मोबाइल टावर लगाने वाली कंपनी का कांटेक्ट नंबर कैसे ले?

आज के इस पोस्ट में हम आपको मोबाइल टावर लगाने वाली कंपनी कांटेक्ट नंबर के बारे में पूरी जानकारी देंगे. आज के समय में सभी लोग पैसा कमाना चाहते हैं पैसा कमाना का आसान तरीका है मोबाइल टावर लगवाना यदि आपके पास खुली जगह है जो आपके काम में नहीं आता है तो आप मोबाइल टावर लगवा सकते हैं.

मोबाइल टावर लगवाने के लिए आप किसी भी टेलीकॉम कंपनी से संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए आप का थोड़ा सा भी पैसा नहीं लगता है मोबाइल टावर फ्री में लगवाए जाते हैं आपको सिर्फ टावर लगाने के लिए खाली स्थान देना होता है और आप इससे अच्छी कमाई भी कर सकते हैं मोबाइल कंपनियां बेहतर / कैसे इंफाटेल से टावर कैसे लगवाए अपनी नेटवर्क को बढाना चाहती है जिससे मोबाइल का सिग्नल अच्छा आ सके यदि आपके पास अच्छी जगह है तो सरलतापूर्वक मोबाइल टावर लगवा सकते हैं.

मोबाइल टावर लगाने वाली कंपनी का कांटेक्ट नंबर कैसे ले?

मोबाइल टावर लगवाना

दोस्तों बहुत से लोग मोबाइल टावर लगवाना चाहते हैं परंतु उनको टावर के बारे में सही और पूरी जानकारी नहीं होती है जिसके कारण वह मोबाइल टावर लगवाने वाले का कांटेक्ट नंबर नही लगा पाते हैं जिससे वह अच्छा पैसा भी नही कमा पाते हैं इस आर्टिकल को आप ध्यान से पढ़े हम आपको इसमें मोबाइल टावर लगाने की पूरी जानकारी देंगे जिससे आप अपनी खाली स्थान और खेत में जगह पर मोबाइल टावर लगवाकर एक अच्छी कमाई कर सके.

महत्वपूर्ण सूचना = आज के समय में मोबाइल टावर लगाने के नाम पर बहुत धोखाधड़ी हो रहा है बहुत से लोगों ने ये शिकायत दर्ज भी किया है की कोई व्यक्ति उनसे पैसा ले गया मोबाइल टावर लगाने के लिए और उसके बाद कभी नहीं लौटकर आया अगर आपके पास कोई आदमी आये और बोले की टावर लगाने के लिए एडंवास पैसा लेगा तो आप उसी समय समझ जाए कि यह आदमी फर्जी है यह आपसे सिर्फ पैसे लेगा और धोखा देगा कयोंकि टावर लगाने वाली कंपनी कभी भी किसी से पैसे नहीं लेती है अगर आपके गाँव में सिग्नल कम आते है तो तब आप टावर कंपनी में टावर लगाने के लिए एप्लिकेशन कर सकते हैं आपके एप्लाई करने के बाद टावर इंस्टालेशन कंपनी आपके गाँव या शहद में आएगी और फ्रीक्वेंसी चेक करके टावर लगाने का काम शुरू करेगी.

मोबाइल टावर लगवाने का लाभ

  1. मोबाइल टावर लगाने का बहुत लाभ है
  2. मोबाइल टावर से आप काफी पैसा कमा सकते हैं
  3. आप अपने खाली स्थान का ठीक से इस्तेमाल कर सकते हैं
  4. मोबाइल टावर लगाने के पास आपके मोबाइल पर नेटवर्क के अच्छे सिग्नल आएंगे और आप कही भी बातचीत कर सकते हैं.

मोबाइल टावर लगाने वाली कंपनी

जो टेलीकॉम कंपनियां अपना टावर लगवाती है वो टावर लगवाने के लिए दूसरी tower lagane wali Company को ठेका देती है इनमें से कुछ कंपनियों के नाम मोबाइल टावर कंपनी लिस्ट हम आपको बताएंगे जो ये ठेका लेती है.

  • Aircel
  • American Tower Co India Ltd
  • Bharti Infratel
  • BSNL Telecom Tower Infrastructure
  • Essar Telecom (ETIPL)
  • GTL Infrastructure
  • HFCL Connect Infrastructure – Infotel Group
  • Idea Telecom Infrastructure
  • India Telecom Infra Ltd
  • Indus Towers Ltd
  • Quippo Telecom Infrastructure Ltd [Viom Networks Ltd]
  • Reliance Infratel
  • Tower Vision India Pvt. Ltd
  • Vodafone
  • Ascend Telecom Infrastructure

Also Read: Free Fire Rewards – कैसे पाये Free Rewards रोजाना

मोबाइल टावर लगाने के लिए जगह

  1. मोबाइल टावर लगाने के लिए जगह यदि आप शहद में रहते हैं तो आपकी 2000 स्कवायड फीट जगह होनी चाहिए
  2. यदि आप गाँव में रहते हैं तो आपके पास 2500 स्कवायर फीट जगह होनी चाहिए

टावर लगाने के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स की जरूरत है

  1. स्टकचरल सेफ्टी सर्टिफिकेट ये सर्टिफिकेट बताता है कि आपका बिल्डिंग मजबूत है या नहीं
  2. नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट फ्रोम लैंड ओनर और बिल्डिंग ओनर
  3. नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट From म्यूनिसिपेलिटी
  4. बांड पेपर और एग्रीमेंट (ओनर और कंपनी के बीच)

मोबाइल टावर से कितने पैसे कमाए सकते हैं

यह बात की जाती है कि मोबाइल टावर से आप कितना पैसा फिर भी आप 7000 से लेकर 50000 हजार तक का किराया ले सकते हैं अगर आपको जगह बडे शहद में है तो आप इससे 1 लाख रुपये भी कमा सकते हैं.

मोबाइल टावर लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन

  1. मोबाइल टावर लगवाने के लिए आप यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक कर सकते हैं|
  2. आप मोबाइल टावर लगवाने के लिए आप मोबाइल टावर लगवाने के लिए मोबाइल कंपनी से भी कांटेक्ट कर सकते हैं
  3. जिस  कंपनी का नेटवर्क आपके आसपास ना आ रहा है उस कंपनी के कस्टमर केयर को कॉल करके मोबाइल टावर इंस्टॉल करने की मांग कर सकते हैं
  4. आप मोबाइल टावर लगवाने के लिए इनको ईमेल भी भेज सकते हैं

निष्कर्ष= दोस्तों आपके  plot par Tower कैसे लगवाना है और फर्जी लोगों से कैसे बचना है इस आर्टिकल से आपको बहुत कुछ नया सिखने को मिला होगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करे