Motorola किस देश की कंपनी है और उसका मालिक कौन है?

आज आप इस पोस्ट में जाएंगे कि Motorola किस देश कंपनी है 2022 में? और मोटरोला कंपनी का मालिक कौन है? मोटोरोला इंडिया में एक लोकप्रिय स्मार्टफोन कंपनी है वर्तमान समय में मोटोरोला फ़ोन भारत के लोगों के माध्यम से अधिक उपयोग किए जाते हैं।

इसी वजह से मोटोरोला इंडिया में एक बड़ी और लोकप्रिय स्मार्टफोन कंपनी है इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि मोटोरोला के मोबाइल अच्छी क्वालिटी होने के साथ ही साथ इस कंपनी की सर्विस भी काफी बेहतर है मोटोरोला कंपनी ना सिर्फ मोबाइल बनाती है बल्कि सभी इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र के लिए भी उपलब्ध है।

Motorola मोटरोला kis देश की कंपनी है और उसका मालिक कौन है?

मोटोरोला कंपनी मोबाइल बनाने के साथ ही साथ मोबाइल फ़ोन वायरलेस ब्रॉडबैंड नेटवर्क कंप्यूटर आरएफआइडी सिस्टम टेबलेट नेटवर्किंग सिस्टम टेलिविजन स्मार्टफोन और केवल टेलीविज़न सिस्टम भी बनाती है आपने भी कभी न कभी न मोटोरोला का फ़ोन उपयोग किया होगा आपके दिमाग में यह प्रश्न अवश्य ही आया होगा।

कि मोटोरोला किस देश की कंपनी है? अधिकतर लोग यही समझते हैं कि यह भारत की कंपनी है परंतु यह कंपनी भारत की नहीं आइए विस्तार पूर्वक से जानते है की मोटरोला किस देश की कंपनी है?

मोटरोला (Motorola ) कीस देश की कंपनी है?

मोटरोला अमेरिका की एक मल्टीनेशनल टेलीकॉम्युनिकेशन कंपनी है इसका मुख्यालय Illinois  नयनो के शनबुबर्ग मे है मोटरोला कंपनी की स्थापना 25 सितंबर 1928 में हुई थी शुरुआत में यह कंपनी बैटरी एलिमिनेटर बनाती थी इसके कुछ वक्त बाद कंपनी ने रेडियो और स्मार्टफोन बनाना शुरू किया थे।

1984 मैं मोटरोला ने दुनिया का पहला पोर्टेबल फ़ोन बनाया था जिसे लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया था और इसकी लोकप्रियता बढ़ गई थी इसका नाम कॉल गैल्विन और जोसेफ गैल्विन है शुरुआत में मोटोरोला कंपनी का भी नाम पॉल गेल्विन और जोफेस गेल्विन था।

परंतु फिर कुछ दिन बाद इस कंपनी को मोटरोला नाम दिया गया मोटरोला को साल 2012 में गूगल कंपनी ने खरीद लिया था परन्तु किन्ही कारणों से इसे गूगल ने साल 2014 में लेनोवो जो की एक चाइनीज कंपनी है उसे बेच दिया था।

परंतु आज तक मोटोरोला कंपनी को एक अमेरिका कंपनी के रूप में जाना जाता है बल्कि इस कंपनी पर चीन की टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में जानी मानी कंपनी लिनोवो का अधिकार है इसी आधार पर यह कंपनी मोटरोला एक चाइनीज कंपनी वर्तमान समय में है।

Also Read: Google मेरी शादी कब होगी? Google meri shadi kab hogi?

मोटोरोला के मालिक कौन है?

मोटोरोला कंपनी को 25 सितंबर 1928 मे पौल “Golvin Or Joseph  Galvan”  के माध्यम से खरीदा गया था वह उस वक्त इसे एक नीलामी में 750 अमेरिकी डॉलर के इस कंपनी को खरीदा था ।

उस समय यह कंपनी बहुत ही छोटी कंपनी थी और इसे खरीदकर किराये की एक छोटी सी जगह पर इसकी शुरुआत कर दिया था इसके बाद कंपनी की कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई और उसको रजिस्टर किया गया इसके बाद उसके पास 565 अमेरिकी डॉलर बचे थे और इस वक्त इस कंपनी का नाम गैविन मैन्यूफैक्चरिंग था।

बाद में इस कंपनी ने मोटोरोला नाम का एक रेडियो बनाया जो कि मार्केट में बहुत ज्यादा पॉपुलर हुआ इसके बाद इस कंपनी का नाम बदलकर दिया गया था शुरुआत में इस कंपनी ने मार्केट में बहुत ही अच्छी पकड़ बनाई थी वह इसके प्रोडक्ट्स में बहुत ही अधिक सेल हो रही थी।

ज्यादातर लोग उस वक्त मोटरोला फ़ोन का ही उपयोग करते थे पर इसके बाद जैसे ही चाइना की मोबाइल बनाने वाली कंपनी मार्केट में उतरी तो इसके बाद धीरे धीरे इस मोटोरोला कंपनी की डिमांड कम होने लगी है और इसके बाद चाइना के प्रोजेक्ट की ओर आकर्षित हुए लोग इस कारण कंपनी की सैलरी बहुत ज्यादा गिरावट आ गई मोटोरोला को लेनोवो के माध्यम से खरीदने जाने का मुख्य वजह यही थी।

चाइना में मोबाइल फ़ोन काफी कम कीमत में बनाया जाता था जबकि अमेरिकी जैसे देश में मोबाइल फ़ोन बनाने के लिए काफी पैसे खर्च करने पड़ते थे इसी वजह से गूगल कंपनी ने इस कंपनी को लेनोवो को बेच दिया था।

निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि मोटरोला किस देश की  कंपनी है और इसका मालिक कौन है?उम्मीद है हमारी इस पोस्ट से आपने आवश्यक ही कोई नई चीज़ जरूर सीखी होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी सोशल मीडिया पर शेयर करें जिससे उन्हें भी मोटरोला कंपनी से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल सके।