LPG Kya Hai?- LPG Full Form.

एलपीजी जिसके बारे मे शायद ही कोई नहीं जानता हो, जी हाँ आज के समय मे हर एक घर मे प्रयोग होने वाली गैस मे से एक है। एक समय था, जब लोगों को पास ईधन के लिए मात्र लकड़ी व कोयला हुआ करते था। परंतु जैसे जैसे समय बीतता गया हमारे पास ईधन के अनेक प्रकार सामने आए ओर उन्मे से एक एलपीजी गैस भी है। आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम चर्चा करेंगे की वास्तव मे एलपीजी गैस है क्या? व इसका पूर्ण नाम क्या है? तो बिना देरी किए शुरू करते है, आज की इस पोस्ट को ओर जानेंगे एलपीजी के विषय मे। 

LPG Kya Hai?- LPG Full Form.

LPG गैस क्या है?

एलपीजी गैस का पूरा नाम liquefied petroleum gas है। जिसे एक घरेलू गैस के रूप मे भी प्रयोग किया जाता है। वर्तमान समय मे रसोई घर मे प्रयोग होने वाली एकमात्र गैस मे से एक है। इसके अलावा कुछ आधुनिक वाहनों मे भी इसका उपयोग किया जाता है। आम तौर पर अत्यधिक वाहनों मे cng गैस का इस्तमाल अधिक होता है। लेकिन कुछ ऐसे वाहन भी है, जिनमे मात्र एलपीजी गैस का इस्तमाल किया जाता है। इस गैस मे किसी भी प्रकार की गंद व्याप्त नहीं होती। एलपीजी गैस मुख्य रूप से गैसीअस स्टेट मे पाई जाती है, लेकिन अडिश्नल विधि के चलते इसे लिक्विड फॉर्म मे कन्वर्ट कर सिलिन्डर मे फिल किया जाता है। 

इस गैस की काम्पज़िशन को इस प्रकार से संयोजित किया गया है, जिससे की इसके मिश्रण मे propane व butane को ऐड कर जवंशील बनाया जाता है। साथ ही किसी भी प्रकार की लीकिज से बचने के लिए इसे डिटेक्ट किया जा सके। एलपीजी आम तौर पर सबसे ज्यादा घरेलू सप्लाइ के लिए इस्तमाल की जाती है। हाइड्रोकार्बन के मिश्रण से बनी इस गैस के अंतर्गत ऐसे अनेकों पदार्थ सम्मिलित होते है, जिनकी काम्पज़िशन को इस प्रकार से कम्प्रेस किया जाता है, ताकि वो volatile न होकर आसानी से सिलिन्डर मे फिल हो सके। 

यह भी पढिए:  HR full form – कौन होता है HR और कैसे बनते है

LPG गैस की क्या विशेषता है?

एलपीजी गैस की अनेकों विशेषता है, जिसके द्वारा इस गैस को उपयोग मे लाया जाता है। वही इसे फमिल्यर गैस को रूप मे जाना जाता है। नीचे कुछ प्रमुख विशेषता दी गई है, जो की इस प्रकार से है;

  1. एलपीजी गैस रसोई मे प्रयोग होनी वाली सबसे आम गैस है, जिसे लिकिफीड पट्रोलीअम गैस के नाम से जाना जाता है। 
  2. इस गैस की काम्पज़िशन सभी हाइड्रोकार्बन के मिश्रण से बनी होती है। जिसके लिए इसे फ्लैमबल गैस के रूप मे भी जाना जाता है। 
  3. इस गैस को विशेष तौर से पट्रोलीअम रएफीनिनग के आधार पर प्राप्त किया जाता है। 
  4. इस गैस को लो प्रेशर के आधार पर सिलिन्डर मे फिल किया जाता है। 
  5. घरेलू सप्लाइ के साथ साथ इसे अन्य ट्रांसपोर्ट फ्यूल के लिए भी प्रयोग किया जाता है। 

LPG गैस के प्रमोटर कौन है?

एलपीजी गैस को सरकारी के साथ साथ प्राइवेट एजेंसी की मदद से प्राप्त किया जाता है। भारत सरकार ने भारतीय गैस एण्ड पट्रोलीअम को विभिन्न वर्गों मे विभाजित किया गया है। जिसके द्वारा हर एक परिवार तक गैस प्रदान की जा सकी। 

  • Indane gas company 
  • Bharat gas limited 
  • Hindustan petroleum gas limited 

भारत मे गैस सप्लाइ के लिए इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन का सबसे बड़ा योगदान है, जिसके द्वारा गैस एजेंसी को मान्यता प्राप्त होती है। ठीक उसी प्रकार से भारत गैस व इंडने गैस को प्राप्त करने के लिए ग्राहक के पास एक वेध कनेक्शन की जरूरत होती है। वही दूसरी ओर सरकार द्वारा अब हर घर गैस देने की मुहिम को साकार करने के लिए भारत सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत सबको मुफ़्त मे गैस कनेक्शन देने की स्कीम भी जारी की है। 

LPG गैस के प्रमुख बेनेफिट क्या है?

  • यह गैस मुख्य रूप से जवंशील संरचना से बनी होती है, जिसके कारण इसके वायुमंडल मे ओज़ोन लैअर कोई क्षति नहीं पहुचती। 
  • रसोई घर मे केरसीन ऑइल की तुलना मे यह सबसे बेहतर ईधन मे से एक है। 
  • ट्रांसपोर्ट फ्यूल के विकल्प से भी इस गैस को बेहतर तरीके से प्रयोग मे लाया जा सकता है। 
  • वायु प्रदूषण पर रोकथाम करने के लिए सबसे बेहतर गैस है, व इससे किसी भी प्रकार का ध्वनि प्रदूषण भी नहीं होता। 
  • सीअनजी गैस की तुलना मे अधिक लाइट गैस है, व अधिक प्रभावशाली है। 

इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण विषय यह है कि एलपीजी गैस प्राप्त करने के लिए हर एक व्यक्ति के पास एलपीजी गैस कनेक्शन होना अनिवार्य है। परंतु अभी भी कुछ ऐसे परिवार शेष है, जिनके पास एलपीजी गैस कनेक्शन नहीं है। तो ऐसी अवस्था मे इसके लिए आपको एलपीजी गैस कनेक्शन के आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए नीचे कुछ प्रमुख बिन्दु दिए गए है, जो की इस प्रकार से है;

  • ग्राहक को सबसे पहले इंडियन आयल की अफिशल वेबसाईट पर खुद को रजिस्टर करना होगा। 
  • वेबसाईट पर रीच करने के बाद रजिस्टर फॉर न्यू कनेक्शन पर जाना होगा। 
  • वेबसाईट के द्वारा मांगे गए कुछ प्रमुख दस्तावेज़ों की मदद से रजिस्टर कर न्यू कनेक्शन के लिए अप्लाइ करना होगा।