फोन पे किस देश की कंपनी है? Phone pe kis desh ki company hai?

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की फोन पे कहा कि कंपनी है? और फोनपे का मालिक कौन है वर्तमान समय में किसी को पैसा भेजने या फिर किसी से पैसा लेने के लिए हम सबसे अधिक फ़ोन पे का ही उपयोग करते हैं एक रिपोर्ट के हिसाब से इंडिया में जीतने भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन होते है उन सब में 45% फ़ोन पे के माध्यम से होता है. इससे हमे ये पता चलता है. की फ़ोन पे इंडिया में कितना पॉपुलर हो चुका है.

वर्तमान समय में जैसे जैसे लोग स्मार्टफोन खरीद रहे हैं वैसे ही ऑनलाइन पेमेंट में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. आपको फ़ोन पे का ही use करना चाहिए किसी को पैसे भेजने से पहले फ़ोन पे का उपयोग करना आना चाहिए और फ़ोन पे के विषय में पूरी जानकारी होनी चाहिए परंतु बहुत सारे लोग आज के टाइम में ऐसे हैं जिनको फ़ोन पे के  बारे में थोड़ी सी भी जानकारी नहीं होती है तो चिंता की बात नहीं है हमारे आज के इस पोस्ट में आप सभी लोगों को फोनपे के विषय में पूरी जानकारी मिल जाएगी साथ ही साथ इसका मालिक कौन है और यह किस देश का app हैं यह भी पता चल जाएगा.

फोन पे किस देश की कंपनी है?

फ़ोन पे किस देश की कंपनी है?

‘फ़ोन पे फिनटेक कंपनी, के नाम से भी जाना जाता है. इनका मतलब फाइनैंस से लिया जाता है और टेक का मतलब टेक्नोलॉजी से लिया जाता है यह हमारे दैनिक जीवन से काम आने वाली वितीय है सुविधाओं को उपलब्ध करवाती है. जब भारत का पहला एंड्रॉयड एप्लिकेशन है जिसपे सबसे अधिक यूपीआई पेमेंट होता है फ़ोन पे एक भारतीय कंपनी है शुरू मे फ़ोन पे को तीन लोगों ने मिलकर एक साथ बनाया था.

इसमें समीर निगम, राहुल चेरी और बुरजिन इन तीनों ने मिलकर फ़ोन पे का निर्माण किया था ये तीनों लोग भारत के रहने वाले हैं इसलिए फोनपे को एक भारतीय कंपनी कह सकते हैं हालांकि 2016  मे समीर और उनका ग्रुप ने फ़ोन से को फ्लिप्कार्ट को भेज दिया और आज के समय में 87% शेयर फ्लिपकार्ट के ही हैं परन्तु फ़ोन पे एक स्वतंत्र कंपनी के आधार में काम कर रही है फ्लिपकार्ट भी एक भारत की ही कंपनी है इसलिए आज के समय में फ़ोन पर भारत देश का ही एक एंड्रॉयड एप्लिकेशन है

फोनपे का मालिक कौन है?

आज के वक्त मे फ़ोन पे के रूप में फ्लिपकार्ट कंपनी को जाना जाता है 2015  मे समीर निगम और राहुल चेरी ने मिलकर फोनपे को बनाया था परन्तु 2016 मैं जब 10 मिलियन लोगों ने इसे डाउनलोड किया था तो फ्लिपकार्ट इससे प्रभावित हुआ और फोनपे को खरीद लिया 2016 मे समीर निगम ने 87% साझेदारी फ्लिपकार्ट को भी एसआईटी आज के समय में फ़ोन पे का मालिकाना हक फ्लिपकार्ट कंपनी के पास हैं क्योंकि फ्लिपकार्ट ने अकेले ही 87% शेयर खरीद रखे है.

परन्तु जब भी फ़ोन पे के Developer की बात की जाती हैं तो उसमें समीर निगम, राहुल चेरी और बुरजिन कहीं नाम आएगा क्योंकि यही तीन लोग मिलकर फोनपे का निर्माण किए हैं वर्तमान समय में भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन यूपीआई पेमेंट कंपनी फोनपे किस सफलता के पीछे समीर के द्वारा की गई कड़ी मेहनत का परिणाम ही है

निष्कर्ष = इस आर्टिकल में हमने आपको फ़ोन पे किस देश की कंपनी है और फ़ोन पे का मालिक कौन है इसके बारे में हमने आपको आज बहुत कुछ बताया है यदि आपको हमारी पोस्ट फ़ोन पे कंपनी किस देश की कंपनी है इसका मालिक कौन है पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें