PIN Code क्या है? और कैसे पता करे?

PIN code क्या है? जब भी कोई चिट्ठी या सामान किसी को भेजते हैं तब हमें उस receiver जिसे हम वो चीज़ भेज रहे उसका नाम पता के साथ साथ उसके इलाके का पिन कोड का भी होना बहुत ही अनिवार्य होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि बिना पिन कोड के एक स्थान को सही रूप से और सरलता से पहचान करना काफी असंभव का काम होता है कई जगहों के नाम एक जैसे होते हैं तो इस स्थिती में उसमें से सही स्थान का पता लगाना अधिक मुश्किल का काम हो जाता है यह पिन Code ही है।

PIN Code क्या है? और कैसे पता करे?

जो की हमारे postal department कि अधिक सहायता करती है इन चीजों में अगर आपको भी किसी स्थान की पिन कोड के विषय में जानना है और साथ में पिनकोड के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो हमारा आजका यह आर्टिकल को आप पूरा लाश तक जरूर पढ़ें जिससे आपको पिन कोड से संबंधित सभी चीजों की जानकारी बहुत आसान सी भाषा में मिल जाएगी।

PIN code क्या है?

इसको पोस्टल कोड भी कहा जाता है इसको 15 अगस्त 1972 की सबसे पहले भारत में लागू किया गया था हाल में यह कई तरह तरह देशों में उपयोग किए जाते हैं इसके द्वारा किसी भी क्षेत्र के विषय में सही जानकारी प्राप्त करने में सहायता मीलती है। सभी पोस्ट ऑफिस को तरह- तरह पिन कोड दिए गए हैं जिसमें आधार पर उस पोस्ट ऑफिस के विषय में इन्फॉर्मेशन प्राप्त की जाती है जैसे कि आपको किसी जगह पर कोई पोस्ट भेजनी होती है और आप उस गांव के विषय में लिख देते हैं पर उस नाम से दूसरे गांव भी हो सकते हैं।

ऐसे में बिना पिन कोड के उस पोस्ट को सही जगह पर पहुंचना काफी मुश्किल हो जाता है इसलिए इसका पिन कोड का उपयोग किया जाता है इसलिए आपको पोस्ट को सही वक्त पर सही स्थान तक पहुंचाया जा सके। Also Read: Disadvantages of social media? सोशल मीडिया से होने वाले नुकसान

PIN code कैसे देखे?

यदि आप PIN code देखना चाहते हैं तो आप बहुत ही सरलता से देख सकते हैं इसके लिए बहुत तरह तरह के तरीके हैं जिसके द्वारा आप पिन कोड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए निम्न प्रोसेसर को फॉलो करे।

  1. सबसे पहले आपको  PIN code की वेबसाइट पर जाना है।
  2. अब आप के सामने इसका होम पेज ओपेन होगा।
  3. सबसे पहले आप इसमें राज्य को सेलेक्ट करें।
  4. अब आपको इस में अपने जिले का चयन करना है ।
  5. अब आप अपने शहर या गांव का अल्फाबेट को चुने।
  6. अब आपको अपने गांव का चयन करना है जिसका आप पिन कोड को देखना चाहते हैं।

इसके बाद आपके सामने उस शहर या गांव का पिन कोड दिखाई देगा इस तरह से आप काफी सरलता से अपना पिन कोड प्राप्त कर सकते हैं यह सबसे सरल और बेहतर तरीका होता है पिन कोड प्राप्त करने का

App से PIN code कैसे देखे

यदि App सार उपयोग करके पिनकोड देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल में एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होता है इसके विषय में हम आपको बता रहे हैं ।

  1. सबसे पहले आपको फ़ोन में पिन कोड सर्च एप डाउनलोड करना है।
  2. सब इस App को open करके उसमें सभी जानकारियां सलेक्ट करें यहाँ पर पिन कोड आप को प्राप्त करना है।
  3. अब आपको उस क्षेत्र का पिन कोड दिखाई देगा उसको आप कॉपी कर ले।

 इस तरह से app का इस्तेमाल करके उसकी सहायता से आप बहुत सरलता से घर बैठे ही किसी भी क्षेत्र का पिन कोड प्राप्त कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस के माध्यम से

यदि आप चाहें हो तो पोस्ट ऑफिस के जरिए से भी किसी भी क्षेत्र के पिन कोड प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाना है और उनकी उसी गांव का पता बताना है जहाँ क्या आप पिन कोड देखना चाहते हैं इसके बाद पोस्ट ऑफिस के द्वारा उस क्षेत्र का पिन कोड दिखाएं देगा।

निष्कर्ष : आज की इस पोस्ट में हमने आपको  बताया है कि पिन कोड कैसे पता करें? मेरी यह हमेशा से प्रयास रही  है कि मेरे ब्लॉग पर आने वाले पाठकों के लिए पिन कोड कैसे प्राप्त करें।

इसके विषय में पूरी जानकारी दे सकू जिससे की उसे इंटरनेट पर और कोई दूसरी साइट पर जाने की जरूरत न पड़े उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आई होगी और इस पोस्ट से आज आपने कुछ नया सीखा होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।