Pan card ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करते है?

पैन कार्ड को भारतीयों के लिए एक पहचान पत्र के रूप में माना जाता है कुछ कारों के लिए पैन कार्ड का होना बहुत ही आवश्यक होता है जैसे इनकम टैक्स रिटर्न, म्युचुअल फंड निवेश, लोन के अप्लाई करना और इत्यादि हालांकि पैन कार्ड जारी करने का मुख्य उद्देश्य सभी की वित्तीय जानकारी रखना होता है।

ताकि टैक्स संबंधी लक्ष्य पूरे हो सकते हैं नाम और जन्मतिथि द्वारा पैन कार्ड जानकारी चेक करे- पेन card धारक (व्यक्ति /कंपनी) नाम और जन्मतिथि प्रदान करें पैन कार्ड जानकारी PAN Card Details आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

पैन कार्ड जानकारी के लिए आवेदन को निम्नलिखित स्टेंस को फॉलो करना होता है

  1. आयकर ई फाइलिंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए https://www.incometax.gov.in/iec/foportal
  2. Quick’s Links में जाकर verify your PAN Card डीटेल्स पर क्लिक करें।
  3. उपनाम नाम, मध्य नाम और पहला नाम, स्टेटस लिंक जन्मतिथि और मोबाइल नंबर डालें।
  4. चुने की आप व्यक्ति है HUF है कंपनी है या एक स्थानीय अधिकारी है या कोई ट्रसट है।
  5. अब कैप्चा कोड डालें।
  6. सबमिट पर क्लिक करें।
  7.  अपना पैनकार्ड नंबर अन्य जानकारी के साथ डिस्प्ले पर आ जाएंगे।
Pan card ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करते है?

आधार कार्ड पैन कार्ड बनाने के लिए आवश्यक शर्तें

  • आप के नाम पर पहले से कोई पैन कार्ड नहीं होना चाहिए।
  • आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए और चालु (एक्टिव) भी होना चाहिए।
  •  आधार कार्ड मे आपका जन्म तिथि कंप्लीट फॉर्मेट (DD-MM-YYYY) मे दर्ज होनी चाहिए।
  • सिर्फ वर्ष नहीं पैन कार्ड के लिए आवेदन की तारीख को आपकी उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए।

Also Read: गूगल का बाप कौन है? Google ka Baap kaun hai?

बिना रसीद नंबर पैनकार्ड स्टेट कैसे जानें?

TIN – NSDL ने आवेदकों के लिए पैन कार्ड का स्टेज ऑनलाइन जानने के लिए बहुत तरीके दिए गए हैं- उपयोगकर्ता बिना रसीद नंबर के भी पैन कार्ड एप्लीकेशन स्टेज जान सकते हैं जिसके लिए निम्नलिखित तरीकों का पालन करना होता है-

  1. सबसे पहले TCN- NSDL वेबसाइट पर जाएं।
  2. “PAN – New / Change request” पर क्लिक करे।
  3. बिना रसीद नंबर के पैन कार्ड स्टेटस जानने के लिए नाम सेक्शन को चुने।
  4. अपना उपनाम, पहला नाम, मध्य नाम जन्म तिथि डालें।

पैन कार्ड स्टेटस मोबाइल नंबर/ SMS के माध्यम से अपना पैन कार्ड स्टेटस जानें

पैन कार्ड स्टेटस मोबाइल नंबर के द्वारा भी आप जान सकते हैं इसके लिए आपको एक एस एम एस करना होगा इसके लिए NSDLPAN और उसके बाद 15 अंकों का एक एनरोलमेंट नंबर लिख कर 57575 पर SMS करे आपको जल्द ही एक एसएमएस प्राप्त होगा जिसमें आपके पैन कार्ड का स्टेटस दिया जायेगा।

निष्कर्ष =  आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि आप अपना पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड कर सकते हैं और बिना रसीद नंबर के पैन कार्ड स्टेटस कैसे जानें तथा पैन कार्ड स्टैटस मोबाइल नंबर या एस द्वारा अपना पैन कार्ड स्टेटस कैसे जानें उम्मीद है।

यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें जिससे आपके दोस्तों को भी ऑनलाइन घर बैठे पैन कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया समझ आ सकें हमारे इस पोस्ट को शुरू से लास्ट तक पढ़ने के लिए धन्यवाद