Meesho App Kya Hai- Meesho App Se Paise Kaise Kamaye?

आज के इस फैशन व अनलाइन शॉपिंग के दौर मे e-commerce प्लेटफॉर्म के बारे मे कौन नहीं जानता। जी हाँ, जिस तरह से flipkart व amazon बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रहे है। उन्हे देखते हुए मार्केट मे काम्पिटिशन है। आज की इस पोस्ट मे हम आपको एक ऐसी ही पोपुलर अनलाइन वेबसाईट के विषय मे जानकारी देंगे जिसे Meesho एप के नाम से जाना जाता है। Meesho ऐप्लकैशन के जरिए न केवल खरीदारी की जाती है, बल्कि अपने निजी ब्रांड व प्रोडक्टस को प्रमोट करके अच्छे खासे पैसे भी कमाए जा सकते है। तो बिना देरी किए शुरू करते है। आज की इस पोस्ट को ओर जानेंगे की अनलाइन पैसे कैसे कमाए? 

Meesho App Kya Hai- Meesho App Se Paise Kaise Kamaye?

Meesho App क्या है? 

आज के इस e-commerece के युग मे एक जहां flipkart व amazon के जरिए अनलाइन शॉपिंग बड़े पमाने पर हो रही है। उसे देखते हुए अन्य अनलाइन ऐप्लकैशन भी काम्पिटिशन मे आ रही है। इन्ही मे से एक Meesho ऐप्लकैशन भी है। अभी भी ऐसे अनेकों यूजर है, जिन्हे meesho app के विषय मे जानकारी नहीं है। तो अगर आप भी उन लोगों मे से एक है, तो आज की इस जानकारी के माध्यम से हम आपको meesho अनलाइन ऐप्लकैशन के विषय मे विस्तार से जानकारी देंगे। 

Meesho एक ऐसा अनलाइन प्लेटफॉर्म है,जहाँ पर ज़ीरो इनवेस्टमेंट के साथ कोई भी अपना बिजनस शुरू कर सकता है। इसके अलावा कोई भी एंड्रॉयड या iOS यूजर इस ऐप्लकैशन को गूगल प्ले स्टोर से आसानी के साथ डाउनलोड भी कर सकता है। सरल भाषा मे समझा जाए तो इस ऐप्लकैशन का उपयोग उन सभी एंटेरपरेनेऊर लोगों के लिए है, जो समाल स्केल बिजनस शुरू करना चाहते है। 

यह भी पढिए:  What is dogecoin डोज कॉइन क्या है

Meesho app का कार्य किस प्रकार से है?

जैसा की हमने ऊपर वर्णन किया है, कि meesho app एक अनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म है। जिसकी मदद से किसी भी प्रोडक्ट को खरीदा जा सकता है। इसके अलावा काफी लोगों को यह संशय है, कि meesho एप से कैसे पैसे कमाए। तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस ऐप्लकैशन के जरिए आप किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करके घर पर रहकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। इसकी कार्य प्रणाली को समझने के लिए आपको केवल किसी भी प्रोडक्ट को सोशल मीडिया आदि के जरिए प्रमोट कर कंपनी की सेल को बढ़ाने का कार्य करना है। जिससे आपको रेगुलर इंकम का सोर्स प्राप्त होगा।   

Meesho एप से आप अपने द्वारा प्रोडक्टस के रेट तय कर सकते है। पर इसके लिए ध्यान रहे की रेट मार्जिन उतना ही होना चाहिए जितना की एक बाइअर आपके प्रोडक्ट को खरीद सके। उदाहरण के लिए यदि आपने किसी इलेक्ट्रिक समान का फिक्स चार्ज 300 रुपये है। ओर अपने उस समान को 600 रुपये मे सेल करने की कोशिश की। तो शायद वो समान आपका सही प्रकार से खरीदा न जाए। इसके लिए आपको केवल एक फिक्स मार्जिन रेट ही निर्धारित कर कस्टमर तक बेचना है। इसके अलावा meesho ऐप्लकैशन पर दिए हुए सभी प्रोडक्टस का catalouge तयार कर आप उन्हे व्हाट्सप्प के जरिए भी कस्टमर तक डील कर सकते है।  

Meesho के बिजनस पार्टनर कौन कौन है?

Meesho ऐप्लकैशन पूर्णरूप से सुरूक्षित व लीगल ऐप्लकैशन मे से एक है। जो की एक बड़े स्तर पर कार्य कर रही है। इस ऐप्लकैशन ने लगभग $50 मिलियन की फन्डिंग भी की हुई है। इसके बिजनस पार्टनर के नाम कुछ इस प्रकार से है:

  1. RPS Ventures
  2. Capitals
  3. DST Partner
  4. SAIF Partner
  5. Venture Highway
  6. Y Combinator
  7. Sequoia India

इसके अलावा इस ऐप्लकैशन को कोई भी यूजर आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकता है। जिसके लिए किसी भी तरह के चार्ज को पे करने की जरूरत नहीं है। Meesho एप एक भारतीय एप है, जिसका मुख्य कार्यालय बंगलोर मे है। जो लोग बेहतर तरीके से डिजिटल मार्केटिंग मे एक्सपर्ट है, वो इस एप की मदद से अच्छी खासी अर्निंग कर सकते है। मीक्षों एप से अर्निंग करने के लिए आपको डूर टू डूर कैम्पैन करने की जरूरत नहीं होती। बस आपको सेल करने वाले सभी प्रोडक्टस की एक सूची तयार करनी होती है, या फिर सरल भाषा मे कहे तो एक COD के जरिए आप प्रोडक्ट को अपने लिंक के माध्यम से सेल कर सकते है। आपके लिंक के द्वारा खरीदे गए सभी प्रोडक्टस का एक फिक्स मार्जिन आपको मिलेगा। 

तो अगर आप भी घर पर रहकर एक बेहतर इंकम सोर्स प्राप्त करना चाहते है, तो उसके लिए आप मात्र गूगल प्ले स्टोर से Meesho एप को डाउनलोड कर सकते है। ऐप्लकैशन डाउनलोड होने के बाद आप मांगी गई जानकारी के माध्यम से अपना अकाउंट क्रीऐट कर सकते है। ओर एक पर्सनल catalouge क्रीऐट कर अर्निंग स्टार्ट कर सकते है। आशा करते है, आज की इस जानकारी के माध्यम से आपको Meesho ऐप्लकैशन के बारे मे विस्तारित तरीके से जानकारी प्राप्त हुई होगी। आधिक जानकारी के लिए meesho की अफिशल साइट को विज़िट कर सकते है। 

1 thought on “Meesho App Kya Hai- Meesho App Se Paise Kaise Kamaye?”

  1. Pingback: Meesho App Kya Hai- Meesho App Se Paise Kaise K...

Comments are closed.