तरह कि वीडियो को बना सकते हैं. इसके बाद आपको चुनना है कि आप कैसे वीडियो बनाना चाहते हैं मतलब कि क्या आप reels वीडियो बनाना चाहते हैं या live, stories video फिर आप अपने हिसाब से effect डालकर कोई भी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं उन की थीम change कर सकते हैं Filters का उपयोग कर सकते हैं ये आपके उपर है कि Aap Kitna creative तरीके से अपने वीडियो को लोगों तक पहुंचा सकते हैं.

निष्कर्ष  = उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल इंस्टाग्राम पर वीडियो कैसे बनाएँ पसंद आई होगी हमारी हमेशा से यही कोशीश होती है की readers  को इंस्टाग्राम में वीडियो कैसे बनाते हैं इस विषय में पूरी सही तरीके से जानकारी मिले जिससे उन्हें किसी और साइट या इंटरनेट में उस आर्टिकल के संदर्भ में ढूँढने की आवश्यकता नहीं हो इस समय भी बच जाएगा और एक ही जगह में सभी information भी मिल जाएगा आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.