खून खराब होने के लक्षण Khoon kharab hone ke lakshan kya hai?

आज हम आपको बताएंगें की खून खराब होने के लक्षण और कैसे खून खराब होता है. आज इस पोस्ट में आपको सभी जानकारी मिल जाएगी जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं हमारे शरीर में खून का अहम योगदान है हमारे शरीर में खून का सही संचालन होता रहता है तो हमारा शरीर स्वास्थ्य रहता है अगर हमारे शरीर का खून खराब होने लगता है तो इससे हमारे शरीर में कई तरह का बदलाव दिखाई देता है.

हमारे शरीर में बीमारी भी लग सकती है खून को किताब की भाषा में रकत कहा जाता है खून मनुष्य के शरीर के हर अंग में पोषक तत्व पहुंचाने का कार्य करता है इससे शरीर का प्रत्येक अंग खून से मिले पोषक तत्व की वजह से ही सही तरीके से कार्य करता है परन्तु खून में किसी तरह का अपशिष्ट पदार्थ मिल जाये तो इससे खून खराब हो जाता है इसी कारण मनुष्य बीमार पड़ जाता है.

खून खराब होने के लक्षण

खून खराब होने के लक्षण और कारण

आज के समय की जीवनशैली में खाने पीने की चीजों में काफी बदलाव आया है मनुष्य अपने स्वाद को देखते हुए गलत चीजों को खाने पीने का शौकीन होते जा रहे हैं हालांकि आज का युवा वर्ग खान पान को लेकर काफी जागरुक भी है लोग अपनी अच्छी सहेत बनाने के लिए जिम जाने से लेकर अच्छी डाईट को अपना रहे हैं जैसा कि हमने आपको पहले बताया है कि हमारे शरीर में रक्त का शुद्ध होना बहुत जरूरी है लेकिन हमारी कुछ गलतियों की वजह से हमारे शरीर के रकत में खराबी आ जाती है

आप डॉक्टर की सलाह से अपने शरीर के रकत को शुद्ध भी कर सकते हैं आपका खून खराब है या नहीं नीचे हम जो खून खराब होने के लक्षण बता रहे हैं इससे आपको पता चल जाएगा.

खून खराब होने के कारण

आपके खान पान से आपके रकत की शुद्धता पर काफी असर पड़ता है यदि आप अपने खाने में ज्यादातर तला भुना हुआ, वासा आहार, ज़ंक आहार खाते हैं तो आपके रकत को अशुद्ध होने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाता है खून में खराबी होने का कारण होता है खून में विषैले पदार्थों का मिल जाना, खून में ये विषैले पदार्थ आपकी खराब खान पान से मिलते हैं जो निम्नलिखित इस प्रकार है –

  1. जंक फूड का आहार करना
  2. तला भुना हुआ भोजन का आहार करना
  3. रात का बचा हुआ भोजन यानी बासी भोजन करना
  4. रात को देर तक जगना और सुबह देर तक सोना
  5. लिवर का सही से काम नहीं करना
  6. मोटापा का होना
  7. जरूरत से कम पानी पिना
  8. अधिक चिंता करना
  9. हारमोंस में बदलाव का होना
  10. सहेत के प्रति जागरूक न होना

खून खराब के लक्षण

हमारे शरीर का खून कैसे खराब होता है ये तो आप जान गए होंगे अब हम आपको इसके लक्षण बताने वाले है जब हमारे शरीर का खून खराब होने लगता है तब हमारे शरीर में कुछ लक्षण दिखने लगते हैं अगर आप इन लक्षणों को पहचान कर सही समय पर अपना खून जाच करवा लेते हैं तो इसके इलाज में काफी आसानी होगी खून में खराबी के लक्षण निम्नलिखित हैं-

  1. इसका आपके त्वचा पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है आपके त्वचा पर दाने आने लगता है
  2. चेहरे पर फुंसिया और मुहांसे लाने लगता है
  3. त्वचा पर खुजली और जलन का होना
  4. पीलिया के लक्षण का होना
  5. चेहरे पर झुर्रियों का होना
  6. सिर दर्द होना
  7. एलर्जी जैसी समस्या का होना
  8. चिडचिडापन का होना
  9. शरीर में हर समय थकान का होना

तो अब आपको पता चल गया है कि खून खराब होने के लक्षण और कारण हमने आपको बताया कि खून किन कारणों से खराब होता है अगर खून में शुद्धता नहीं होती है तो खून खराब हो जाता है इसके लक्षण क्या- क्या होते हैं यदि इनमें से आपको कोई सा भी लक्षण दिखे तो आप तुरंत डॉक्टर से सलाह लेकर इसका उपचार शुरू कर दे कयोंकि खराब खून बड़ी बीमारी को जन्म दे सकता है इसलिए जल्द से जल्द अपना इलाज करवा लेना चाहिए.