Konsa Mobile Best Hai- 2021 Ke New Mobiles.

अगर आप भी न्यू फोन लेना के लिए प्लान कर रहे हैं, परंतु कौन सा फोन आपके लिए उचित रहेगा इसको लेकर असमंजहस मे हैं। तो आज की इस पोस्ट के माध्यम से आपको हम बताएंगे की कौन सा फोन बेहतर होगा। एक समय था, जब दूरभास संचार के साधन के लिए छिटठिया अवम डाक विभाग से संदेश पहुचाया जाता था। परंतु फोन के इस डिजिटल आविष्कार ने सब कुछ पूर्णरूप से बदल दिया हैं। अगर आप भी नए सेलफोन खरीदने के लिए सोच रहे हैं। तो आपके लिए 2021 के नवीन लिस्ट नीचे दी गई हैं, जिसकी मदद से एप एक बेहतर फोन चुन सकते हैं। 

Konsa Mobile Best Hai- 2021 Ke New Mobiles.

2021 के न्यू फोन की लिस्ट इस प्रकार से हैं?

  1. Xiomi Mi
  2. Oppo
  3. Vivo
  4. Samsung
  5. 1+
  6. Realme 
  7. HTC

हालांकि, इनके अलावा अन्य बहुत से बड़ी कॉम्पनिया अपने सेलफोन को मार्केट मे उतार रहे हैं। परंतु वर्तमान मे ग्राहकों की डिमैन्ड को ध्यान मे रखते हुए ऊपर दी गई ब्रांड के फोन सबसे अधिक प्रचलन मे हैं। प्रत्येक फोन की अपनी एक विशेष रेंज हैं, जिसके चलते फोन की अलग अलग वराइइटी हैं। किसी भी एक विशेष फोन को खरीदने के लिए सबसे यह जानना बहुत ही जरूरी हैं.कि आप कइस ब्रांड के फोन को खरीदना पसंद करते हैं। 

यह भी पढिए: GDP ka Full form, GDP की शुरुआत कैसे और कब हुई

एक बेहतर स्मार्टफोन आपको कई वर्षों तक चलना चाहिए इसके लिए, एक बेहतर  कैमरा, एक अच्छी स्क्रीन, लंबी बैटरी लाइफ, और सभी काम, सोशल नेटवर्किंग और गेमिंग को एक दिन में पैक करने के लिए पर्याप्त तेज़ होना चाहिए। आखिरकार, अपग्रेड चक्र धीमा हो रहा है: लोग अपने फोन को अधिक समय तक पकड़े हुए हैं, इसलिए वे ऐसी सुविधाओं की तलाश कर रहे हैं जो कुछ वर्षों तक चले। मानो या न मानो, अधिकांश शीर्ष फोन इन दिनों अपने उपयोगकर्ता अनुभव और सुविधाओं के मामले में सुंदर गर्दन और गर्दन हैं – इसलिए सबसे अच्छा चुनना अक्सर डिग्री या वरीयताओं का मामला होता है।

Xiaomi व Oppo के फोन मे क्या अंतर है?

Mi ओर oppo दोनों ही चीनी कंपनी हैं, जो कि बड़े स्तर पर फोन का निर्यात कर रही हैं। अब तक के सर्वाधिक फ़ोन यूजर की बात करे तो Mi सबसे ज्यादा बिक्री वाला फ़ोन हैं जो कि अन्य बड़े फोन के मुकाबले सभी फीचर देता हैं। Mi का सबसे बड़ा फायदा यह हैं कि इस फ़ोन की शरुआत मात्र 5000₹ से हैं, जिसके अंतर्गत कोई भी यूजर केवल 5000₹ में एंड्राइड फ़ोन खरीद सकता हैं। यह नही अब तक सबसे बेहतर फ़ोन लांचर जैसे सभी ऍप्लिकेशन्स इसमें मौजूद हैं। वही दूसरी ओर oppo एक कैमरा फ़ोन हैं। जो की विशेष तौर पर कैमरा के लिए खरीदा जाता हैं। जिसमे 40 से लेकर 60 मेगापिक्सेल तक का कैमरा होता हैं। हालांकि, एंड्राइड फ़ोन में अब तक के सबसे बेहतर कैमरा फ़ोन में से एक हैं। 

इसके अलावा अगर आप 15000 रुपये तक का बेहतर फोन खरीदना चाहते है, तो इसके लिए आपके पास अनेकों विकल्प है। नीचे कुछ एंड्रॉयड फोन के नाम दिए गए है, जिनका मूल्य मात्र 15000 के आस पास है। 

  1. REDMI NOTE 10
  2. REALME NARZO 10
  3. SAMSUNG GALAXY M21
  4. REDMI 10 PRIME
  5. POCO X3
  6. MOTO G40 FUSION
  7. REALME 8I
  8. SAMSUNG GALAXY M32

स्मार्टफोन की दुनिया ने सब कुछ इतना सरल कर दिया हैं। जिसके चलते बिजली के बिल से लेकर गैस बुकिंग तक सब कुछ फ़ोन से किया जा सकता हैं। यही नही इसके अलावा आप कोई भी ऑनलाइन क्लास ले सकते हैं। Vedantu, Unacademy जैसी प्रमुख ऑनलाइन शिक्षा संस्थान के सब्सक्रिप्शन हेतु किसी भी स्थान से पढ़ाई करने बहुत आसान हो चुका हैं।

काफी बार ग्राहक के समक्ष किसी एक फ़ोन को चयनित करना मुश्किल होता हैं। वर्तमान समय मे दिनप्रीतिदिन नए नए फ़ोन लांच किए जा रहे हैं। परंतु जो कंपनी पिछले कई दशकों से फोन का निर्यात ओर रही हैं।

हम में से अधिकांश लोग अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल हर दिन इंटरनेट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सर्फ करने, ईमेल चेक करने, कैलेंडर प्रबंधित करने, संगीत सुनने, गेम खेलने, वीडियो देखने, तस्वीरें लेने, समाचार पढ़ने, टेक्स्ट मैसेज लिखने और हर समय और फिर हम उनका उपयोग उनके मूल उद्देश्य के लिए, फ़ोन कॉल करने के लिए करते हैं। अब ये सभी गतिविधियाँ एक ही उपकरण का उपयोग करके की जा सकती हैं

आशा करते हैं, आज की इस पोस्ट के माध्यम से आपको कौनसा फोन सबसे बेस्ट हैं इसके विषय मे पर्याप्त जानकारी मिली होगी। अगर आप एक एंड्राइड यूजर हैं और अपने पुराने फ़ोन को अपग्रेड करना चाहते हैं। तो आपके पास काफी विकल्प हैं जिनकी मदद से आप पुराने फ़ोन को नए स्मार्ट फोन में तब्दील कर सकते हैं। बैटरी बैकअप, कैमरा व स्टोरेज कप ध्यान में रखते हुए विभिन फ़ोन उपलब्ध हैं। हर एक फ़ोन के अपने निजी फीचर हैं जिनकी मदद से एक बेहतर फ़ोन का चुनाव किया जा सकता हैं।