MPL App क्या है? MPL कैसे डाउनलोड करें?

MPL game

आप सभी लोग टीवी पर MPL का विज्ञापन तो देखे ही होंगे जिसमें क्रिकेट विराट कोहली एमपीएल का प्रमोट करते हैं MPL एक Mobile App है इस app से आप game खेल कर पैसा भी कमा सकते हैं बहुत लोगों को ऐसा लगता है कि MPL App Dream 11 की तरह ही है पर ऐसा नहीं है MPL Dream 11 की तरह नही है यह बिल्कुल अलग है और आप इसमे नये तरिके से पैसा कमा सकते है.

MPL App क्या है? MPL कैसे डाउनलोड करें?

MPL App क्या है

MPL इसका पूरा नाम Mobile Premier League है MPL एक Mobile App है इसमे गेम खेला जाता हैं और इस गेम को खेलकर आप पैसा भी कमा सकते है बहुत सारे लोग दिन भर अपना समय गेम खेलने मे लगा देते है. सिर्फ मजे के लिए और बदले में उन्हें कुछ नहीं मिलता है पर एमपीएल ऐसा नहीं है इसे आप खेल कर अपना मनोरंजन के साथ ही साथ पैसा भी कमा सकते हैं.

MPL कैसे डाउनलोड करें

MPL game को दो तरिके से डाउनलोड किया जा सकता है पहला आप अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाकर MPL game सर्च करके उसे install कर सकते है और दूसरा आप इसे सीधे इसकी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

Also Read: Free fire का बाप कौन है? Free Fire ka baap kaun hai 2021?

MPL का उपयोग कैसे करें

MPL का उपयोग करने के लिए आपको MPL इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करे इसके अंदर आपको कई सारे ऐप्स दिखेंगे और इसमें से आपको अपनी पसंद का ऐप देखना है आपने जो गेम सेलेक्ट किया है उसे खेलने के लिए आपको कुछ टोकन देने होते हैं इन टोकन को आप कम पैसे में खरीद सकते हैं जो टोकन आपने पैसे देकर खरीदा है इन्ही टोकन की help से आप कोई सा भी गेम खेल सकते है

MPL से पैसे कैसे कमाऐ

एमपीएल से पैसे कमाने का सीधा तरिका है यहाँ पर आप गेम खेलकर ही पैसा कमा सकते हैं इसमें आपको कई तरह का गेम्स मिलते हैं और इन्हें टोकन की सहायता से खेला जाता है आप जैसा गेम खेलेंगे आपको उसी हिसाब से पैसे मिलते हैं इसमें आपको आपके रैंक के हिसाब से ही पैसे मिलेंगे.

MPL से पैसे टांसफर कैसे करें

MPL App से आप गेम खलेंगे तो आपको पैसे भी मिलेंगे तो अब ये पैसा आप निकालेंगे कैसे, ये सवाल बहुत लोगों के मन में आता होगा MPL खुद ही पैसे को Transfer करने के लिए ऑप्शन देता है आप यहाँ से Transfer करके अपने Bank Account मे ले जा सकते है यहाँ आपको तीन प्रकार का ऑप्शन देखने को मिलता है

  1. आप अपने पैसे को सीधे अपने paytm Account में टांसफर भी कर सकते हैं.
  2. अगर आप चाहे तो UPI की मदद से किसी Digital wallet मे अपने पैसों को Transfer कर सकते है.
  3. आप अपने MPL गेम के जीते हुए पैसे अपने बैंक Account मे Transfer कर सकते है.

MPL मे Registration कैसे करें

आप जैसे ही MPL Install करते हैं फिर इस ऐप को ओपन करते ही सबसे पहले User Reffer Code की आवश्यकता होती है जो आपके N586YDDX डालते ही नीचे की ओर आपको अपना मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन आता है फिर इसके आगे आपके नंबर पर एक ओटीपी आता है इसे डालने के बाद MPL Registration हो जाता है रजिस्ट्रेशन करते ही आपको 20 रुपये मिलता है इससे आप अपने गेम की Starting कर सकते है.

क्या Safe है या नही क्या हमे इसे use करना चाहिए?

MPL App को इंस्टॉल करने से पहले सभी लोगो के मन मे एक सवाल जरूर आता है कि यह Application भरोसा करने लायक है या नहीं कई सारे ऐसे ऐप्स है जिस पर अपने मोबाइल से डाटा चोरी करने के हमेशा लगा रहता है यह सब जान कर हम किसी भी ऐप पर ऐसे ही यकीन नहीं कर सकते हैं

  1. MPL App का Google Play Store पर नही होना हमारे मन में अंदेश जरूर उत्पन करता है गूगल प्ले स्टोर पर भरोसेमंद ऐप्स ही मौजूद होते हैं यहाँ पर ऐसी ऐप्लीकेशन को नहीं रखा जाता है जिससे लोगों को कुछ नुकसान हो.
  2. MPL App इंस्टॉल करते समय अपना डिवाइस Unknown Sources को on करने को कहा जाता हैं इसका मतलब सीधा – सीधा ये है कि भविष्य में कुछ भी नुकसान होता है आपके साथ तो इसके जिम्मेदार आप खुद ही होंगे.

1 thought on “MPL App क्या है? MPL कैसे डाउनलोड करें?”

Comments are closed.