OCR full form kya hai?

“OCR एक तरह की technology होती है” इसका उपयोग एक digital image मे text recognize के लिए किया जाता है. OCR का फुल फॉर्म “ Optical character recognition ” होता है OCR का उपयोग commonly text को recognize करने के लिए होता है  scanned documents मैं परंतु साथ ही यह बहुत सारे दूसरे कामों को करने हेतु इस्तेमाल में आता है OCR software process करता है

एक digital image जिसके लिए वह locate और recognize करता है characters को, जिसमें मौजूद होते हैं letters, number और symbols, कुछ OCR software simply export करते हैं text को वहीं दूसरे प्रोग्राम्स इन characters को convert करते हैं editable text मे वो भी एक image मे directly ही advanced OCR software सरलता से export कर सकता है size और formatting को text की वही साथ मे text की Layout जो की एक page मैं दिखाई पड़ता है.

OCR full form kya hai?

ओसीआर टेक्नोलॉजी का उपयोग एक हार्ड कॉपी किसी एक डॉक्युमेंट को एक इलेक्ट्रॉनिक version में परिवर्तित किया जाता है जैसे यदि आप स्कैन कर सके एक मल्टी पेज डॉक्यूमेंट को एक डिजिटल इमेज में जैसे कि एक TIFF File ऐसे में आप load कर सकते है उस document को एक OCR program मे जो की recognize करती हैं टैक्स को और फिर डॉक्यूमेंट को convert करती है एक editable text file मे ऐसे भी कुछ OCR program होते हैं जो कि आपको allow करते हैं

एक डॉक्यूमेंट को स्कैन करने की प्रोसेसिंग डॉक्यूमेंट्सवह केवल एक ही स्टेप में वैसे तो ओसीआर टेक्नोलॉजी को वास्तव में डिजाइन किया गया था printed text को recognize  करने के लिए वही इसका उपयोग हाथों से लिखे गए text को recognize और verify करने के लिए भी किया जाता है. Also Read: net speed test jio – कैसे पता कर सकते है आपने नेट का स्पीड

OCR कैसे काम करता है?

OCR किस तरह कार्य करता है इसको जानने के लिए  उदाहरण हैं – मान लीजिए एक स्कूल है यहाँ ऐडमिशन चालू हो गया है और वहाँ हजारों छात्र आकर ऐडमिशन फॉर्म भरते हैं अब उन छात्रों की डीटेल्स को स्कूल को अपने कंप्यूटर में सेव करनी है ऐसे में यदि ओसीआर न हो तो स्कूल वालों को खूब सारा स्टाफ चाहिए होगा जो कि सभी छात्रों की डिटेल्स एक एक करके कंप्यूटर में एंट्री करते जाएं ऐसा करने से काफी वक्त लगेगा साथ ही स्कूल का खर्चा भी बढ़ेगा परंतु OCR से क्या होता है.

इस फॉर्म को स्कैन करके कंप्यूटर में फीड किया जा सकता है इस सारे फॉर्म कंप्यूटर में बड़ी जल्दी और बिना अतिरिक्त पैसे खर्च किए हो जाएगा इसी काम के लिए ओसीआर का उपयोग होता है ओसीआर से आप उस फॉर्म को स्किन करके कंप्यूटर में सेव कर सकते हैं और यदि किसी फॉर्म में कोई गलती हो तो एडिट भी किया जा सकता है

OCR के फायदा क्या हैं?

 OCR टेक्नोलॉजी के अनेक फायदे होते हैं जो इस प्रकार है-

  1. इमेज को टैक्स्ट मे बदलना = OCR का सबसे बड़ा फायदा होता है कि आप इसमें किसी भी इमेज में लिखित टेक्स्ट को आप टेक्स्ट में बदल सकते हैं।
  2. टैक्स्ट एडिट करना = OCR का दूसरा सबसे बड़ा फायदा होता है कि आप इस में टैक्सट को एडिट कर सकते हैं जैसे आपके पास कोई फोटो है जिसमें कुछ टैक्स्ट लिखा हुआ है और उस टेक्स्ट मैं कुछ व्याकरण की गलती है तो आप उस गलती को OCR के माध्यम से ठीक कर सकते हैं।
  3. हार्ड कॉफी को सॉफ्ट कॉपी में बदलना = OCR का एक और बड़ा फायदा होता है कि आप इसमे टेक्स्ट को एडिट कर सकते हैं जैसे आपके पास कोई फोटो है होता है जिसमे कुछ टेक्स्ट लिखा हुआ है और उस टेस्ट में कुछ व्यापक की गलती है तो आप उस गलती को सीआर के माध्यम से ठीक कर सकते हैं।
  4. टेक्स्ट सर्च करना  = यदि आपके पास कोई बुक है और आप उस बुक में कोई एक सेंटेंस को ढूँढना चाहते हैं तो ऐसे में उस बुक में कोई एक सेंटेंस को खोजना काफी मुश्किल होता है परंतु आपको OCR के माध्यम से उस बुक को डिजिटल टैक्स में कन्वर्ट कर  सकते हैं तो ऐसे में आप किसी भी सेंटेंस को बड़ी सरलता से सर्च कर सकते हैं।

निष्कर्ष : आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है OCR क्या है? और ओसीआर का फायदा यह पोस्ट आपको पसंद है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।