IPS बनने के लिए कितने परसेंटेज चाहिए? 2023

यदि आप दसवीं और बारहवीं कक्षा में है और IPS बनना चाहते हैं तो आपके मन में एक प्रश्न अवश्य ही आता होगा कि आइपीएस बनने के लिए कितने परसेंटेज चाहिए आइपीएस बनने के लिए कितने नंबर चाहिए जिससे कि आप अपनी तैयारी में और भी तेजी ला सके।

IPS बनने के लिए कितने परसेंटेज चाहिए?

आईपीएस बनने के लिए कितने प्रतिशत चाहिए?

प्रशासनिक सेवाओं में आईपीएस ऑफिसर सबसे ऊंचे पद का अधिकार है होता है जबकि  न्यायिक और पुलिस की नौकरी में आईपीएस ऑफिसर सबसे ऊंचे पद का अधिकारी होता है यदि आप भी बड़े होकर एक अच्छे अफसर बनना चाहते है।

सबके मन में यह प्रश्न जरूर होगा कि आईपीएस बनने के लिए बारहवीं में कितने परसेंटेज चाहिए और आइपीएस बनने के लिए बारहवीं में कितने नंबर चाहिए इन सभी के विषय में जाने देंगे आज कि हमारी इस पोस्ट में जानने के लिए हमारी पोस्ट को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़ें।

Also Read: BCA क्या है? BCA Full Form, BCA kya hai in hindi?

IPS बनने के लिए बारहवीं में कितने परसेंटेज चाहिए?

अगर आपका भी यह प्रश्न है कि बार्बी में हमें कितना प्रतिशत नंबर चाहिए तो हम आपको बता दें कि 12th मे भी बहुत अच्छे नम्बर लाने की जरूरत नहीं होती क्योंकि आईपीएस की एग्जाम के लिए यह रिक्वायरमेंट नहीं है की आपको इतने प्रतिशत लाने होंगे बस आपके पास होना होगा परन्तु अब ऐसा नहीं है।

कि सिर्फ पास हो जाए क्योंकि बारहवीं के माध्यम से ही आपको अच्छा कॉलेज मिलता है ग्रैजुएशन पूरा करने के लिए और ग्रैजुएशन अच्छे कॉलेज से करोगे तो अच्छी पढ़ाई भी मिलेंगे आईपीएस बनने के लिए नम्बर उतने ज़रूरी नहीं है।

12th का सबसे ज्यादा जरूरी आपके नौलेज होती है क्योंकि एग्जाम देना नॉलेज के आप पास कर सकते हैं परंतु इंटरव्यू पास करना सबसे मुश्किल का काम होता है वैसे IPS का एग्जाम भी बहुत ही ज्यादा कठिन होती है इसलिए आप किसी भी क्लास से हो अपनी पढ़ाई पूरे मन से करें जिससे आपकी बेसिक नॉलेज बहुत मजबूत रहे हैं।

और अगर बात करे बारहवीं में जितना प्रसन्न होना चाहिए तो कम से कम 60% लाने की कोशिश करें जिससे आप को एक बेहतर नॉलेज मिल सके हम आपको यह पहले ही बता चूके हैं कि आईपीएस का एग्जाम में बैठने के लिए 12 का नंबर नहीं देखा जाता है।

IPS क्या है?

भारतीय पुलिस सेवा Indian police service” भारत सरकार को तीन अच्छी भारतीय सेवाओं IRAS (इंडियन रेलवे अकाउंट सर्विस), IAS (इंडियन ऐड्मिनिस्ट्रेटिव सर्विस), IFS (इंडियन फॉरेस्ट सर्विस) में से एक होता है IPS का गठन साल 1948 मे हुआ था आईपीएस के लिए कैडर कंट्रोलिंग अथॉरिटी गृह मंत्रालय के पास होती है आईपीएस ऑफिसर को केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों के माध्यम से नियोजित किया जा सकता है।

IPS की Full Form

IPS का फुल फॉर्म Indian Police service” होता है इसे हिंदी में भारतीय पुलिस सेवा के नाम से भी जाना जाता है आईपीएस फुल फॉर्म इन Marathi भारतीय पुलिस सेवा होता है आईपीएस की परीक्षा भारत की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक होता है यदि आईपीएस बनना आप का भी सपना है तो आप दसवीं के बाद से ही आईपीएस की तैयारी करना शुरू कर दीजिए।

IPS के लिए क्वालिफिकेशन

IPS परीक्षा में भाग लेने की उम्मीदवारों को मांगी गयी सभी अनिवार्य योग्यताओं को पूरा करना होगा जैसे आईपीएस बनने के लिए योग्यता, उम्रसीमा, राष्ट्रीय, फिजिकल मापदंड आदि सभी चीजें होती है।

निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि आईपीएस बनने के लिए कितने परसेंटेज चाहिए तथा आईपीएस बनने के लिए बारहवीं में कितने परसेंट चाहिए और आईपीएस क्या है तथा इसके फुल फॉर्म क्या होती है? और इसकी क्वालिफिकेशन्स क्या होती है।