Jio phone me Roposo app कैसे चलाए?

अगर आपके पास जियो फोन है तो आप उसमें Roposo app जरूर चलाना चाहते होगें कयोंकि आज के समय में भारत में इस ऐप का उपयोग बहुत ज्यादा हो रहा है जैसा कि सभी लोगों को पता है

भारत देश के सरकार ने चाइना के 59 ऐप्स बैन कर दिये है जिसमें टिक टोक ऐप भी शामिल हैं टिक – टोक ऐप आपने यूज किया होगा तो आपको भी पता होगा कि शोर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप में टिक – टोक से ज्यादा कोई पोपुलर ऐप नहीं था परंतु आज भारत देश के सरकार ने चाइना के ऐप्स बैन कर दिया है इसके बाद भारत के लोग कोई इंडियन ऐप ढूंढ रहे हैं इसके दौरान इंडिया में Roposo app आया है जो लोगों को काफी पंसद आ गया है.

Jio phone me Roposo app कैसे चलाए?

50 मिलियन से भी ज्यादा इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा चुका है और 4.2 की शानदार रेटिंग मिली हुई है इस ऐप को बहुत सारे Likee,tik tok यूजर रोपोसो को डाउनलोड कर चुके हैं इस ऐप में ऐसे कई सारे फीचर है जो टिक टोक में भी नहीं थे जियो फोन कई ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला कीपैड 4G मोबाइल है इसमें स्मार्ट फोन की तरह ही आपको इंटरनेट और वीडियो कोल, You tube जैसे फीचर मिलते हैं.

Roposo app एंडाइड और Apple के IOS ऑपरेटिंग सिस्टम के आधार पर स्मार्ट फोन के लिए बनाया गया है इस प्रकार आप इस ऐप को इंटरनेट से डाउनलोड करके उसे अपने कीपैड जियो फोन में चलाए तो ये नहीं चलेगा कयोंकि एडाइट ऐप को जियो फोन सपोर्ट नहीं करता है आपको इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वीडियो देखने को मिलती है कि जियो फोन में रोपोसो ऐप चलाया जा सकता है पर ऐसे वीडियो देखकर कुछ नहीं हो सकता है सिर्फ आपका समय खराब होता है कयोंकि हकीकत ये है कि जियो फोन में रोपोसो ऐप नहीं चलाया जा सकता है.

अगर आपको शोर्ट वीडियो देखना अच्छा लगता है तो इंटरनेट में आपको कई  वेबसाइट मिल जाएगी जहाँ शोर्ट वीडियो आपको देखने को मिल जाती है जियो के फोन में You Tube  होता है जिसमें बहुत आसानी से शोर्ट वीडियो देखा जा सकता है.

Jio phone मे Roposo App कैसे डाउनलोड करें?

आज के समय में जब भी कोई ऐप जियो फोन के लिए बनाया जाता है तो वह आपको जियो फोन के ऐप स्टोर में आ जाता है जैसे पहले जियो मोबाइल में व्हाट्सएप नहीं था पंरतु बाद में इस ऐप को अपडेट के साथ इसे जियो कीपैड मोबाइल में भी रिलीज कर दिया गया था इसके बहुत कम चांस है कि जियो फोन में Roposo app बनाया जाए क्योंकि आप सभी लोगों को पता है कि वीडियो बनाने के लिए काफी अच्छे कैमरे की जरूरत पड़ती है जो कि जियो फोन में नहीं है

  1. रोपोसो ऐप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले इनकी बेवसाइट Roposo. Com पर किलक करे
  2. इसके होमपेज पर आपको इसके फीचर बाताऐ जातें हैं साथ ही डाउनलोड करने का लिंक भी मिल जाता है
  3. यह गूगल प्ले स्टोर का लिंक है जिस पर किलक करते ही आप प्ले स्टोर में पहुँच जायेंगे
  4. जियो फोन में ये लिंक काम नहीं करेगा इसके लिए आपके पास एडांइड मोबाइल होना चाहिए
  5. जियो मोबाइल में Roposo Apk फाइल को डाउनलोड करने के लिए थर्ड पार्टी वेबसाइट apkpure. Com पर जाए

इससे यह पता चल चुका है कि रोपोसो ऐप जियो फोन के लिए नहीं है भविष्य में शायद ही बनाया जाए ऐसे में आप शोर्ट वीडियो देखने के शौकीन है तो आपको स्मार्ट फोन लेना ही होगा अगर आपके पास इसके लिए पैसा नहीं है तो आप अपने जियो फोन से पैसा कमा कर स्मार्ट फोन ले सकते हैं.