Like app क्या है और कैसे उपयोग करें?

दोस्तों आज के वक्त मे आप सभी लोग Like app से परिचित होंगे क्योंकि जब आप यूट्यूब पर वीडियो देखते है तो बहुत बार आपने लाइक एप्प की एड्स Ads को देखा होगा या फिर इंटरनेट पर अपने कही न कही लाइक ऐप को जरूर से ही देखे होंगेl

Like aap क्या है इसे कैसे उपयोग किया जाता है और इसका उपयोग किया जाता है यदि आपके मन में यह सभी प्रश्न आ रहे और इसका उपयोग कैसे करें तो हमारी यह पोस्ट आपके लिए ही है तो इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़ें।

Like app क्या है और कैसे उपयोग करें?

Like app क्या है?

सबसे पहले हम जान लेते हैं की लाइव अप क्या है यह एक शॉट वीडियो क्रिएटिंग एप होता है या फिर इसे आप मैजिक ऐप भी कह सकते हैं, क्योंकि इस ऐप की मदद से आप अमेजिंग मैजिक वीडियो amazing magic video बना सकते है बहुत सारे हॉलीवुड एक्टर का यह फेवरेट एप्प है Shahid kapoor,  disha  patani, सोनाक्षी सिन्हा, अर्जुन कपूर इत्यादि।

लाइक आप में बहुत सारे ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो इस ऐप को मजेदार बनाते हैं इस एप से आप मैजिक वीडियो बनाने के साथ ही साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस के Dialogues, song, video, acting, 3d animation और कई सारी वीडियो बना सकते है और साथ ही साथ वीडियो को लाइक app पर अपलोड करने के साथ सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप आदि पर शेयर भी कर सकते हैं।

Also Read: How to connect Smartphone to TV in Hindi?

Like app कैसे डाउनलोड करें?

लाइक एप्प कैसे डाउनलोड करें वैसे तो आप इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर एप्पल एप् स्टोन से-

  •  सबसे पहले अपने एंड्रायड फ़ोन पर प्ले स्टोर को ओपन करना है इसमें टाइप करे लाइक एप डाउनलोड।
  • इसके बाद आपके सामने लाइक एप्प दिख जायेगा।
  • फिर आप इस पर क्लिक करके इंस्टॉल कर सकते हैं।
  •  एक बार इंस्टॉल हो जाएं तब आप इसे ओपन कर उपयोग कर सकते है।

Like app मे अकाउंट कैसे बनाएं?

अगर आप भी लाइक एप में अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं तो हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो जरूर करें-

  1. लाइक app डाउनलोड करने के पहचान जब आप इसे ओपन करेंगे तो आपको सबसे पहले लैंग्वेज करने का विकल्प दिखाई देगा यहाँ पर आपको अपने भाषा को चुनना है वही इसके बाद उसे कन्फर्म कर देना है।
  2. इसके बाद आपसे आपका फ़ोन नंबर मांगा जाता है यहाँ पर आपको अपनी 10 डिजिट का फ़ोन नंबर डायल करना है वही आपको Sign up/Log in with phone वाला विकल्प पर आपको क्लिक कर देना है।
  3. अब आपके entered mobile नंबर पर एक ओटीपी कोड आएगा जिसे आपको वेरिफिकेशन बॉक्स में डालना है और फिर इसके बाद कन्फर्म पर क्लिक करना है।
  4.  इसके बाद आपका एक अकाउंट क्रिएट सक्सेसफुल का मैसेज सामने दिखाई देगा।
  5.  अब आपका अकाउंट बन चुका है आप लाइक app का उपयोग सरलता से कर सकते हैं।

Like Application कैसे काम करता है?

जैसा कि आप सभी लोगो को पता होगा कि Like app एक बहुत ही ज्यादा पॉपुलर एप्प है like को आप एड्स के रूप में यूट्यूब पर और इंटरनेट पर कहीं न कहीं आपने जरूर ही देखा होगा लाइक कॉमेडी वीडिओ के मामले में पूरा पॉपुलर है आपने देखा होगा कि लाइक आप यू ट्यूब पर जो ऐड आती है उस पर अधिक कॉमेडी वीडिओ ही रहता हैl

निष्कर्ष = आज की इस पोस्ट में हमने आपको बताया है की Like app का उपयोग कैसे किया जाता है और Like app क्या है तथा लाइक एप्प में संबंधित सभी जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल मे बताया है यदि आपके मन से और किसी प्रकार का प्रश्न है तो हमे जरूर बताए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।।