Kotak Mahindra Bank का Balance कैसे चेक करें?

आज के इस आर्टिकल में हम आपको Kotak Mahindra Bank का Balance कैसे चेक करते है इसके विषय में बताएंगे वर्तमान के समय में विश्व भर में किसी के पास अधिक समय नहीं है सभी लोग अपने कार्य जल्दी करने का प्रयास करते हैं आज के वक्त में आप घर बैठे बैठे अपने kotak Mahindra बैंक का अकाउंट बैलेंस सरलता से चेक कर सकते हैं जहाँ तक पहले बैंक बैलेंस चेक करने के लिए हमें अपने बैंक में जाना ही पड़ता था।

इसी परेशानी को नज़र में रखकर इस समस्या को दूर करने के लिए और लोगो का कीमती वक्त बचाने के लिए कोटक महिन्द्रा बैंक में घर बैठे बैठे बैंक वाले चेक करने की सेवा प्रदान करती है बैंक बैलेंस चेक करने के लिए तरीके जानने के लिए से पहले kotak Mahindra Bank बैंक के बीच में अच्छे से जान लें।

Kotak Mahindra Bank का Balance कैसे चेक करें?

Kotak Mahindra Bank की कुछ जरूरी बातें

  1. Kotak Mahindra Bank की स्थापना के 1924 में मंगलूरु कर्नाटक में हुई थी।
  2. Kotak Mahindra Bank देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंको में से एक है।
  3. Kotak Mahindra Bank का मुख्यालय में मंगलूरु शहर में है।
  4. Kotak Mahindra Bank कि देश में करीब 862 साखा है।

Missed call सहायता से बैलेंस कैसे जानें?

दोस्तों हम आपको एक बात बता रहे हैं वह यह है कि यदि आप missed कॉल के माध्यम से अपना बैंक बैलेंस जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने नंबर अपने अकाउंट से लिंक कराना पड़ेगा यदि किसी वजह से आपका नंबर बैंक में रजिस्टर्ड नहीं है।

तो आज ही आप बैंक चाहे और अपना नंबर रजिस्टर करवा ले कोटक Mahindra Bank बैंक अपने सभी कस्टमर को कॉल के द्वारा बनाए जाने की पूरी सेवा उपलब्ध कराता है Kotak Mahindra Bank के टोल फ्री नंबर पर आप कॉल करके बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Call Now – 18002740110

जैसे ही आप इस नंबर पर कॉल करेंगे आपका कॉल एक रिंग बजने के पश्चात ऑटोमेटिकली ही कट जाएगा और कुछ मिनट पश्चात बैंक की ओर से आपको एक मैसेज रिसीव होगा जिससे आपके बैलेंस की पूरी जानकारी होगी।

Also Read: दिल्ली के यह टॉप बिज़नेस आइडियास Best Business idea in Delhi

मैसेज (Message) की सहायता से Kotak Mahindra Bank बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें?

Kotak Mahindra Bank मे यदि आपका खाता है तो आप एस एम एस के माध्यम से अपना अकाउंट का बैलेंस सरलता से चेक कर सकते हैं बैलेंस को जानने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 99710567667 पर SMS करके और अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं mgs करने के लिए आप इस प्रकार के टाइप करेंBAL” लिखकर 99171056767 टोल फ्री नंबर पर एसएमएस करें।

ATM machine से Kotak Mahindra Bank  बैलेंस कैसे चेक करें?

आपके शहर में Kotak Mahindra Bank बैंक का अधिक एटीएम ना हो लेकिन आप चाहें तो एक ही मशीन की सहायता से भी अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं-

  • यदि आप एटीएम मशीन से बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आप अपने पास के एटीएम मशीन में जाकर कर सकते हैं।
  • अपने एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में डालकर चार डिजिट का अपना कोड डालें।
  • पिन भरने के पश्चात अकाउंट बैलेंस पर क्लिक करें।
  • आपको आपके अकाउंट बैलेंस show हो जाएगा।

निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि Kotak Mahindra Bank का बैलेंस घर बैठे कैसे चेक करें उम्मीद हैं हमारे इस पोस्ट से आपने आज कुछ नया अवश्य ही सीखा होगा जैसे Kotak Mahindra Bank बैंक का बैलेंस मिस कॉल के माध्यम से घर बैठे कैसे चेक कर सकते हैं? और भी बहुत से तरीके आप ने सीखे होंगे उम्मीद है पोस्ट आपको पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।