फोन पे क्या है? Phone pe कैसे इस्तेमाल करे?

आज  के समय भारत में digital payment और Money transfer का लेन – देन बहुत ज्यादा बढ चुका है जिसके लिए आपको  Google  प्ले स्टोर में बहुत सारे ऐप्स मिल जायेंगे जैसे – paytm, Google pay, Bhim आदि देखने को मिलते है आज हम आपको phone pe aap की जानकारी देंगे कि कैसे आप घर बैठे काम कर सकते हैं आप डिजिटल पेमेंट करने के साथ पैसा भी कमा सकते हैं फोन पे ऐप डिजिटल पेमेंट के लिए बहुत अच्छा है इसे Yes बैंक द्वारा संचालित किया जाता है यह डिजिटल पेमेंट के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है इसके द्वारा आप अपना कई तरह की डिजिटल पेमेंट फोन से ही कर सकते है.

फोन पे क्या है? Phone pe कैसे इस्तेमाल करे?

Phone pe कैसे इस्तेमाल करे

Phone pe app मे आपको बहुत सारे ओप्शन सामने दिखते है जो बाकि ऐप्स में देखने को नहीं मिलता है यह UPI आधारित app है जो बहुत तीब्रता से काम करता है इसमें आपको अपने Bank Account को एक बार लिंक करना पड़ता है फिर आप कही भी किसी भी डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं और आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस भी आसानी से चैक कर सकते हैं और phone pe app  को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके  भी आप पैसा कमा सकते हैं. Also Read: थोप टीवी डाउनलोड कैसे करें Thop Tv download kaise kare?

फोन पे क्या है?

फोन पे ऐप को आप मोबाइल वॉलेट भी  कह  सकते हैं कयोंकि इस ऐप की सहायता से आप अपने  Mobile bil, Gass bil, Dish recharge, electricity bil, Money transfer online Shopping आदि घर बैठे ही कर सकते हैं यह UPI पर आधारित ऐप है जिसकी Full form है.

U = Unified

P = Payment

I = Interface

जिसका संचालन NPCI द्वारा किया जाता है जो India के Banking System को संभाल लेतीं है इसलिए ये काफी सुरक्षित है फोन पे से आप घर बैठे online Shopping कर सकते है और आपको केसबैंक भी मिलता है इसमें आपको काफी फायदा मिलता है जैसे – आप Filp kart जैसी बड़ी ऑनलाइन Website से कुछ खरीदते हैं तो आपको कैशबैक मिलता है.

अगर आप कई सारे अलग – अलग बैंकों में Money Transfer करते हैं तो आपके के लिए यह ऐप बहुत ज्यादा लाभदायक है कयोंकि फोन पे में आप एक से ज्यादा bank Account जोड़ सकते हैं फोन पे में आपको जो कैशबैक मिलता है उसका उपयोग आप सिर्फ Shopping Recharge के लिए ही कर सकते हैं परंतु इन्हें Bank Account मे Transfer के लिए use नहीं कर सकते हैं इसमें सिर्फ आपको एक बार अपनी Details का भरना होता है फिर वह इसमें save हो जाता है फिर फोन पे से आप 24/7 बिना किसी समस्या के सुरक्षित भुगतान कर सकते हैं.

Phone pe app Account कैसे बनाये?

फोन पे का उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले इस पर Account बनाना पड़ता है इसके बाद आप इस ऐप की सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं और अपने स्मार्ट फ़ोन की help से आप डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं फोन पे पर Account बनाना काफी सरल है फोन पे पर Account बनाने के लिए सबसे पहले आप के पास अपना एक स्मार्ट फ़ोन होना अनिवार्य है इसके बाद आप अपने फोन में

  1. Phone pe app install करे
  2. Bank Account होना चाहिए
  3. Bank Account से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए
  4. आपके पास ATM / क्रेडिट/ डेबिट कार्ड होना चाहिए
  5. आपके पास Email ID होना चाहिए
  6. फोन पे ऐप install होना चाहिए

Phone pe app कैसे इस्तेमाल करे?

फोन पे प्रयोग करना बहुत आसान है कयोंकि इसका इंटरनेट बहुत सरल है इसे  आप जैसे ही ओपन करते हैं तो Home पेज पर आपको हर तरह के अलग – अलग  options दिखाई देगा होम पेज पर तीन सेकशन मिलते हैं जो इस तरह है

  1. यहाँ से आप Bank Account जोड़ सकते हैं
  2. यहाँ से आप Activate wallet और new card जोड़ सकते हैं
  3. यहाँ से आप अपनी किसी भी फोटो को add कर सकते हैं यहाँ से आप अपने किसी भी दोस्त को Money Request भेज सकते हैं यहाँ से आप Bank Account का बैंलेस चैक कर सकते हैं

Phone pe app के फायदे

  1. Phone pe से आप एक दिन में ही 1 लाख रुपये तक Transaction कर सकते है.
  2. ये एकदम फ्री होता है इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होता है
  3. इसे आप घर बैठे ऑनलाइन shopping  भी कर सकते हैं जिसके बदले आपके कैशबैक मिलता है
  4. यह UPI के माध्यम से आपको पूरी सुरक्षा प्रदान करता है
  5. यह बाकि ऐप्स के तुलना में तीब्रता से काम करता है
  6. आपको इसमें बार – बार डिटेल्स नहीं डालनी पडती है
  7. यह सभी तरह को भाषा में उपलब्ध है
  8. फोन पे ऐप को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके भी आप पैसा कमा सकते हैं