निफ्टी क्या है ? Nifty meaning in Hindi

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि निफ्टी क्या होता है? यह कैसे काम करता है और इसकी गणना कैसे होती है आप लोगों ने अक्सर टीवी न्यूज़ और अखबार में देखा होगा निफ्टी इतना अंक नीचे गया और इतना अंक ऊपर गया परन्तु क्या आपको पता है कि निफ्टी हमें क्या बताती है इसके विषय में हमें क्यों पता होना जरूरी है उसके ऊपर नीचे जाने का क्या मतलब है तो चलिए हम आपको विस्तारपूर्वक समझाते है कि निफ्टी क्या होता है!

निफ्टी क्या है ? Nifty meaning in Hindi

निफ्टी क्या है?

Nifty का full form National stock Exchange fity है इसे National fity के नाम से जी जाना जाता है क्योंकि यह दो शब्द  National और Fifty को मिलाकर बनता है Nifty 50 NSE (National stock Exchange) मे  लिस्ट्टेड Top 50 कंपनियों के पर अपनी नज़र रखता है और यहाँ NSE की शीर्ष कंपनियों का सूचकांक है जो की हमें बाजार की स्थिती से अवगत करवाता है ये उन 50 शेयर्स पर होने वाली तेजी और मंदी  पर अपनी नज़र रखता है और उनके आधार पर अपना इंडेक्स वैल्यू तैयार करता है !

NIFTY का क्या काम है?

Nifty से हमें पता चलता है जिससे कंपनियों के शेयर लिस्टेड है वो कंपनी किस तरह काम कर रही है यदि कंपनी सही ढंग से काम कर रही है तो उसका सीधा असर कंपनी के शेयरों के दाम में  दिखता है और उस कंपनी के शेयर्स के भाव बढ़ जाते हैं और जब किसी लिस्टेड कंपनी के शेयर के भाव ऊपर जाते हैं या बढ़ जाते हैं तो फिर इसकी वजह से निफ्टी में भी तेज रफ्तार आ जाती है ठीक उसी प्रकार से अलग इंडेक्स में लिस्टेड कंपनियों को लाभ कम हो रहा है या नहीं हो रहा होता है तो इसका सीधा असर कंपनी के शेयर के भाव पर पड़ता है और शेयर्स के भाव में कमी आने लगती है और जब शेयर्स के भाव में कमी आ जाती है तो निफ्टी में गिरावट देखी जा सकती है

निफ्टी की गणना कैसे होती है ?

निफ्टी की गणना (calculation of nifty) सेंसैक्स की तरह ही  Free – float market capitalisation  आधार पर की जाती है nifty की गणना करते समय सेक्शन की गणना में इस्तेमाल किए जाने वाले पद्धति का ही उपयोग किया जाता है परंतु कुछ टर्म निफ्टी में बदल जाते हैं जो इस प्रकार है –

  1. Nifty की   गणना करते समय आधार वर्ष ( base year)1995 और आधार वैल्यू (base value) 100 का इस्तेमाल किया जाता है
  2. Nifty की गणना मैं देश के 12 अलग अलग सेक्टर की 50 सबसे अधिक मार्केट कैप वाली कंपनियों को चुना जाता है

निफ्टी के फायदे

  1. Nifty के द्वारा हमें National stock Exchange (NSE)  के विषय में जानकारी मिल जाती है की ये किस तरह काम कर रहा है.
  2. Nifty से हमें देश की अर्थव्यवस्था की जानकारी सरलता से मिल जाती है यदि बाजार में तेजी बनी हुई है और निफ्टी ऊपर की ओर जा रही है तो देश की Economy भी ऊपर की ओर जाती है.
  3. NSE की Performance आसानी से पता चल जाता है.
  4. Nifty के द्वारा बाजार में होने वाली तेजी और मंदी तथा कंपनी की होने वाले लाभ और नुकसान की जानकारी मिल जाती है.

निष्कर्ष = आज की पोस्ट में हमने आपको निफ्टी क्या है और कैसे काम करता है और इसकी गणना कैसे होती है इससे संबंधित सभी जानकारी आपको हम ने बतायी है इस पोस्ट में कोई भी चीज़ अगर आपको समझ ना आई हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं हम आपकी मदद करने की पूरी कोशीश करेंगे अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें !