जेठालाल का वाट्सएप नंबर चाहिए? Jethalal whatsapp number?

अगर आप जेठालाल की कलाकारी के बड़े फैन हैं और जेठालाल का वाट्सएप नंबर खोज रहे हैं ताकि आप जेठालाल से पर्सनल की बात करना चाहते हैं तो यहाँ हम आपको जेठालाल से संपर्क करने की जानकारी लेकर आए हैं।

जेठालाल का वाट्सएप नंबर

दोस्तों और फिल्मी दुनिया में तो ऐसे तो आपने बहुत बड़े बड़े चेहरे देखे होंगे जिन्होंने आपको खूब हंसाया होगा परन्तु साल 2008 से लगातार एकदम फैमिली, फ्रेंडली कंटेंट के साथ दर्शकों का मनोरंजन टीवी शो तारक “मेहता का उल्टा चश्मा शो” करता है आ रहा है।

 वास्तव में ऐसे शो में काम वाले कलाकारों पर हमें गर्व है होता है अतः आज हम बात करेंगे जेठालाल और दिलीप जोशी की शुरुआती करियर 26 मई के दिन गाँधी जी के ही निवास स्थान porbander में जन्मे दिलीप जोशी बचपन से ही नटखट मिज़ाज के हंसमुख व्यक्ति थे।

स्कूल टाइम से ही वह पहली बार उन्हें एक प्ले करने का मौका दिया मात्र 12 वर्ष की आयु में इस होनहार इंसान की एक्टिंग करने का मौका मिला और एक्टिंग से हुए इस प्यार की बदौलत उन्होंने उसी उम्र से मन ही मन आगे चलकर एक्टिंग को अपना करियर बनाने का ठान लिया।

पढ़ाई से दिलीप कुमार को कोई खास लगाव न था परन्तु शुरुआत में घरवालों का प्रेशर था कि पढ़ाई तो पूरी करनी ही होगी तो उस स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद जब वह कॉलेज में आये तो वह अक्सर कॉलेज से छुट्टी लेकर सीधा एक्टिंग सीखने के लिए चले जाते हैहै।

जिसका परिणाम यह हुआ कि उस साल की परीक्षा में दिलीप फेल हो गए  अब घर वालों ने उनके इंट्रेस्ट को देखते हुए ग्रेजुएशन पूरी करने की वजह अपने passion को ही फॉलो करने के लिए सपोर्ट किया उसके बाद दिलीप जोशी सपनों के शहर मुंबई चले गए।

और अन्य ऐक्टर्स की तरह ही वहाँ अपने टैलेंट की शुरूआत छोटे मोटे टीवी सीरियल और गुजराती फ़िल्म से उन्होंने की परन्तु समय बदलने के साथ उन्होंने बॉलीवुड की blockbuster फ़िल्म जैसे मैंने प्यार किया जैसी फिल्मों में छोटे मोटे रोल मिलने लगे थे।

रन्तु उसके बावजूद भी वह लगातार काम न मिलने के कारण से परेशान थे और जगह जगह ऑडिशन देते रहते थे दिलीप जोशी जी ने कभी हार नहीं मानी उन्होंने टीवी सीरियल को दुनिया में पैर जमाने की सोंची और बहुत सीरियल में काम किया परंतु अब तक उन्हें वह सीरियल नहीं नहीं मिला हुआ था जिसके वह हकदार थे।

Also Read: Realme किस देश की कंपनी है? इस कंपनी का मालिक कौन है?

दिलीप जोशी फ़ोन नंबर, घर का पता, संपर्क तथा ईमेल आईडी

Phone number = +91-925-7910- ***

WhatsApp number =+91-925-7910***

निवास का पता = मुंबई

कार्यालय फ़ोन नंबर  = उपलब्ध नहीं है।

दिलीप जोशी को कितनी सैलरी मिलती है?

आज के वक्त में सबसे अधिक देखे जाने वाले शो में से एक के स्टार होने के नाते दिलीप जोशी को अपने शो के लिए मोटी रकम चार्ज करने का पूरा अधिकार है दिलीप जोशी और जेठालाल को सबसे ज्यादा मुआवजा दिया जाता है और वह अपने हर एपिसोड के लिए करीब 1.5 लाख रुपए चार्ज करते हैं दिलीप जोशी भारतीय टेलीविजन उद्योग के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक है।

निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि जेठालाल का वाट्सएप नम्बर और जेठालाल का फेमस सीरियल “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” और दिलीप जोशी की सैलरी कितनी मिलती है तथा जेठालाल की पूरे जीवन कथा हमने इस पोस्ट में आपको बताया है उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।