LinkedIn क्या है? पूरी जानकारी

दोस्तों सोशल मीडिया में कहीं न कहीं आपने LinkedIn का नाम तो अवश्य ही सुना होगा इस बढ़ती टेक्नोलॉजी के वक्त मे LinkedIn, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे -सोशल मीडिया एप्लीकेशन की तरह बहुत ही फेमस होता है।

और इसका इस्तेमाल अधिकतर लोग प्रोफेशनल जॉब ढूँढने के लिए करते हैं तो दोस्तों आज हम आपको स्पष्ट रूप से बताएंगे LinkedIn क्या है? और इसकी पूरी जानकारी यह सभी चीजें जानने के लिए हमारे इस पोस्ट को शुरू से लास्ट तक जरूर पढ़ें।

LinkedIn क्या है? पूरी जानकारी

LinkedInक्या है? (What is LinkedIn app)

दोस्तो LinkedIn एक social media प्लेटफॉर्म होता है इसके माध्यम से आप अपनी प्रोफ़ाइलल युक्त बेहतरीन जॉब पा सकते हैं यदि एक स्टूडेंट हैं या जॉब seeker है या फिर कोई एक professional है या small business owner है आप सभी के लिए LinkedIn के पास career opportunity और scope है दोस्तों यह हमने बताया LinkedIn क्या है? चलिए हम बात कर रहे हैं LinkedIn app के विषय में –

LinkedIn social media app के बारे में

 आप LinkedInका अनुमान इस बात से लगा सकते हैं कि 90 मिलियन सीनियर लेवल   influencer और 63 million  decision markers इस network का उपयोग करते हैं मतलब इस नेटवर्क पर प्रोफाइल बनाकर आप बड़ी से बड़ी कंपनी की high position पर बैठे मैंने से डायरेक्ट कनेक्ट हो सकते हैं उनसे सीख सकते हैं और यदि आपका प्रोफाइल impassive है।

तो बिना मांगे भी जॉब ऑफर पा सकते हैं स्मॉल बिज़नेस मिलेगा connection बनेंगे और अपने बिज़नेस को expand करना आपके लिए बहुत ही सरल होता चला जाएगा यदि फिर भी आपके मन में LinkedIn को लेकर प्रश्न हैं तो आप यह जान लीजिए की 51 percent companies ऐसी है जिसे B2c मतलब बिज़नेस टु कस्टमर के माध्यम से मिलते हैं।

और 93 percent B2B मतलब बिज़नेस टु बिज़नेस मार्केट्स LinkedIn को lead generation के लिए most effective site मानते हैं ऐसा इसलिए  LinkedIn ताकि फेस बुक,  ट्विटर,  ब्लॉगिंग के comparison मे अधिक lead generation करता है और LinkedIn के so percent members मानते हैं कि वह ऐसी कंपनी के प्रोडक्ट्स खरीदना पसंद करते हैं।

जो  LinkedIn पर उनके साथ जुड़ी हों इन फ़ैक्स को जानने के पश्चात् तो आपको  LinkedInकी power और इससे करियर में मिलने वाले बेनिफिटस का पता चल ही गया होगा अब LinkedIn की अपने desktop पर mobile app पर access कर सकते हैं।

और मोबाइल वेब एक्सपीरियंस और LinkedIn lite Android app पर भी इसे use कर सकते हैं LinkedIn का use आप offline events organise करने में एक ग्रुप को ज्वॉइन करने के आर्टिकल लिखने फोटोज एंड वीडियो पोस्ट करने जैसे activities मैं भी कर सकते हैं।

LinkedIn मे resume कैसे अपलोड करें?

LinkedIn resume हमारे द्वारा नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपलोड कर सकते हैं –

  1. LinkedIn मे अपना रिज्यूम अपलोड करने के लिए LinkedIn वेब्साइट ओपन करके इसमें अपना अकाउंट लॉग इन करे। 
  2. अब आपको ऊपर “ Me” विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें अब इसमें आपको “ View profile ”का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  3. Profile में जाने के पश्चात आपको “ Add profile section ” के विकल्प पर क्लिक करना है ।
  4. इसके पश्चात् आपको इसमें “ Featured”  का ऑप्शन दिखेगा उसपर टैप करें Featured के ऑप्शन में आपको मीडिया का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें।
  5. अब आप यहाँ से अपना resume सेलेक्ट करें अब इसमें resume का टाइटल और description डालकर सेव के ऑप्शन पर क्लिक करें अब आप देखेंगे कि आपका रिज्यूम आपकी प्रोफ़ाइल में अपलोड हो चूका है।

निष्कर्ष =  आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि LinkedIn क्या है?  और LinkedIn social media app के बारे में उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी तो इससे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें ।