अगर आप एक क्रिकेट प्रेमी है, तो आईपीएल के विषय मे जरूर जानते होंगे। जी हा भारत मे जिस प्रकार से क्रिकेट पोपुलर गेम मे काउन्ट किया जाता है। उसे देखते हुए यहा हर वर्ष आईपीएल लीग आयोजित की जाती है। परंतु क्या अपने कभी इस पर विचार किया है, कि आईपीएल की शरुआत कैसे हुई, व अन्य खिलाड़ियों पर इसका क्या असर पड़ा। आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम इसी विषय पर चर्चा करेंगे ओर आईपीएल से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे। तो बिना देरी किए शुरू करते है, आज की इस पोस्ट को।

IPL क्या है?
आईपीएल जिसका पूरा नाम इंडियन प्रिमियर लीग है, भारत मे हर वर्ष होने वाले एक टूर्नामेंट का नाम है। इस लीग के अंतर्गत अन्य देशों की टीम के खिलाड़ी भी सम्मिलित किए जाते है। इसके अलावा आईपीएल मे टीम का चुनाव राज्य व प्रमुख शहरों के आधार पर होता है। जो टीम सबसे अधिक अंक प्राप्त कर स्कोर बोर्ड मे श्रेष्ट पर रहती है। वही आईपीएल की फाइनल विजेता कहलाती है। आईपीएल शुरू होने से पहले हर एक टीम के विशेष ओनर के द्वारा प्लायर्स की बोली लगाई जाती है। व जो प्लेयर सबसे बेहतर परफॉरमेंस के साथ खेला हो उसे उसके अनुसार खरीद जाता है। पोस्ट मे आगे बढ़ने से पहले जानते है, कि आईपीएल की शरुआत कैसे ओर कब हुई?
यह भी पढिए: Baaghi 3 full movie download pagalworld बागी 3 फुल मूवी डाउनलोड पागलवर्ल्ड
IPL की हिस्ट्री क्या है?
आईपीएल की शरुआत सबसे पहले वर्ष 2008 मे की गई थी। इस टूर्नामेंट का संचालन नाक आउट के आधार पर होता है। जिसमे सभी टीम के प्लाएस भाग लेते है। इस लीग की आधार शीला बीसीसीआई के अंतर्गत है, जिसके चलते आईपीएल की शरुआत की गई। इस लीग मे सभी टीम को ग्रुप मे वर्गीकर्त कर दिया जाता है, तथा प्रत्येक टीम का मैच एक निश्चित समय सारिणी के आधार पर होता है।
भारत मे जिस प्रकार से क्रिकेट को लेकर जागरूकता है, उसे ध्यान मे रखते हुए हर एक टीम की अपनी अपनी भूमिका है। क्रिकेट फैन के द्वारा एक निश्चित टीम को चयनित किया जाता है, व उसका सपोर्ट किया जाता है। आईपीएल मैच दो शिफ़्ट मे आयोजित किए जाते है, जिनमे एक ग्रुप का मैच शाम 3 बजे तो दूसरे ग्रुप का मैच 7 बजे से होता है। आईपीएल मैच केवल 20-20 ओवर्स का होता है।
IPL टीम लिस्ट
आईपीएल मे कुल 10 टीम भाग लेती है, जिन्हे ग्रुप वाइज़ विभाजित किया होता है। हर एक टीम का अपना एक ओनर व फ्रैन्चाइज़ होता है। जिसके आधार पर हर एक प्लेयर को खरीदा जाता है। यह ओनर कोई भी मिल्यनेर या बॉलीवुड स्टार हो सकते है। नीचे आईपीएल मे भाग लेने वाली सभी दस टीम के नाम इस प्रकार से है;
- Chennai Super Kings
- Delhi Capitals
- Gujarat Titans
- Kolkata Knight Riders
- Lucknow Super Giants
- Mumbai Indians
- Punjab Kings
- Rajasthan Royals
- Royal Challengers Banglore
- Sunrisers Hyderabad
IPL टूर्नामेंट विजताओ का विवरण
जैसे की हमने ऊपर वर्णन किया है कि आईपीएल की शरुआत वर्ष 2008 मे हुई थी। इस लीग मे शामिल होने वाली सभी टीम की अपनी अपनी भूमिका रही है, जिसके आधार पर विनिंग टीम की लिस्ट तयार की गई है।
- 2008- Rajasthan Royals
- 2009- Deccan Chargers
- 2010- Chennai Super Kings
- 2011- Chennai Super Kings
- 2012- Kolkata Knight Riders
- 2013- Mumbai Indians
- 2014- Kolkata Knight Riders
- 2015- Mumbai Indians
- 2016- Sunrisers Hyderabad
- 2017- Mumbai Indians
- 2018- Chennai Super Kings
- 2019- Mumbai Indians
- 2020- Mumbai Indians
- 2021- Chennai Super King
भारत मे आईपीएल का इतना अधिक क्रैज़ है, कि एक जहाँ अन्य देश युद्ध व कोरोना महामारी से जंग लड़ रहे है। वही भरत मे आईपीएल चल रहा है। भारत मे क्रिकेट प्रेमियों की संख्या बहुत अधिक है। जिसके चलते इसे अधिक महत्व दिया जाता है। लगातार 13 वर्षों से चली आ रही इस लीग को अनेकों दर्शकों द्वारा देखा जाता है। साथ ही अर्निंग का माध्यम भी माना जाता है। Dream 11 व MPL जैसी कुछ ऐसी ऐप्लकैशन है, जिनके द्वारा कोई भी व्यक्ति टीम बना सकता है। व एंट्री फीस से गेम को खेल सकता है। यही नहीं इसके अलावा आईपीएल फाइनल पर भी अरबों रुपये का सत्ता लगता है। तो सरल भाषा मे कहा जाए तो आईपीएल एक प्रकार से बिजनस लीग बन चुका है।
इस वर्ष हो रहे आईपीएल की बात करे तो कुछ प्लायर्स को बड़े दामों पर खरीदा गया है, जिनमे श्रेष अय्यर, ईशान किशन, दीपक चहर, शार्दूल ठाकुर व हर्षल पटेल आदि शामिल है। आईपीएल की खास बात यह है। कि इस लीग मे भारत के प्लायर्स के साथ साथ अन्य देशी के प्लायर्स भी भाग लेते है। व जिस प्रकार से वो अपनी टीम के लिए खेलते है, ठीक उसी प्रकार से वो आईपीएल मे खेलते है। तो आशा करते है, आज की इस जानकारी के माध्यम से आपको आईपीएल के बारे मे सटीक जानकारी प्राप्त हुई होगी। अगर आप भी क्रिकेट प्रेमी है तो आईपीएल के बारे मे ओर जानकारी हासिल कर सकते है।