Photo ko pdf kaise banaye?

PDF kaise Banaye – पीडीएफ़ फाइल कैसे बनाए मोबाइल में, आज के इस पोस्ट में हम आपको फोटो से pdf कैसे बनाएं बताने वाले हैं. इसे सीखने के लिए आपको इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ना पड़ेगा.

Photo ko pdf kaise banaye?

PDF का Full Form होता है?

P =  Portable

D = Document

F = Format

ये फाइल फॉर्मेट आज काफी ज्यादा इस्तेमाल मैं लाया जाता है ताकि पीडीएफ़ फाइल को सभी डिवाइस में ओपन किया जा सके साथ ही इसे बहुत आसानी से प्रिंट भी किया जा सकता है इस फॉर्मेट को शेयर करना भी काफी सरल होता है. इससे हम important documents & photos फॉर्मेट में कन्वर्ट करके शेयर कर सकते हैं.

PDF file क्या है?

PDF यानी पोर्टेबल डॉक्यूमेण्ट फॉर्मेट – इसे adobe सॉफ्टवेयर्स कंपनी के माध्यम से बनाया गया है. आज जितनी भी ईबुक आते हैं वे इस फॉर्मेट में उपलब्ध होता है ये पॉपुलर eBook format है. इसे format की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे – computer, mobile, tablet मे open करना काफी सरल है साथ ही सरलता से प्रिंट भी कर सकते हैं

यदि हमें काफी बड़ा डॉक्यूमेंट या फोटो किसी को सेंड करना होता है तो एक एक करके भेजने में काफी परेशानी होती है और बहुत मेहनत भी लगता है परन्तु हम इन डॉक्यूमेंट या फोटोस को पीडीएफ़ फाइल में कन्वर्ट कर दे तो ये छोटा हो जाता है यह उसी तरह से हो जाता हैं जैसे हम काफी सारे सामान को एक बॉक्स में पैक करके किसी को भेजते हैं इस लेख से आप पीडीएफ़ के बारे में बेसिक जानकारी समझ गए होंगे.

PDF file kaise banaye

Mobile मे PDF कैसे बनाते हैं इसके लिए Android phone me app download करना पड़ता है. वैसे तो Google Play store पर बहुत सारे apps मिल जाते हैं परन्तु यहाँ पर आपको इस्तेमाल करने वाले एप्लिकेशन के बारे में हम बताएंगे.

  1. ये top free scanner app है किसी भी Document को scan करके PDF file मे convert कर सकता हैं. इस एप्लिकेशन के माध्यम से अपने एंड्रॉयड फ़ोन की स्कैनर की तरह उपयोग कर सकते हैं इसके लिए पहले यहाँ से एप्लिकेशन को डाउनलोड कर लें.
  2. डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें अब कैमरे का icon मिलेगा इस पर tap करें इसके पश्चात कैमरा ओपन हो जाएगा जिसे डॉक्यूमेंट को पीडीएफ़ फाइल में कन्वर्ट करना चाहते हैं उसे  capture करें
  3. Capture  करने के बाद adjustment करे और राइट आइकॉन पर टैप करें इसके बाद डॉक्यूमेंट में अपने अनुसार ब्राइटनेस और इफेक्ट्स सेलेक्ट करके फिर राइट आइकन पर टैप करें
  4. अब Document तैयार है इसे शेयर करने के लिए ऊपर दिए share icon पर tap करे next आपको दो option मिलेगा PDF file और jpg का आप PDF select करे.
  5. इसके बाद अब आपके सामने सभी शेयर ऑप्शन आ जाएगा यानी आप किस आधार से शेयर करना चाहते हैं जैसे मैंने व्हाट्सएप को सेलेक्ट किया है आप जिससे भी शेयर करना है उसको सेलेक्ट करें डाउनलोड का पीडीएफ़ फाइल उसे प्राप्त हो जाएंगे इस प्रकार हम अपने फ़ोन से ही डाउनलोड का पीडीएफ़ फाइल बनाकर शेयर कर सकते हैं ये quick method है इस एप्लिकेशन से आप सिर्फ कुछ मिनटों में Document scan करके किसी को भी पीडीएफ़ फाइल के रूप में शेयर कर सकते हैं

निष्कर्ष  = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि फोटो को पीडीएफ़ कैसे बनाते हैं? उम्मीद है  यह  पोस्ट आपको समझ आ गई होगी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें