NIOS Kya Hai- Jane Syllabus, Admission Ki Poori Jankari.

शिक्षा एक ऐसा अमोग शस्त्र है, जिससे ने केवल व्यक्ति का चरित्र बल्कि उसकी हर एक पीड़ी सफल जीवन यापन करती है। एक समय जब एजुकेशन सिस्टम इतना मजबूत नहीं था, ओर लोगों के पास शिक्षा के जरूरी माध्यम नहीं थे। हालांकि, प्राचीन समय मे लोग गुरुकुल के माध्यम से शिक्षा प्राप्त करते थे। परंतु जैसे जैसे हमारे आस पास का जगत डिजिटल होता गया। लोगों का रुख बड़े बड़े विद्यालय व कॉलेज की तरफ हुआ। ऐसे मे ऐसे अनेकों लोग शेष रहे जिन्हे एजुकेशन का अभाव हुआ। परंतु सरकार ने इस समस्या को देखते हुए कुक ऐसी शिक्षण संस्थान स्थापित किए जिससे हर एक व्यक्ति, युवा एजुकेशन प्राप्त कर सकता है। आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम एक ऐसे ही इन्स्टिच्यूशन की चर्चा करेंगे जो राष्ट्रीय स्तर पर एजुकेशन प्रदान करता है। जी हाँ, आज हम बात करेंगे nios की। 

NIOS Kya Hai- Jane Syllabus, Admission Ki Poori Jankari.

NIOS क्या है? 

NIOS एक रेकॉगनिसेड शिक्षण संस्थान है, जिसे HRD मिनिस्ट्री भारत सरकार के द्वारा ऑपरैट किया जाता है। NIOS का पूरा नाम नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग है। जिसे पूर्व मे नैशनल ओपन स्कूल के नाम से भी जाना जाता था। इसका उद्देश्य हर एक वंचित छात्र को शिक्षा प्रदान करने का है, जिसके अंतर्गत प्राइमेरी व सेकन्डेरी एजुकेशन को सफल तरीके से दिया जा सके। जो लोग किसी भी कारणवश एक विशेष बोर्ड के द्वारा अपना अध्यन सम्पन्न नहीं कर पाते, उनके लिए यह संस्थान सबसे बेहतर विकल्प है। 

NIOS के जरिए कोई भी कही से भी शिक्षा प्राप्त कर सकता है। इसीलिए इसे डिस्टन्स एजुकेशन का सिस्टम का सबसे बेहतर माध्यम माना जाता है। जो लोग किसी भी फिज़िकल डिसबिलिटी के कारण अपना पाठ्यक्रम पूरा न करने मे असहमर्थ है। वो nios तहत अपनी कोर्स को पूरा कर सकते है। इसके अलावा ऐसे अनेकों छात्र है, जो हाइयर स्टडीस करना चाहते है, परंतु रेगुलर पाठ्यक्रम मे प्रवेश ने लेकर डिस्टन्स से करना चाहते है। ऐसे सभी अभियार्थियों के लिए nios हाइयर स्टडीस कौरसेस प्रदान करता है।  

यह भी पढिए:  sunflower web series download telegram सनफ्लॉवर वेब सीरीज डाउनलोड टेलीग्राम

NIOS के लिए कैसे अप्लाइ करे?

NIOS के आवेदन के लिए आवेदक केवल अनलाइन माध्यम से ही अप्लाइ कर सकते है। जिसके लिए उन्हे नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूल की अफिशल वेबसाईट पर विज़िट करना होगा। इस संस्थान के जरिए कोई भी छात्र निर्धारित पाठ्यक्रम मे अड्मिशन प्राप्त कर सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर कोई विद्यार्थी सेकन्डेरी एजुकेशन के तहत अड्मिशन लेता है, तो वह पाँच वर्ष तक मान्य होगा। इसके अलावा अगर छात्र किसी कारणवश सफल नहीं हो पाता तो वह पुनः अगले पाँच वर्ष के लिए अप्लाइ कर सकता है। 

 सीबीएसई, NIOS व आईसीएसई बोर्ड मे क्या अंतर है?

ऐसे अनेकों छात्र है, जिन्हे NIOS बोर्ड को लेकर काफी संशय है। तो उनकी जानकारी ले लिए बता दे कि सीबीएसई जो की केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड है। इसकी स्थापना वर्ष 1952 मे हुई थी, अथवा इसके नेत्रत्व मे सभी विद्यार्थियों को रेगुलर पाठ्यक्रम उपलब्ध कराया जाता है। सीबीएसई बोर्ड के चलते सम्पूर्ण देश मे एक जैसे पाठ्यक्रम को पढ़ाया जाता है, अथवा जिसके अंतर्गत कक्षा 10 व 12 की परीक्षा व सिलबस एक समान होता है। 

सीबीएसई बोर्ड के अंतर्गत छात्रों तक जो पाठ्यक्रम निर्धारित है, व विशेष तौर पर एनसीईआरटी बेस्ड होता है। हालांकि इसकी देखा देखि मे अब उत्तरप्रदेश बोर्ड ने भी एनसीईआरटी पाठ्यक्रम को स्थापित करने का विचार किया है। इसके अलावा अगर nios बोर्ड की बात करे तो वह थोड़ा भिन्न है, जिसके अंदर छात्र को मुख्य रूप से छः विषयों की परीक्षा देना अनिवार्य है। जबकि nios के तहत भी छात्र एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम पर ही अध्यन करते है। 

तो जो छात्र डाउट मे रहते है, यह उनके लिए बिल्कुल स्पष्ट है, कि nios बोर्ड केवल ओपन बोर्ड है। जिसमे आपको रेगुलर स्कूल विज़िट करने की जरूरत नहीं होती। जबकि अध्यन सामग्री बिल्कुल समान रहती है। साथ ही साथ अगर आप 12वी के बाद कोई रोजगार करना चाहते है। ओर उसी के साथ हाइयर स्टडीस को भी करना चाहते है। तो nios बोर्ड आपको प्राइमेरी एजुकेशन के साथ साथ सेकन्डेरी एजुकेशन को भी प्रदान करता है। 

तो अगर मुख्य अंतर की बात की जाए तो यह करना बहुत ही सरल है, कि सीबीएसई, आईसीएसई व nios मे मात्र विषयों के चयन को लेकर भिनता है। बाकी सभी बोर्ड मे समान पाठ्यक्रम एनसीईआरटी बेस्ड ही प्रयोग मे लाया जाता है। इसके अलावा जैसे की ऊपर वर्णन किया गया है, कि nios बोर्ड केवल ओपन स्कूलिंग के लिए है, जिसका उद्देश्य उन सभी वंचित छात्रों को मिल सके जो बिना स्कूल जॉइन किए अपना ध्यान पूरा कर सके। NIOS बोर्ड से हर वर्ष लाखों छात्र लाभान्वित होते है। अथवा अगर आप प्राइमेरी एजुकेशन के साथ साथ अन्य किसी स्थान से आगे की पढ़ाई पूरी करना चाहते है। तो nios बोर्ड आपके लिए सबसे कारगर साबित होगा। आशा करते है, आज की इस पोस्ट के जरिए आपको NIOS के विषय मे विस्तारित जानकारी प्राप्त हुई होगी।