Paytm किस देश की कंपनी है?

दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि पेटीएम कहा किस देश की कंपनी है? इसका मालिक कौन है यदि आप एक स्मार्टफोन यूजर हैं और ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो इस के ज्यादा चांस है कि आप एटीएम का उपयोग जरूर से ही करते होंगे।

क्योंकि भारत में यह कंपनी काफी ज्यादा लोकप्रिय है और किसी दुकान में पेमेंट करने से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग का पेमेंट करने में भारत के अधिकतर लोग पेटीएम ऐप वॉलेट का ही उपयोग करते हैं इसके माध्यम से पेमेंट करने पर कैशबैक मिलता है ऐसे में अधिकतर यूजर कैशबैक फीचर की वजह से इसके तरफ आकर्षित होते हैं।

Paytm कहा किस देश की कंपनी है?

Paytm किस देश की कंपनी है इसका मालिक कौन है?

भारत में जब से चाइनीज अप बैन किए गए हैं तब से गूगल में पेटीएम एप के विषय में लोग ज्यादा सर्च करते रहते हैं लोग इसके विषय में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं कि आखिर पेटीएम कहा कि कंपनी है और उसका मालिक कौन है? तो इस आर्टिकल में हम आपको स्पष्ट रूप से बता रहे है।

शुरुआत में पीटीएम महज एक ऑनलाइन वॉलेट एक हुआ करता था परन्तु इन्होंने धीरे धीरे अपनी सर्विस को और भी बढ़ोतरी ने लिया है अब आप इसमें पेमेंट करने के साथ से सेविंग्स अकाउंट भी खोल सकते हैं इसके अलावा उन्होंने ई कॉमर्स की दुनिया में भी एंट्री कर ली है आपको हम बता दें कि Paytm का ओनर और सीईओ विजय शेखर शर्मा है।

इन्होंने अगस्त 2010 में अपने ऑनलाइन वॉलेट पेटीएम की स्थापना की थी क्योंकि उस वक्त भारत में इस तरह के apps भी  नहीं थे और लोग इन्हें अधिकतर यूज़ भी नहीं करते थे परंतु पेटीएम का कैशबैक सीशर लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया और 2016 मे नोटबंदी की वजह से यह कंपनी सफल होते चली गयी।

Also Read: interesting facts in hindi इंटरेस्टिंग फैक्ट्स इन हिंदी

पेटीएम कहा कि कंपनी है?

पेटीएम एक भारतीय ईकॉमर्स पेमेंट सिस्टम और फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी है आज कंपनी भारत देश में लॉन्च होते ही बहुत लोकप्रिय बन गई थी ऑनलाइन दुनिया में ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम की दुनिया मैं अपना तहलका मचा दी थी।

या लोगों को कंपनी से जोड़ने पर बहुत अच्छी कैशबैक देती थी और साथ ही फ्री में बहुत से ऑनलाइन सेवाओं उपलब्ध कराते थे और वर्तमान में भी यह अपनी फील्ड में बहुत ज्यादा पॉपुलर है।

और ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए लोगों का पहला चॉइस बन गया है पेटीएम आज पूरी दुनिया में अपना सर्विस प्रदान करता है और भारत में इसका हेडक्वार्टर नोएडा, उत्तर प्रदेश में स्थित है इसकी कुछ मुख्य सर्विस और प्रोडक्ट्स किस तरह है-

  1. पेमेंट सिस्टम
  2.  डिजिटल वॉलेट
  3.  मोबाइल पेमेंट
  4.  बैंकिंग
  5.  शॉपिंग

Paytm से मुख्य प्रॉडक्ट

  • पेटियम मॉल
  •  पेटीएम पेमेंट बैंक
  •  पेटीएम मनी
  •  गेम पिंड
  • Paytm स्मार्ट रिटेल

Paytm क्या है?

Paytm एक app है इसका उपयोग मनी ट्रांजैक्शन के लिए किया जाता है पूजा ना सिर्फ पैसे ट्रांसफर करता है बल्कि और कामों के लिए भी उपलब्ध होता है पेटीएम का फुल फॉर्म पे थ्री मोबाइल है मतलब आपको जीस चीज़ की भी रकम देनी होव आप फ़ोन के माध्यम से दे सकते है।

उदाहरण के लिए आप यह समझ ले पेटीएम की शुरुआती दौर 2010 था जब इस ऐप का प्रचलन शुरू हुआ और उसने अपनी सफलता को प्राप्त किया इस एप के मालिक भी कह सकते हैं।

जिन्होंने इस एप से हमें परिचित कराया उनका नाम विजय शेखर शर्मा है पेटियम एक भारतीय कंपनी है इसका निर्माण विजय शेखर शर्मा ने किया था पेटीएम का मुख्यालय नोएडा में स्थित है पेटीएम के माध्यम से आप अपने मोबाइल को बड़ी ही सरलता से रिचार्ज कर सकते हैं।

आपको यह सभी मिल भी इस पेटियम से लेकर कर सकते हैं जैसे बिजली, पानी, टीवी का बिल इत्यादि आप सभी काम Paytm की मदद से बहुत ही सरलता से और बहुत ही कम समय में कर सकते है।

निष्कर्ष =आज की इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि पेटीएम कहाँ और किस किस की कंपनी है तथा पे टी एम क्या है? उम्मीद है हमारी आज की इस पोस्ट से आपने जरूरी कोई नई चीज सीखी होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।