PUBG किस देश का Game है इसका मालिक कौन है?

आज हम पब्जी गेम से संबंधित सभी जानकारी के बारे में आपको बताने वाले हैं पब्लिक की इस देश का गेम है पबजी गेम का मालिक कौन है? और भी बहुत कुछ जानकारियां इस पोस्ट में आपको मिल जाएँगी कुछ लोग इस गेम को चाइना का मानते है परंतु इसके बारे में हम आपको आज बिल्कुल सही जानकारी देंगे।

PUBG किस देश का Game है इसका मालिक कौन है?

पब्जी गेम आज के वक्त में पूरी दुनिया में सबसे अधिक खेला जाने वाला गेम है ऐसे गेम के विषय में आपको जरूर पता होना चाहिए आइये जानते हैं पबजी गेम का मालिक कौन है और यह किस देश का गेम है?

PUBG क्या है?

PUBG एक ऑनलाइन खेले जाने वाला गेम होता है जिसके अंदर एक 700 लोग एक एरोप्लेन से एक टी पर पैराशूट की सहायता से उतारते है इसके पश्चात सभी लोग दूसरे लोगों से बचते हुए हथियार ढूंढ़ते है।

हथियार ढूँढने के पश्चात् सभी एक दूसरे से लड़ना चालू कर देते हैं इस गेम को एक गोल के भीतर खेला जाता है यह गोला धीरे धीरे छोटा होता जाता है गेम के अंत में जो एक प्लेयर बचता है पूरे द्वीप पर उसी का राज़ चलता है।

और वही खिलाड़ी विजय माना जाता है या गेम सबसे पहले 2017 मार्च को माइक्रोसॉफ्ट में एक बोटा वशरन की तरह लॉन्च किया गया था इसके पश्चात पब्जी गेम का पुल वशर्न 20 December 2017 इसे एंड्रॉयड आईओएस और प्लेस्टेशन पर लॉन्च किया गया।

लॉंच करने के कुछ ही दिन पश्चात पूरी दुनिया इस गेम की दीवानी हो गयी और जून 2018 तक पब्जी गेम 50 मिलियन की संख्या को पार कर गया इसके कुछ दिनों बाद ही पबजी गेम को लेकर विवाद शुरू हो गया भारत और नेपाल जैसे बहुत देशों में इसे बैन करने की मांग की गई क्योंकि इसकी वजह से बच्चो पर काफी बुरा असर पड़ रहा था।

ऐसा माना जा रहा है परन्तु इन सबके बीच भी यह लोगों के बीच इतना ही लोकप्रिय हो गया था पबजी गेम का मालिक या पबजी गेम किसने बनाया है? आपको बता दें कि पबजी को आयरलैंड के Brendan Greene ने बनाया है।

यह पहले ब्राज़ील में फोटोग्राफर और ग्राफिक डिजाइनर का काम करते थे Brendan Greene ने अपनी गेमिंग करियर की शुरुआत आर्मा तीन नाम के गेम से की थी जो की उस वक्त का बहुत ही पॉपुलर गेम था इसके पश्चात यह blowhole campy में चले गए blowhole साउथ कोरिया की एक कंपनी है इसी कंपनी के साथ मिलकर Brendan Greene pubg गेम को बनाया है यह गेम खेल डिजाइनर थे।

PUBG किस देश का Game है?

इस प्रश्न को बहुत से लोग पूछते रहते हैं कुछ लोगों का कहना है पबजी मोबाइल किस देश का गेम है? और कुछ लोग पबजी लाइट किस देश का गेम है? इस तरह के प्रश्न करते रहते हैं आपको हम बता दें कि ऐसा इसलिए पूछा जाता है क्योंकि पब्जी के दो वर्जन लॉन्च हुए थे।

पब्जी मोबाइल और पबजी लाइट इसमें कुछ लोगों को ऐसा मानना था कि पबजी लाइट पब्जी मोबाइल दोनों ही गेम ऐट अलग अलग देशों के है।

कौन सा देश सबसे ज्यादा पब्जी गेम खेलता है?

पबजी मोबाइल गेम के आंकड़ों के हिसाब से सबसे अधिक सब्जी चीन के अंदर खेला जाता है चीन मे पब्जी खेलने वाले खिलाड़ियों की संख्या 24% है जो संसार की सबसे ज्यादा जनसंख्या दरों में से एक है इस प्रकार चीन पहले स्थान पर आता है इसके पश्चात् दूसरे स्थान पर भारत आते हैं 19% लोग PUBG GAME यहाँ भारत में खेलते हैं।

निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि पबजी कि इस देश का गेम है और उसका मालिक कौन है तथा PUBG कि इस देश में सबसे ज्यादा खेला जाता है? उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।