Memory Card Thik Karne Ka Tarika Letest 2023

Memory Card Thik Karne Ka Tarika Letest 2021 : हेलो दोस्तो कैसे है आप सभी हम उम्मीद करते है आप सभी ठीक होंगे। क्या आप भी अपनी मेमोरी कार्ड से परेशान हो गए है। मेमोरी कार्ड करप्ट होने के कारण उसमे स्टोर सभी फोटो और विडियोज भी डिलीट नही हो रही है तो don’t worry

आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है। इसमें हमने मेमोरी कार्ड का यह प्रोब्लम कैसे सॉल्व करे इसके बारे में जानकारी दी है। अगर आप भी मेमोरी कार्ड की इस प्रोब्लम से परेशान हो गए तो आप इस आर्टिकल अंत तक पढ़िए। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको दूसरे किसी आर्टिकल को पढ़ने को जरूरत नहीं पड़ेगी। 

Memory Card Thik Karne Ka Tarika Letest 2021
Memory Card Thik Karne Ka Tarika Letest 2021

दोस्तो आज कल के फोन में Internal Storage बहुत ज्यादा होने के कारण भी हमे External Storage की जरूरत पड़ती है। क्युकी सभी फोटोज और विडियोज है वह सभी HD में सेव होने के कारण हमे External Storage की जरूरत पड़ती है। 

पर कभी कभी Virus आ जाने के कारण हमारा मेमोरी कार्ड करप्ट हो जाता है। इसका साइड इफेक्ट हमे ऐसा दिखाई देता है की, हम मेमोरी कार्ड को फॉर्मेट करने जाते है फिर भी वह फॉर्मेट नही होता है। ऐसी प्रोब्लेम्स की वजह से हमारा जो इंपोर्टेंट डाटा हमारे मेमोरी कार्ड में होता है वह भी हमे मिल नही पता है। 

साथ ही अगर हम कोई फोटोज या फिर विडियोज डिलीट करने के लिए जाते है तो वह भी डिलीट नही होती है। इसलिए मेमोरी कार्ड के इन प्रोब्लेम्स को दूर करने के लिए हमने आपको नीचे इसका उपाय एकदम सिंपल शब्दो में बताया है। तो चलिए जानते है की, मेमोरी कार्ड को ठीक कैसे करे?

Facebook Account Delete Kaise Kare?

Memory Card Ko Thik Karne Ka Tarika : 

दोस्तो मेमोरी कार्ड को ठीक करने के लिए हमने आपको नीचे कुछ सिंपल स्टेप्स बताई है। उसे आप अच्छे से फॉलो करेंगे तो आपका मेमोरी कार्ड कुछ ही मिनटों में ठीक हो जायेगा।

  • सबसे पहले आप अपने मेमोरी कार्ड को एक कार्ड रीडर की हेल्प से कंप्यूटर से कनेक्ट करिए। 
  • कंप्यूटर से कनेक्ट करने के बाद कंप्यूटर में आपको कंप्यूटर का आइकन दिखेगा, उसपर आप क्लिक करिए।
  • कंप्यूटर के आइकन पर क्लिक करने के बाद आप अपने मेमोरी कार्ड का ड्राइव लेटर चेक करिए और याद करके रखिए। 
  • अब इस स्टेप में आपको Run Box ओपन करना है। इसके लिए आपको “Start Button + R” दबाना है।
  • अब आपका रन बॉक्स ओपन हो जायेगा। 
  • आपको रन बॉक्स में “CMD” TYPE करके एंटर बटन दबाना है।
  • CMD ओपन होने के बाद आपको नीचे दिया हुए कोड को एंटर करना है। ध्यान रहे आपको मेमोरी कार्ड का ड्राइव लेटर याद रखकर लिखना है। 

Code : “FORMAT E:/FS:FAT32/x”

  • मेरा ड्राइव लेटर “E” है इसलिए आप देख सकते है की, मैने ऊपर दिए हुए कोड में फॉर्मेट के आगे “E” लिखा है। आपको फॉर्मेट के आगे आपका Drive Letter लिखकर इस पूरे कोड को पेस्ट करना है।
  • इस कोड को डालने के बाद आपको एंटर बटन दबाना है।
  • जैसे ही आप एंटर बटन दबाएं तो कोड रन होगा और धीरे धीरे आपका मेमोरी कार्ड फॉर्मेट हो जायेगा। 

दोस्तो ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका करप्ट मेमोरी कार्ड फिर से पहले जैसा हो जायेगा।

Memory Card को प्रोटेक्ट करने के कुछ टिप्स : 

  • सबसे जरूरी बात यह की, कभी भी किसी मेमोरी कार्ड को इस्तेमाल करते समय उसे ना निकाले।
  • कैमरा को on और off करते हुए मेमोरी कार्ड ना निकाले।
  • जब भी आप फोटोज को देख रहे हो तब मेमोरी कार्ड को मत निकालिए।
  • बैटरी अगर low mode में हो तो कभी भी फोटोज को क्लिक ना करे। क्योंकि इससे मेमोरी कार्ड पर असर पढ़ सकता है।
  • अगर आपने कैमरा ऑन रखा है तो कैमरा ऑन होते हुए मेमोरी कार्ड को निकलने की गलती मत करिए। इससे आपको मेमोरी कार्ड से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पढ़ सकता है। 
  • सबसे Important बात यह है की, आप हमेशा अच्छी कॉलिटी वाले ब्रांड्स के ही मेमोरी कार्ड इस्तेमाल कीजिए। क्युकी अगर आप किसी भी दूसरे ब्रांड्स के मेमोरी कार्ड्स इस्तेमाल करेंगे तो आपको इनमे जल्द ही खराबी देखने के लिए मिल सकती है। 

दोस्तो हमने आपको ऊपर जो टिप्स बताई है, उन्हे अगर आप हमेशा फॉलो करते है तो आपकी मेमोरी कार्ड कभी भी करप्ट नहीं होगी। साथ ही मेमोरी कार्ड से जुड़ी किसी परेशानी से आपको झुजना नही पड़ेगा। अगर आपको बताई गई हमारी टिप्स अच्छी लगी हो तो हमे कॉमेंट करके जरूर बताइए। 

Conclusion

दोस्तो आपको Memory Card Thik Karne Ka Tarika Letest 2021 यह आर्टिकल कैसा लगा हमे कॉमेंट में जरूर बताइए। साथ ही यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तो और फैमिली के साथ जरूर से शेयर करिए। 

अगर आपको अपनी मेमोरी कार्ड को ठीक करने में कोई दिक्कत हो रही हो तो आप हमे कॉमेंट में बताइए। हम आपकी परेशानी को सुलझाने की पूरी तरह से कोशिश करेंगे। आपको ऐसे आर्टिकल पढ़ना अच्छा लगता है तो आप हमे कॉमेंट में बताइए, हम आपके लिए ऐसे इंट्रेस्टिंग आर्टिकल लाते रहेंगे।