आज हम आपको भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री और सुप्रसिद्ध मॉडल जैस्मिन भसीन के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं टेलीविजन की दुनिया में बहुत सी ऐसी सुप्रसिद्ध मॉडल और हीरोइन रही हैं। जिन्होंने बहुत कम उम्र में अच्छा नाम कमा लिया है। उन्हीं में से एक महान सक्सेसफुल टेलीविजन अभिनेत्री जैस्मिन भसीन है। सन 2015 से टीवी सीरियल की दुनिया में कदम रखने वाली जैस्मिन आज बहुत सक्सेसफुल टेलीविजन अभिनेत्री मैं शामिल है आइए जानते हैं जैस्मीन भसीन के जीवन शिक्षा कैरियर पारिवारिक परिचय इन सभी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी इस लेख में…

जैस्मिन भसीन कौन है?
जैस्मीन भसीन एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री तो है ही साथ ही बहुत सुप्रसिद्ध मॉडल भी है। इन्होंने अपने कैरियर की शुरूआत जी टीवी के प्रसिद्ध रोमांटिक ड्रामा सीरियल टशन-ए-इश्क से की थी। इसमें इन्होंने ट्विंकल तनेजा का किरदार निभाया था।उसके बाद कलर्स के सीरियल दिल से दिल तक में टेनी के किरदार से यह और भी ज्यादा प्रसिद्ध हो गई। फिर इन्होंने खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 और बिग बॉस 14 जैसे रियलिटी शो में भी पार्टिसिपेट किया था। इसके अलावा जैस्मिन भसीन ने मलयालम तमिल तेलुगू कन्नड़ सिनेमा आदि फिल्मी दुनिया में भी अपनी पहचान बनाई है।
जैस्मिन भसीन का जीवन परिचय
01 | नाम | जैस्मीन भसीन |
02 | जन्मतिथि | 28 जून 1990 |
03 | जन्मस्थान | कोटा राजस्थान |
04 | पेशा | टेलीविजन अभिनेत्री,मॉडल |
05 | राष्ट्रीयता | भारतीय |
06 | धर्म | सिख |
07 | प्रसिद्ध | टशन-ए-इश्क, बिग बॉस14, खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 |
जैस्मिन भसीन का प्रारंभिक जीवन
जैस्मिन भसीन का जन्म 28 जून 1990 को कोटा राजस्थान में हुआ उनके पिता का नाम सुरपाल मशीन और माता का नाम गुरमीत कौर व सीन था इनके एक छोटा भाई मन करण सिंह है जैस्मिन भसीन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कोटा राजस्थान से ही की थी बाद में उन्होंने जयपुर में हॉस्पिटैलिटी में ग्रेजुएशन अपना पूरा किया था।
जैस्मीन भसीन एक इंटरव्यू के दौरान अपने बचपन की कुछ यादें शेयर करते हुए कहा था कि “मेरे नाना नानी यही जयपुर में रहते हैं मैं राजा पार्क में ही पली-बढ़ी हूं और नाना की दुकान बापू बाजार में है हर गर्मियों में परीक्षा खत्म होने के बाद में मेरी मां मुझे जयपुर नाना नानी के पास लेके जाती थी। वहां जयपुर के जयपुरी लहंगों को पहनकर और उनकी उंगली पकड़कर में बाजार में घूमती थी।
जैस्मीन भसीन के अगर शादीशुदा जिंदगी के बारे में बात करें तो अभी खिला लिए अविवाहित है लेकिन इनका नाम सूरज वाधवा वर्तमान समय में अली गोनी के साथ में जोड़ा जा रहा है अक्सर इनको अली गोनी के साथ ही ज्यादा देखा जाता है।
Also Read: yami gautam biography in hindi यामी गौतम बायोग्राफी इन हिंदी
जैस्मिन भसीन का कैरियर
जैस्मीन भसीन ने अपनी पढ़ाई माता की पूरी करने के बाद में मॉडलिंग की तरफ अपना कैरियर में कदम रखा वहां पर इन्होंने प्रसिद्ध ब्रांडो के लिए मॉडलिंग करनी शुरू कर दी और टेलीविजन विज्ञापनों के साथ-साथ अपने कैरियर की शुरुआत भी कर दी थी विज्ञापन की शूटिंग के दौरान उनको एक तमिल डायरेक्टर ने देखा और उनकी फिल्म vaanam एक रोल के लिए भूमिका निभाने की पेशकश की।
जैस्मीन भसीन ने 2011 में तमिल फिल्म बालम से अपने फिल्मी कैरियर की भी शुरुआत कर दी थी इसके बाद साउथ की फिल्मों में जैसे करोड़पति, वेटा, लेडीस एंड जेंटलमेन जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया था।
उसके बाद टेलीविजन की दुनिया में उन्होंने जी टीवी के प्रसिद्ध सीरियल टशन-ए-इश्क 2015 में शुरू किया था । इसमें यह मेन लीड कैरेक्टर के रूप में ट्विंकल तनेजा के किरदार से प्रसिद्ध हुई थी । उसके बाद 2017 में कलर्स टीवी के शो दिल से दिल तक में एक गुजराती लड़की टेनी की भूमिका में आई। 2016 में इनको गोल्ड अवार्ड से सीरियल टशन-ए-इश्क के लिए सम्मानित किया गया।
सन 2019 में कलर्स टीवी पर आने वाल रियलिटी शो फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 में एक कंटेस्टेंट के रूप में पार्टिसिपेट किया उसके बाद 2019 में दिल तो हैप्पी है जी सीरियल में भी अभिनय किया था। सन 2019 दिसंबर में उन्होंने कलर्स टीवी के नागिन 4 में नयनतारा की भूमिका को निभाया था उसके बाद कलर्स टीवी के खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया में भी भाग लिया और उसमें सेकंड रनर अप के रूप में चुनी गयी।
अक्टूबर 2020 में कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 14 में एक कंटेस्टेंट के रूप में इन्होंने भाग लिया लेकिन जनवरी 2021 में यह शो से बाहर हो गई थी।
जैस्मिन भसीन का सोशल मीडिया
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं हर बड़ी सेलिब्रिटी सोशल मीडिया के द्वारा अक्सर एक्टिव देखी जाती है और सोशल मीडिया की वजह से बहुत प्रसिद्धि भी आ चुके हैं जैस्मीन भसीन अक्सर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती हैं जैस्मीन भसीन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2 मिलियन से भी ज्यादा के फॉलोअर्स मौजूद है। जैस्मिन अक्सर सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने नए नए फोटोस को अपलोड करती रहती है। हर एक्टिविटी की फोटो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती है।
- इंस्टाग्राम अकाउंट : – @jasminbhasin
- टि्वटर अकाउंट : – @jasminbhasin
- फेसबुक अकाउंट : – नही है
जैस्मिन भसीन के कुछ निजी फैक्ट
- जैस्मिन भसीन को जानवरों से बहुत लगाव है सबसे अधिक उनको कुत्तों से लगाव है उनके घर में एक पाठ डॉगी भी है।
- जैस्मिन को एडवेंचर स्पोर्ट करना बहुत पसंद होता है
- अगर रिपोर्ट की मानें तो जैस्मीन भसीन ने एक्टिंग कि क्लास उन्होंने कहीं से नहीं ली थी।
- जैस्मिन भसीन एक सिख परिवार से है।
- जैस्मिन को डांस के अलावा कुकिंग करने का बहुत शौक है।
Conclusion
आज हमने इस पर लेख के माध्यम से आप सभी को “जैस्मिन भसीन बायोग्राफी इन हिंदी” के बारे में जानकारी प्रदान की है। हमें उम्मीद है कि जो भी जानकारी आप को दी गए आपको जरूर पसंद आई होगी। अगर इसी तरह की जानकारियों से आप जुड़ना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर कंटिन्यू बने रहिए और यह पोस्ट पसंद आई तो कमेंट करके जरूर बताएं।