जियोफोन का लॉक कैसे तोड़े in Hindi

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि जिओ फ़ोन का पासवर्ड लोग कैसे तोड़े? कभी कभी ऐसा होता है कि हम गलत पासवर्ड लगाकर खुद ही भूल जाते हैं या फिर बच्चों के हाथ में गलती से फ़ोन में पासवर्ड लग जाता है और उन्हें याद नहीं होता हैl

आप सभी जानते हैं कि जियोफोन सबसे सस्ता फ़ोर जी 4G नेटवर्क प्रोवाइड करने वाला फ़ोन होता है इसके सुविधाजनक सेटिंग्स सभी को बहुत ज्यादा पसंद हैl

इसके साथ ही यह गांव के क्षेत्र में रहने वाले बुजुर्ग लोगो को मोबाइल के विषय में अधिक जानकारी नहीं होती है जियोफोन का लॉक कैसे तोड़ें ऐसे लोग भी इसे सरलता से उपयोग कर सकते हैl

इसमे बड़े स्क्रीन वाले स्मार्टफोन जैसे लगभग सभी फीचर्स होने के कारण से यह और भी फेमस हो गया है, परंतु यदि कभी आप इसमें कोई लॉक लगाकर भूल जाते है तो आपके लिए यह बहुत बड़ी समस्या बन जाती हैl

क्योंकि इस lock को खोलने का तरीका सभी लोगों को पता नहीं होता है, इसलिए आज की इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसा ट्रिक बनायेंगे जिससे आपका पैसा और समय दोनों की बचत होगी तो चली जानते हैं जियोफोन का लॉक कैसे तोड़े।

जिओ फ़ोन का लॉक कैसे तोड़े?

जिओ फ़ोन का पासवर्ड कैसे तोड़े?

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता देते हैं कि जियोफोन का पासपोर्ट तोड़ने के लिए आपको अपने मोबाइल को Hard Reset करना होगा।

इससे आपके मोबाइल का लॉक हट जायेगा जहाँ तक हार्ड रीसेट की बात करें तो यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसे पूरा करने के बाद आपका फ़ोन न जैसा हो जाता हैl

हालांकि इससे आपके मोबाइल में शामिल सभी डेटा डिलीट हो जाता है ऐसे में आपको अपने डेटा जैसे फोटोज, वीडियो उसका एस डी कार्ड में बैकअप बना कर रखना चाहिए तो अपने फ़ोन का लॉक हटाने से पहले आपको उसका मॉडल नंबर पता होना चाहिएl

मॉडल नंबर जानने के लिए आपको अपने मोबाइल की बैटरी निकालना है मोबाइल जगह पर आपके मॉडल नंबर लिखा हुआ प्राप्त हो जाएगा मॉडल नंबर -F90m,F61F, F41T, F101k, F120b या F271i हो सकता है इसके अलावा आपके फ़ोन की बैट्री 50% से अधिक चार्ज होना चाहिए।

Also Read: SIM Port कैसे करें? How to port any Sim?

जिओ फ़ोन को रीसेट कैसे करें?

  1. सबसे पहले आपको अपने जियोफोन के बैककवर को रिमूव करना है।
  2. इसके बाद जिओ फ़ोन की बैटरी को निकाल कर दोबारा इस बैटरी को insert करेl
  3. फिर अब आपका मोबाइल पूरी तरह स्विच ऑफ हो जाएगा तो फ़ोन ऑन करने के लिए आपको इस स्टार बटन के साथ पावर मतलब लाल बटन कुछ सेकंड तक दबाए रखना है।
  4. इतना करते ही आपके मोबाइल में रिकवरी मोड ओपन हो जायेगा यहा से आपको अपने जियोफोन का पासवर्ड अनलॉक करने के लिए आपको स्क्रीन पर Wipe Data Factory रीसेट विकल्प मिलेगा तो आपको इस पर क्लिक कर ओके कर देना है।
  5. इसके बाद आपको जो विकल्प आएगा उसको यश कर देना है और लाल बटन दबाते ही ओके हो जाएगा।
  6. इतना करते ही आपका जियोफोन रीसेट हो जाएगा और उसके बाद आपको स्क्रीन पर रिबूट सिस्टम का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर आपको ओके कर देना है।
  7. इतना करते ही आपके जियोफोन का दोबारा से स्विच ऑन हो जाएगा।
  8. अब जियोफोन के हार्ट रीसेट होने के बाद आप देख सकते हैं स्क्रीन पर आपको लैंग्वेज सलेक्ट करने का विकल्प आएगा तो कोई एक लैंग्वेज चुने जिसका आप उपयोग करते हैl
  9. अब आप देख सकते haiआपको कोई भी पासवर्ड नहीं दिखाई देगा।

निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि जियोफोन का पासवर्ड कैसे हटाएँ जियोफोन रीसेट कैसे करें या जियोफोन पासवर्ड कैसे तोड़े उम्मीद है यह आपके पोस्ट पसंद आई होंगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।