एक समय था जब लोग मनोरंजन के लिए सिनेमा हॉल व बड़ी बड़ी स्क्रीन पर अपने पसंदीदा प्रोग्राम देखा करते हैं। थिएटर की लंबी कतारों में न केवल समय व्यर्थ होता था। बल्कि बेहतर क्वालिटी का मिलना भी मुश्किल था। आज के इस डिजिटल युग मे इंटरनेट की उदय से सब कुछ पूर्णरूप से बदल गया हैं। जिसके चलते आज हमारे पास अनेको संसाधन मौजूद हैं।

जी हाँ, आज हमारे पास न केवल TV व स्मार्टफोन ही नही, बल्कि ऐसी वेबसाइट हैं। जो लगातार सभी भाषाओं की मूवीज को उपलब्ध कराती हैं। यही नही बल्कि इन वेबसाइट पर सभी मूवीज का कलेक्शन बिल्कुल मुफ्त में मुहैया कराया जाता हैं। आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको ऐसी ही एक वेबसाइट के बारे में जानकारी देंगे जिसका नाम KatmovieHD हैं। तो चलिए शरू करते हैं। आज की इस पोस्ट को जिसमे मूवीज से जुड़ी सभी जानकारी आपको दी जाएगी।
KatmovieHD क्या हैं?
KatmovieHD एक लोकप्रिय वेबसाइट में से एक हैं, जहाँ हॉलीवुड व बॉलीवुड मूवीज का एक संग्रह उपलब्ध हैं। आज के समय एक जहाँ अवेंजर्स जैसी मूवीज रिलीस हो रही हैं। उन्हें देखते हुए हॉलीवुड मूवीज की अत्यधिक डिमांड हैं। यही कारण हैं, यूज़र्स लगातार हॉलीवुड मूवीज को डाउनलोड करने के लिए नए नए प्लेटफार्म की खोज में लगे रहते हैं। हालांकि, हॉलीवुड व बॉलीवुड मूवीज को देखने के लिए अन्य प्लेटफार्म भी मौजूद हैं। जिनमे Me Player, Amazon Prime, Netflix आदि आते हैं। परंतु पेड सब्सक्रिप्शन से बचने के लिए व पैसों की बचत के लिए कुछ लोग इनकी तरफ रुख नही करते। यही कारण हैं, कि KatmovieHD जैसी पायरेटेड वेबसाइट दिन प्रितिदिन अपनी रेटिंग्स को बढ़ाती जा रही हैं।
यह भी पढिए: Swiggy delivery boy job? swiggy डिलीवरी बॉय जॉब?
इसके अलावा अगर बॉलीवुड मूवीज की बात की जाए तो भारत मे बड़ी मात्रा में बॉलीवुड मूवी लवर हैं। जो लगातर रेलीसिंग से लेकर मूवी को प्राप्त करने में लग जाते हैं। ऐसी में इन पायरेटेड वेबसाइट की मदद से कोई भी मूवी को डाउनलोड करना सबसे सरल माध्यम माना जाता हैं। इसके अलावा इस वेबसाइट पर अन्य रीजनल भाषाओ की मूवीज भी उपलब्ध हैं। तो अगर आप उस वेबसाइट से हिंदी में फिल्में डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।
लेकिन यहां एक शर्त है कि मूवी वेबसाइट सबसे ज्यादा हॉलीवुड फिल्में अपलोड करती है। तो अगर आप उस वेबसाइट से बॉलीवुड फिल्में डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको उन फिल्मों को उनकी वेबसाइट पर सर्च करना होगा। बॉलीवुड की कई फिल्में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं। अगर आपको बॉलीवुड फिल्में नहीं मिल रही हैं तो आप उन्हें रिक्वेस्ट भी भेज सकते हैं। वे 24 घंटे के भीतर आपके लिए वही बॉलीवुड फिल्में अपलोड करेंगे।
क्या KatmovieHd illegal वेबसाइट हैं?
जैसा कि हमने ऊपर वर्णन किया हैं, कि KatmovieHD एक पायरेटेड वेबसाइट के अंर्तगत आती हैं। जो कि सरकार द्वारा पूर्णरूप से गेर कानूनी हैं। ऐसे में इस वेबसाइट के माध्यम से कुछ भी सामग्री डाउनलोड करना कानूनी जुर्म हैं। परंतु यूज़र्स की बढ़ती संख्या को देखते हुए इनके देवेलोपेर्स ने ऐसी वेबसाइट को विभिन्न डोमेन में विभाजित कर दिया हैं। साथ ही KatmovieHD एक अकेली वेबसाइट इंटरनेट पर उपलब्ध नही हैं। इसके साथ साथ अन्य काफी वेबसाइट पायरेसी की सूची में आती हैं। जिनके नाम नीचे दिए गए हैं।
- FilmyZilla
- JioRockerers
- TamilRockers
- 9xMovies
- Bolly4u
- Kitty movies
- Download hun
यह कुछ विकल्प हैं, जो समान सामग्री मुहैया कराती हैं। हालांकि, सरकार द्वारा इन सभी वेबसाइट के प्रयोग पर बेन लगा दिया गया हैं। परंतु कुछ अन्य तरीकों के कारण से यह वेबसाइट अभी भी प्रयोग में लायी जा रही हैं।
पायरेसी से फ़िल्म जगत पर क्या असर पड़ा हैं?
पायरेसी के इस बढ़ते प्रचलन से न केवल फिल्म जगत पर बल्कि अन्य बड़े OTT प्लेटफार्म जैसे Mx Player, Amazon Prime व Netflix को भारी मात्रा में प्रत्येक वर्ष बिलियन का नुकसान होता हैं।
मूवी पायरेसी के कारण सरकार फिल्म निर्माताओं से कम टैक्स भी वसूल कर सकती है। और फिल्म निर्माताओं को बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के कलेक्शन में काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है। अगर कोई फिल्म फ्लॉप हो जाती है तो उस मूवी को मूवी पाइरेसी के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ता है। क्योंकि फिल्म रिलीज होने के तीन से चार घंटे के अंदर ही लीक हो जाती है.
हालांकि, अभी भी बहुत से यूजर वेध चैनल को ही प्राथमिकता देते हैं। जिससे कहि न कही पायरेसी के प्रीति जागरूकता बधाई जाई। आशा करते हैं, आज की इस पोस्ट ले माध्यम से आपको KatmovieHD के विषय मे सटीक जानकारी मिली होगी। अगर आप भी मूवी लवर हैं और मूवी डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इन वेबसाइट के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं।