Online Call Details Kaise Nikale?

आज के समय मे कॉल व व्यक्तिगत फोन से रेलटेड किसी भी जानकारी को गोपनीय रखना बहुत ही जरूरी हो गया हैं। ऐसे मे साइबर क्राइम को नियंत्रण करने के लिए सरकार व टेलीकॉम ऑपरेटर के द्वारा विभिन्न विभिन्न प्रोसेस बनाए गए हैं। जिन्हे ध्यान मे रखते हुए काफी हद तक किसी भी गेर कानूनी गतिविधि को रोका जा सकता हैं। हमारे दैनिक जीवन मे अपने काफी बार कॉल डिटेल्स जैसे शब्दों के विषय मे सुन होगा। परंतु क्या कभी आपने विचार किया हैं, कि वास्तव मे कॉल डिटेल्स निकलते कैसे हैं। व इसकी क्या प्रक्रिया हैं। तो आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे की वास्तव मे कॉल डिटेल्स कैसे निकालते हैं। तो चलिए बिना देरी किये शरू करते हैं, आज की इस पोस्ट को। 

Online Call Details Kaise Nikale?

Call Details क्या होता हैं- इससे क्या समझते हैं?

जैसा की ऊपर की हेडिंग मे अपने ही साबित हो रहा हैं, कि कॉल डिटेल्स किसी भी नंबर की व जानकारी देता हैं, जिसके अनुसार आप अपने पीछे के रोकॉर्ड को सही से जान सके। कॉल डिटेल्स किसी भी नंबर के लिए उपलब्ध होता हैं। परंतु किसी भी अन्य नंबर की कॉल डिटेल्स निकालना इतना सरल नहीं होता। इसीलिए हम आपको कुछ महत्वपूर्ण विकल्पों से अवगत कराएंगे जो न केवल आपको काल डिटेल्स निकालने मे मदद करेंगे बल्कि आपके पिछले कॉल कैलंडर को भी पूर्णरूप से समझने मे मददगार होंगे। कॉल डिटेल्स पता करने के लिए सबसे पहले यूजर को यह जानना बहुत ही जरूरी होता हैं, कि उसके पास किस प्रकार का कनेक्शन हैं। जैसा की हम सभी जानते हैं, कि वर्तमान समय मे मुख्य रूप से दो प्रकार के कनेक्शन इस्तमल किये जाते हैं। 

यह भी पढिए:  Bitcoin Kaise Kharide? हिंदी में

  1. Postpaid 
  2. Prepaid 

प्रीपैड कनेक्शन मे कभी कभी ऑपरेटर कॉल डिटेल्स प्राप्त करने की मंजूरी प्रदान नहीं करते, वही दूसरी ओर पॉस्टपेड कनेक्शन की मदद से एप अपनी कॉल डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप सोच रहे हो कि अपने नंबर क साथ साथ अगर किसी अन्य नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकलवाए। तो इसके लिए आपको उस व्यक्ति की बारे मे अच्छे से जानकारी होना अनिवार्य हैं, अथवा उसके नंबर के साथ साथ निवास स्थान आदि के बारे मे भी जानकारी रखना जरूरी हैं। 

Call Details निकालने के लिए क्या विकल्प हैं?

किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स निकालने के लिए सामान्य रूप से दो विकल्प हैं। 

  1. गूगल प्ले स्टोर से ऐप्लकैशन इंस्टॉल करके। 
  2. अपने टेलीकॉम ऑपरेटर की ऐप्लकैशन डाउनलोड करके। 

जी हाँ, कॉल डिटेल्स से जुड़ी जानकारी निकालने के लिए सबसे पहले आपको यह जानना बहुत जरूरी हैं, कि आप कौनसे टेलीकॉम ऑपरेटर को इस्तमल कर रहे हैं। हर एक ऑपरेटर की अपनी अपनी ऐप्लकैशन व सर्विस प्रवाइडर हैं। जिनकी मदद से कॉल डिटेल्स निकालने काफी आसान हैं। 

उद्धारण के तौर पर अगर गूगल प्ले स्टोर से ऐप्लकैशन डाउनलोड करके कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Mubble Application इंस्टॉल करना होगा। हालांकि ये ऐप्लकैशन सामान्य रूप से रिचार्ज करने के लिए उपयोग की जाती हैं। परंतु इसके नवीन फीचर के चलते इससे कॉल डिटेल्स पता करना भी काफी सरल हैं। इसके द्वारा आपके नंबर से जुड़ी पिछली 7 से 30 दिनों तक की कॉल समरी आपकी वेरफाइ ईमेल id पर प्राप्त हो जाती हैं। 

इसके अलावा दूसरा ओर सबसे बेहतर विकल्प हैं, अपने व्यक्तिगत ऑपरेटर की ऐप्लकैशन को इंस्टॉल करना। अगर आप एयरटेल यूजर हैं, तो आप गूगल प्ले स्टोर से My Airtel Thanks App इस्तमल कर सकते हैं। एयरटेल थैंक्स एप से कॉल डिटेल्स कैसे निकाले इसके विषय मे पर्याप्त जानकारी नीचे कुछ प्रमुख बिन्दुओ की सहायता से दी गई हैं। 

  1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से My Airtel Thanks App इंस्टॉल कर अपने एंड्रॉयड फोन मे इंस्टॉल करे। 
  2. ध्यान रहे किसी भी ऐप्लकैशन की मदद से कॉल डिटेल्स जानकारी के लिए एंड्रॉयड फोन होना अनिवार्य हैं। 
  3. एप इंस्टॉल होने के बाद अपना निजी नंबर दर्ज करे जिसकी डिटेल्स आपको चाहिए। 
  4. एयरटेल की तरफ से एक OTP प्राप्त होने के बाद आपको होमपेज पर जाना होगा। 
  5. इसके बाद मैनेज ओर ट्रैन्सैक्शन हिस्ट्री मे जाकर अपने नंबर की लैस समरी चेक कर सकते हैं, या अपना नंबर दर्ज करके अपनी वेरफाइ ईमेल पर भी प्राप्त कर सकते हैं। 
  6. इसके अलावा किसी भी तरह से एप को संचालित न करने की दश मे कस्टमर करे इग्ज़ेक्यटिव से भी बात कर सकते हैं, इसके लिए आपको 121 अपने नंबर से डायल करना होगा। 

आशा करते आज की इस पोस्ट के माध्यम से आपको कॉल डिटेल्स जानने के विषय मे पर्याप्त जानकारी मिली होगी। अगर आप भी अपने नंबर की कॉल डिटेल्स पता करना चाहते हैं, तो ऊपर दी गई जानकारी के माध्यम से चेक कर सकते हैं। ऐसी ही पोस्टों को पढ़ने के लिए दिए गए लिंक्स पर क्लिक करके अधिक जानकारी ले सकते हैं। 

1 thought on “Online Call Details Kaise Nikale?”

Comments are closed.