Instagram profile picture full size me kese dekhe?

दोस्तों आज  हम किसी भी Instagram profile picture full size मैं कैसे देखें इस बारे में पूरी जानकारी आपको बताने वाले हैं. इंस्टा का उपयोग आज लगभग सभी लोग करते हैं. और इसके उपयोग करने की वजह भी सबका अलग अलग होता है बहुत लोग इसका इस्तेमाल सिर्फ अपने शौक से करते हैं. और कई लोग अपने मार्केटिंग तथा अन्य कामों के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं.

परन्तु इंस्ट्रा में ऐसा कोई फीचर नहीं है जिससे आप किसी की भी प्रोफाइल पिक्चर फुल साइज में देख सकें लेकिन यहाँ हम आपको ऐसा तरीका बताने वाले हैं. जिससे यदि आप अपने फ्रेंड, गर्ल फ्रेंड या किसी की भी इंस्टा प्रोफाइल फुल साइज में देख सकते हैं इसके साथ आप यहाँ से इस प्रोफाइल को डाउनलोड भी कर सकते हैं.

Instagram profile picture full size me kese dekhe?

Instagram profile picture full size मे kese dekhe

आज हम आपको इंस्टाग्राम पर किसी की भी फुल साइज की प्रोफ़ाइल देखने के लिए 3 तरीके बताने वाले हैं. एक तरीके में आपको Insta dp वेबसाइट के माध्यम से देखना है. और दूसरा तरीके में एप के माध्यम से Dp देखने का तरीका बताएंगे और आखिर में एक ऐसा तरीका बताएंगे जिसमें आपको किसी भी वेबसाइट की जरूरत नहीं पड़ने वाली है. यहाँ हम Instadp. Com website का उपयोग करने वाले हैं जहाँ से आप  Dp देख और डाउनलोड भी कर सकते हैं

  1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के किसी भी ब्राउज़र में Instadp. Com  website  ओपन करेंगे.
  2. फिर वेबसाइट ओपन करते ही सबसे ऊपर सर्च username दिखाई देगा इसमें आप जिसकी भी डीपी देखना चाहते हैं उसका यूजरनाम डालें.
  3. कुछ टाइम सर्च होने के बाद बॉक्स के नीचे प्रोफाइल फोटो के साथ यूजरनाम दिखाई देगा इस पर क्लिक करें.
  4. इसके बाद आपको प्रोफाइल के साथ कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे इसमें से फुल साइट का विकल्प दिखेगा.
  5. आपको अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर फुल साइज में दिखाई देगी. इसके नीचे आपको डाउनलोड का भी विकल्प दिखेगा इस पर क्लिक करके प्रोफाइल फोटो को डाउनलोड कर सकते हैं.
  6. बटन से फोटो डाउनलोड न हो तो इमेज पर Long press करें इसके बाद आपको डाउनलोड इमेज का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक करें इमेज डाउनलोड हो जाएगी.

App से Instagram profile picture full size मे केसे देखे

पहले तरीके से आपने profile full size मे करना सीख लिया है तो अब दूसरा तरीका भी देख लें जिसमें आपको अपने मोबाइल में एक ऐप इंस्टॉल करना होगा तो इसके बारे में विस्तार से जान लें.

  1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Qeek – profile picture download app को install करे.
  2. इसके बाद  इस app को अपने स्मार्टफोन में ओपन करें और सबसे ऊपर सर्च बार में उस व्यक्ति का इंस्ट्रा यूजर नाम लिखें जिसकी आप प्रोफाइल पिक्चर देखना चाहते हैं.
  3. आपको उस व्यक्ति की प्रोफाइल फोटो फुल साइज में देखने को मिल जाएगी.
  4. इस प्रोफाइल पिक्चर्स को डाउनलोड करने के लिए फोटो पर क्लिक करें.
  5. इसके बाद आपको pop-up दिखाई देगा जिसमें दो ऑप्शन दिखाई देंगे इसमें से High Quality वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  6. अब प्रोफाइल फोटो फुल स्क्रीन पर दिखाई देगी आप चाहें तो डाउनलोड बटन से इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं डाउनलोड करते समय यह आपसे photo Access की इजाजत मांगता है तो इसे Allow कर दे.

Instagram की Dp केसे Download करे

ऊपर हमारे द्वारा बताये गए दो तरीके से यदि आपको इंस्ट्रा की Dp फुल साइज में देखने मैं कोई प्रॉब्लम होती है तो आपको एक और तरीका बता रहे हैं जिससे आप इंस्टा प्रोफाइल डाउनलोड कर सकते हैं.

  1. सबसे पहले इंस्टाग्राम ओपन करें और उस व्यक्ति की प्रोफाइल में जाए जिसकी आप Dp देखने जाते है.
  2. अब Right साइड में दिखाय 3 dot option पर click करे इसके बाद copy profile URL के विकल्प पर क्लिक करें.
  3. अब अपने स्मार्टफोन के किसी भी ब्राउज़र में इस लिंक को पेस्ट करें और सर्च करें अब वह प्रोफाइल आपके ब्राउज़र में ओपन हो जाएगी.
  4. Profile photo पर Long press करे इसके बाद आपको open images in new tab और Download image दोनों विकल्प मिल जाता है इनमें से अगर इमेज सिर्फ देखना चाहते हैं. तो open in new tab के ऑप्शन को click kare इसके बाद आप अपने फ़ोन की गैलरी में डाउनलोड भी कर सकते हैं.

निष्कर्ष =  आज हमने आपको बताया इंस्टाग्राम प्रोफाइल पिक्चर फुल साइज में कैसे देखें और इसके हमने तीन तरीके बताए हैं. आपको जो तरीका सही लगे आपको उस तरीके का इस्तेमाल करके किसी भी व्यक्ति की प्रोफाइल फुल साइज में देख सकते हैं. आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने फ्रेंड के साथ शेयर करना ना भूलें.