मासिक धर्म (पीरियड) बंद होने के लक्षण क्या होते है?

मासिक धर्म सभी महिलाओं में होने वाला एक सामान्य प्रक्रिया है महिलाओं के शरीर में होने वाले बदलाव के कारण मासिक धर्म एक निश्चित चक्र के अनुसार होने वाली क्रिया है ज्यादातर हर एक स्वस्थ महिला को मासिक धर्म हर 28 दिनों के अंदर ही होतें है पर कुछ महिलाओं को 21 से 35 दिनों के चक्र में मासिक धर्म होते हैं यह चक्र भी सामान्य अवधि में ही गिना जाता है. बहुत सारी महिलाओं का मासिक धर्म चक्र नियमित समय के अनुसार नहीं होता है. इन्हें कभी मासिक धर्म समय से पहले आ जाता है तो कभी इन्हें इसका इंतजार करना पड़ता है.

लेकिन कई महिने तक लगातार मासिक धर्म का नहीं आना या समय से पहले बंद होना ये सब महिलाओं के शरीर में होने वाली समस्याओं के तरफ इशारा करता है इस पोस्ट में हम महिलाओं के पीरियड बंद होने के कारण और लक्षण के बारे में बताने वाले है जो बहुत कम लोगों को पता होता है साथ में इसका परीक्षण और उपचार के विषय में भी विस्तार से बताएंगे

मासिक धर्म (पीरियड) बंद होने के लक्षण क्या होते है?
  1. मासिक धर्म का नहीं आना या बंद होना=मासिक धर्म का नहीं आना या बंद होना इस स्थिति को डॉक्टरों की भाषा में एमेनोरिया कहते हैं मासिक धर्म नहीं आने का सबसे पहला कारण होता है गर्भावती होना अगर तीन महीने लगातार पीरियड्स नहीं होता तो इसको सेकेंडरी एमेनोरिया माना जाता है इसके अलावा 15 साल के उम्र तक की लडकियों में मासिक धर्म की शुरुआत न होने को प्राथमिक एमेनोरिया कहा जाता है अगर आपको एक मासिक धर्म नहीं आया तो चिंता की कोई बात नहीं है लेकिन उससे ज्यादा समय तक अगर माहवारी नहीं आता है तो ये किसी स्वास्थ्य समस्या का लक्षण हो सकता है इसके कारणों को जानकर आप एमेनोरिया का इलाज करवा सकती है.
  1. मासिक धर्म नहीं होने के लक्षण = मासिक धर्म नहीं आता है तो ये एमेनोरिया का मुख्य लक्षण हैं इस समस्या के अन्य कारण होने पर महिलाओं को पीरियड्स न आने के साथ साथ और तरह के लक्षण भी हो सकते हैं ये लक्षण इस प्रकार है –
    1. स्तन से सफेद रंग का पानी आना
    2. बाल झडना
    3. सिर दर्द
    4. ऑखो में कमजोरी
    5. चेहरे पर अधिक बाल आना
    6. श्रोणी में दर्द
    7. मुहांसे होना
  2. मासिक धर्म न आने के कारण = मासिक धर्म नहीं आने के कई कारण हो सकते हैं कई मामलो में महिलाओं को दिनचर्या महावारी ना आने के कारण होती है और कई मामलो में किसी बीमारी के लिए ली जाने वाली दवाओं के विपरीत प्रभाव व कई अन्य चिकित्सीय समस्याएं पीरियड्स रुकने के कारण होता है गर्भनिरोधक गोलियां इन गोलियां को खाने से भी कई महिलाओं को पीरियड्स बंद हो जाते हैं और इन गोलियों का सेवन बंद करने पर भी ओकलेशन और महावारी को नियमित होने में थोड़ा समय लगता है कई तरह की दवाओं का सेवन करने से भी मासिक धर्म का चक्र प्रभावित होता है और कई बार मासिक धर्म का आना बंद हो जाता है इसमें शामिल दवाओं के प्रकार –
    • मानसिक रोग की दवा
    • कीमोथेरेपी में ली जाने वाली दवाए
    • तनाव की दवा
    • संक्रमण की दवा
    • ब्लड प्रेशर की दवा

4 . मासिक धर्म रुकने के लिए जिम्मेदाशारीरिक समस्याएं = महिलाओं के यौन अंगो की समस्याओं की वजह से भी उनको पीरियड्स नहीं आने की परेशानी हो सकती है

  • जन्म से प्रजनन अंग में समस्या होना: कई महिलाओं में जन्म से ही प्रजनन अंग का नहीं होना भी यह समस्या उत्पन्न करतीं हैं और बहुत महिलाओं को जन्म से गर्भावशय और योनि में समस्या होती है इन्ही वजहों से मासिक धर्म होने में परेशानी आती है.
  • योनि की बनावट में विकार: योनि की सामान्य बनावट में होने वाले विकार की वजह से भी मासिक धर्म होने में परेशानी आती है योनि के अंदर बनी झिल्ली में विकार होने से कई बार गर्भावशय ग्रीवा से आने वाला रकत बाहर नहीं आ पता है.

मासिक धर्म न आने के नुकसान

  • परिवार में पहले किसी भी महिला को मासिक धर्म ना आने की समस्या है तो आपको भी यह समस्या होने की संभावनाएं बढ सकती है
  • एथिलीट टैनिंग में महिलाओं को कई प्रकार की शारीरिक क्रियाएँ करनी होती है शारीरिक बल का ज्यादा प्रयोग करने से भी मासिक धर्म न आना जोखिम होता है.

Also Read: पीरियड बंद होने के लक्षण, मासिक धर्म को समय पर लाने के उपाय