LLB में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

आज हम जानेगे LLB में कितने सब्जेक्ट होते है LLB एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है जो की 3 साल का होता है एल बी वह लोग पढ़ते हैं जिनको अपना भविष्य वकालत में बनाना होता है LLB करके कोई भी विद्यार्थी एक अच्छा वकील बन सकता है।

और कैसे लड़ने में, वकालत करने में आदि में अपना फ्यूचर बना सकता है LLB मैं छह सेमेस्टर होते हैं जो कि 3 साल में पूरे हो जाते हैं एलएलबी 5 साल का भी होता है यदि आप बारहवीं पास करने के बाद LLB करते है।

तो आपको यह कोर्स आप के लिए 5 साल का होता है यदि आप 3 साल का यह कोर्स करना चाहते हैं तो आपको अंदर ग्रैजुएट होना पड़ेगा एलएलबी एक बहुत अच्छा कोर्स होता है जोकि वकील बनने में काफी सहायता करता है वह साथ ही हमें अपने भविष्य बनाने के लिए भी उपयोग होता है।

LLB करने की एलिजिबिलिटी क्या होती है?

  1. कोई भी 12 वीं पास छात्र जो अपना फ्यूचर वकालत में बनाना चाहते हैं वह LLB कर सकता है।
  2. एलएलबी करने के लिए हमें कोई ज्यादा नॉलेज नहीं चाहिए सिर्फ हमे 12 भी क्लास की नौलेज होनी चाहिये।
  3. एलएलबी करने के लिए कम से कम बारहवीं पास मे 50% नंबर होने चाहिए।
  4. यदि आप अंडरग्रेजुएट करने के बाद LLB करते हैं तो आपको अंडरग्रेजुएट कोर्स में भी 50% नंबर होना चाहिए।

Also Read: BCA क्या है? BCA Full Form, BCA kya hai in hindi?

LLB में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

  1. क्रिमिनल लॉ = क्रिमिनल लॉ या कोर्स बहुत ही अधिक प्रचलित और प्रसिद्ध कोर्स होता है जो भी छात्र एलएलबी की पढ़ाई कर रहे हैं या फिर करना चाहते हैं उन सभी विद्यार्थियों को क्रिमिनल लो कोर्स की पढ़ाई करना बहुत ही जरूरी होता है।

इस कोर्स के अंतर्गत विद्यार्थियों को सिखाया जाता है कि किसी भी क्रिमिनल के माध्यम से क्राइम किये जाने पर उसके प्रति हमारे देश में क्या क्या कानून है तथा किस किस घटना को हमारे कानून में क्राइम का दर्जा दिया गया है इस तरह की सारी जानकारी आपको क्रिमिनल लॉ कोर्स के माध्यम से सिखाया जाता है।

  • कॉर्पोरेट लॉ = आज कल के बच्चे के माध्यम से यह दूसरी ऐसे कोर्स हैं जो कि बच्चों द्वारा बहुत अत्यधिक मात्रा में पसंद की जाती है इस कोर्स में आपको कॉर्पोरेट दुनिया के नियम और कानून के विषय में बताया और सिखाया जाता है।

तथा इस कोर्स में हमे अध्ययन कराया जाता है। कि कॉर्पोरेट की दुनिया को हम कैसे क्राइम से सुरक्षित रख सकते हैं।

  • साइबर लॉ = हाल ही में आपने साइबर क्राइम के विषय में अवश्य ही सुना होगा आज कल यह क्राइम दिन प्रतिदिन और भी बढ़ती चली जा रही है जहा लोग फ़ोन लैपटॉप की सहायता से लोगों की आर्थिक नुकसान करते है।

साइबर लॉ के तहत इसमें हमे यह अध्ययन करने को मिला है कि हमारे देश में साइबर अपराध के खिलाफ़ क्या कानून है तथा साइबर क्राइम को हम अपने देश में कैसे कम करके खत्म कर सकते हैं।

4.फैमिली लॉ = हमारे समाज में परिवारों के अंदर ही बहुत तरह के अपराध होते हैं जिसे की दहेज के लिए प्रताड़ित करना दहेज लेना जमीन के लिए भाई में मारपीट इत्यादि जो भी क्राइम एक फैमिली से संबंधित होती है।

या दो फैमिली या दो से अधिक फैमिली के बीच इस तरह के क्राइम होती है उससे फैमिली कोर्ट के अंदर ही सुलझाया जाता है और फैमिली लॉ के अंतर्गत हमें अध्ययन कराया जाता है कि की इस घटना को हम क्राइम लॉ कह सकते हैं।

Also Read: Pubg Lite Download Latest Hack Mod Free Apk

  • बैंकिंग लॉ = बैंकिंग लो के अंतर्गत बैंकिंग के क्षेत्र में जीतने भी प्रकार के अपराध या क्राइम होते है जैसे कि लोन का न चुकाना बैंक से फ्रॉड करना इत्यादि इससे संबंधित नियम और कानून हमें इस कोर्स के अंतर्गत अध्ययन कराया जाता है तथा एक बैंक को किन किन नियमों का पालन करना पड़ता है ये सभी चीजें हमें इस कोर्स में बताया जाता है।
  • टैक्स लॉ = इस ब्लॉक के अंतर्गत हमें भारत में लगने वाले जितनी भी प्रकार के टैक्स है उन सभी टैक्स के प्रति हमारे देश में क्या कानून बने हैं तथा उन कानून का पालन नहीं करने वालों के लिए क्या सजा है।

इसका अध्ययन हमें टैक्स लो के अंतर्गत कराया जाता है टैक्स लॉ के अंतर्गत बहुत सारे टैक्स आते हैं जैसे कि सर्विस टैक्स, इन्कम टैक्स, कॉर्पोरेट टैक्स, सैल टैक्स इत्यादि।

निष्कर्ष = आज की इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि LLB में कितने सब्जेक्ट होते हैं तथा एलएलबी करने की एलिजिबिलिटी क्या होती है? तथा एलएलबी से संबंधित सभी चीजों को हमने स्पष्ट रूप से इस पोस्ट में आपको बताया है उम्मीद है या पोस्ट आपको पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।