JEE Kya Hota Hai- JEE Full Form & Exam Pattern.

शिक्षा एक ऐसा माध्यम है, जिससे ने केवल स्वम मे बल्कि अपने आस पास के लोगों मे भी सकारात्मक विचार उत्पन्न किया जा सकता है। एक समय था जब हमारे आसपास शिक्षा का अभाव था व साक्षरता रेट काफी कम था। परंतु जैसे जैसे लोगों के बीच पढ़ाई को लेके जागरूकता बढ़ती गई उसके बाद हर कोई अध्यन क्षेत्र की ओर अग्रसर होता गया। 

ओर आज हमारे पास पढ़ाई को लेके अनेकों विकल्प व शिक्षण संस्थान मोजूद है। जिनकी मदद से हम कोई भी डिग्री आसानी से प्राप्त कर सकते है। आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम ऐसे ही महत्वपूर्ण विषय के बारे मे चर्चा करेंगे जिसे इंजीनियरिंग की नीव माना जाता है। जी हाँ, हम बात करेंगे JEE की, JEE क्या होता है। व इसका पूर्ण नाम क्या है। तो बिना देरी किए शरू करते है। आज की इस पोस्ट को ओर जानेंगे JEE से जुड़ी सभी जानकारी को। 

JEE Kya Hota Hai- JEE Full Form & Exam Pattern.

JEE फुल फॉर्म 

JEE का पूरा नाम जॉइन्ट एन्ट्रन्स इग्ज़ैमनैशन है। जिसे विशेष तौर पर भारत के इंजीनियरिंग कॉलेज मे दाखिला लेने के लिए दिया जाता है। इस एन्ट्रन्स इग्ज़ैम को मुख्यतः दो वर्गों मे बाटा गया है। जो की इस प्रकार से है;

  1. JEE Mains
  2. JEE Advanced

भारत मे हर वर्ष लाखों स्टूडेंट्स 12वी की परीक्षा उत्तीर्ण करते है, व आगे की पढ़ाई करने के लिए इंजीनियरिंग चुनते है। ऐसे मे उनके सामने कॉलेज चयन करने को लेकर अनेकों प्रसन सामने आते है। ऐसे सभी प्रसन को हल करने व स्टूडेंट की योग्यता के अनुसार उसे कॉलेज निर्धारित करने के लिए इस परीक्षा को दिया जाता है। इसके अलावा ऐसे भी का स्टूडेंट है, जिनका सपना आईआईटी मे जाना होता है। ऐसे सभी स्टूडेंट jee का इग्ज़ैम देने के लिए मान्य है। 

यह भी पढिए:  प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना 2022 -किसान पेंशन योजना

JEE इग्ज़ैम पैटर्न 

जैसा की हमने ऊपर वर्णन किया है, कि JEE की परीक्षा कोई भी स्टूडेंट 12वी के बाद दे सकता है। परंतु इसके अलावा अभी भी ऐसे अनेकों स्टूडेंट्स है। जो इसके इग्ज़ैम पैटर्न से परिचित नहीं है। जिन विद्यार्थियों का सपना आईआईटी मे जाना होता है, उनके लिए jee इग्ज़ैम प्रथम सीडी की तरह है। आज भारत मे ऐसे अनेकों प्राइवेट संस्थान मोजूद है। जो JEE इग्ज़ैम की विशेष प्रकार से तयारी करा रहे है। व चाहे कोटा हो या आकाश। परंतु परीक्षा मे बेठने से पहले यह जानना का जरूरी है। कि एन्ट्रन्स इग्ज़ैम का पैटर्न किस प्रकार से होगा। 

पेपर-1 

विषय प्रसनों की संख्या कुल अंक 
फिज़िक्स 30 120 
केमिस्ट्री 30 120 
मैथ्स 30 120 
टोटल 90 360 

पेपर-2 

विषय प्रसनों की संख्या कुल अंक 
ऐप्टिटूड टेस्ट 50 200 
मैथ्स 30 120 
ड्रॉइंग टेस्ट 70 
टोटल 82 390 

JEE का इग्ज़ैम देने के लिए आपको अनेकों टिप्स व टैक्टिक मिल सकते है। परंतु ऐसे इग्ज़ैम देने के लिए सबसे पहले अपनी काबिलियत पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। जैसा की ऊपर चार्ट मे दर्शाया गया है। कि पेपर 1 को तीन विषयों मे वर्गीकर्त किया गया है। ओर हर एक विषय के 30 प्रसन है। तो स्टूडेंट को यह समझना जरूरी है। कि उसे तीनों विषयों की सही प्रकार से तयारी करनी है। कुछ स्टूडेंट ऐसे भी होते है, जिनका मैथ्स काफी स्ट्रॉंग होता है। तो वो सबसे पहले मैथ्स के क्वेशन को सॉल्वे करते है। व अगर किसी क्वेशन मे मुस्किल आती है। तो उसी मे अधिक समय देते है। जबकि सटीक पैटर्न के अनुसार हर एक स्टूडेंट को टाइम मैनिज्मन्ट पैटर्न को फॉलो करना चाहिए। ओर हर एक प्रसन को उसके हिसाब से साल्व कर बाकी के प्रसनों को भी कम्प्लीट करना चाहिए। 

JEE की तयारी कैसे करे? 

 भारत मे इंजीनियरिंग डिग्री को सबसे उत्तम व रेर पाठ्यक्रम मे से एक माना जाता है। ऐसे मे जो स्टूडेंट आईआईटी से इंजीनियरिंग करना चाहता है। उनके सामने JEE इग्ज़ैम को लेकर काफी संशय रहता है, तो ऐसे मे अभियार्थी कैसे तयारी करे व क्या क्या टिप्स फॉलो करे। नीचे कुछ विशेष फ़ैक्टर्स दर्शाये गए है, जिनकी मदद से JEE MaIns व JEE Advanced की तयारी कर सकते है। 

  • सबसे पहले एक पाज़िटिव वातावरण की नीव रखे व इग्ज़ैम क्रैक करने के उद्देश्य से 10+ से ही सिलबस की पकड़ करना आरंभ करे। 
  • स्टूडेंट को अपनी आगे लिमिट के अनुसार दिए जाने वाले हर एक अटेम्प्ट की सटीक जानकारी होनी चाहिए। 
  • राइट सोर्स ऑफ एजुकेशन के अंतर्गत स्टडी मटीरीअल को पढे व मल्टपल बुक्स रीडिंग की आदत से बचे। 
  • बेहतर तयारी के लिए जितना हो सके माक टेस्ट सीरीज व प्रीवीअस पेपर को सॉल्वे करे। 
  • एक निश्चित समय सरिणी तयार करे ओर डाइइट पर विशेष ध्यान रखे। 
  • कम पढे लेकिन बेहतर तरीके से कान्सेप्ट वाइज़ प्रेपरैशन पर ध्यान रखे। 

इसके अलावा स्टूडेंट्स सेल्फ स्टडी भी कर सकते है। जिसके लिए वो चल रहे अनलाइन प्लेटफॉर्म byjus व unacademy से भी मदद ले सकते है। तो आशा करते है, आज की इस जानकारी के माध्यम से आपको JEE के विषय मे पर्याप्त जानकारी हासिल हुई होगी।