PUBG mobile INDIA download – कैसे डाउनलोड करे aur खेले Pubg

भारत में ही नहीं लगभग पूरी दुनिया में हर कोई कंप्यूटर गेम खेलने का बहुत बड़ा शौकीन है और अगर हम मोबाइल और कंप्यूटर में खेले जाने वाले गेम के बात करते हैं तो हमारे मन में इस वक्त सबसे पहले पब्जी का नाम आता है। मगर पब्जी खेल कुछ इस प्रकार था जो हमारे देश के लिए सही नहीं था इस वजह से सरकार ने उस गेम को बंद कर दिया और पबजी ने हमारी बात को समझा और इस वजह से उन्होंने pubg mobile india download की सुविधा हमें दिया अर्थात pubg का इंडियन वर्जन ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

पब्जी की प्रचलिता भारत में इतनी अधिक थी कि इस कंपनी ने केवल भारत के लिए एक नया अपडेट लांच किया जिसमें पब्जी खेल को बिल्कुल उस तरह बनाया गया जैसा भारतीय सरकार चाहती थी और अब हमारे बीच pubg mobile india download आ चुका है जिसका इस्तेमाल करके आप इस खेल को अपने मोबाइल और लैपटॉप में बड़ी आसानी से खेल सकते हैं इस संबंध में पूरी जानकारी आज के लेख में दी गई है।

pubg mobile india download

Pubg mobile india 

पब्जी के इस नए अपडेट के बारे में जानने से पहले आप इस बात को समझ ले कि पब्जी सबसे पहले हमारे बीच 2017 में आया जब यह खेल लांच हुआ तब इसे पूरी दुनिया में बहुत पसंद किया गया भारत में भी लोग इसके दीवाने हो गए।

जब धीरे-धीरे यह खेल भारत के सभी लोगों के मोबाइल में पहुंचा तब तक 2020 आ चुका था और भारत का चाइना के साथ मनमुटाव शुरू हो गया था। चाइना भारत का एक पड़ोसी राज्य है जिसके साथ कुछ मनमुटाव होने के बाद भारत ने उस देश से सभी प्रकार के रिश्ते तोड़ दिए और उसके साथ है किसी भी प्रकार का व्यापार करना भी बंद कर दिया मगर पब्जी इतना प्रचलित खेल था कि सब के मोबाइल में यह खेल बड़ी आसानी से चल रहा था मगर सरकार यह बात जानती थी कि पब्जी खेल चाइना की कंपनी टेंसेंट द्वारा काबू किया जाता है इस वजह से इस खेल को बंद करना बहुत ही जरूरी था।

लोगों ने भी सरकार के इस फैसले का समर्थन किया और इस खेल को बंद करने में पूरी तरह से अपना समर्थन दिखाया उसके बाद सरकार के द्वारा पब्जी को भारत में बंद कर दिया गया। मगर पब्जी कंपनी को इससे काफी नुकसान हुआ और वह कंपनियां जानती थी कि भारत में इस खेल को लेकर काफी शोर शराबा है इस वजह से उसने भारतीय सरकार के साथ एक समझौता किया और टेनसेंट कंपनी के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को कैंसिल कर के एक नॉर्थ कोरियन कंपनी के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट शुरू किया और उसके बाद अब पब्जी आप अपने देश में खेल सकते हैं।

भारत में एक खास किस्म का पब्जी लाया गया जिसमें कुछ खास किस्म के नियम में बदलाव किए गए उस गेम का नाम pubg mobile india रखा गया। ऑफिस गेम को बड़ी आसानी से ऑनलाइन गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

pubg mobile india download

अगर आप अब जी के बहुत बड़े शौकीन है और पब जी के इस नए अपडेट को जानने के बाद पूरी तरह से उम्मीद और आशा से भर चुके हैं तो नीचे दिए गए निर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और इस खेल को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके खेलें – 

  • pubg mobile india download करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और इस मोबाइल गेम का नाम सर्च करना है उसके बाद आपको एक गेम मिलेगा जिस पर इंस्टॉल का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करके इस गेम को इंस्टॉल कर लें।
  • इंस्टॉल होने के बाद आप इस खेल को अपने मोबाइल में खेल सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के दूसरे ऐप की आवश्यकता नहीं है। 
  • इस खेल को खेलने की केवल एक शर्त है कि आपकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो आपको अपने मम्मी पापा का मोबाइल नंबर और उनके द्वारा परमिशन लेनी होगी इस ऐप में इसकी प्रक्रिया दी गई है। 

Pubg mobile india कैसे अलग है?

इंडिया में यह जो नया पब्जी का वर्जन लांच हुआ है या पुराने वाले पब्जी से काफी अलग है क्योंकि इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं जिन बदलावों के बारे में नीचे विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है – 

  • पुराने वाले खेल में जब आप किसी को मारते थे तो kill लिखा जाता था मगर अब जब आप किसी को मारते हैं तो ओवर लिखा जाता है अर्थात मानसिक तौर पर Kill जैसे शब्द बच्चों के दिमाग में आने से वह लड़ाई झगड़े की तरफ आकर्षित होते थे जो अब कम होगा। 
  • पुराने वाले गेम में चारों तरफ खून दिखाई देता था मगर इस नए वाले खेल में जवाब खेलेंगे तो चारों तरफ हरे कलर का खून निकलेगा जो मानसिक तौर पर बच्चों को लड़ाई झगड़े की ओर आकर्षित नहीं करता।
  • पुराने वाले खेल को बच्चे पूरे दिन खेलते रहते थे और इस वजह से उनका उग्र बर्ताव देखने को मिलता था मगर इस नए खेल में अगर आप की उम्र 18 साल से कम है तो आप इस खेल को वैसे नहीं खेल सकते जैसे आप खेल रहे थे अधिक देर खेलने के लिए आपको अपने माता-पिता के परमिशन की आवश्यकता होगी। 
  • पहले अकेले चाइनीस कंपनी टेंशन द्वारा काबू की जाती थी मगर अब इसे एक नॉर्थ कोरिया ने की एक कंपनी के द्वारा संभाला जाता है साथ ही इस गेम की पूरी जानकारी भारत में ही स्टोर की जाती है।

निष्कर्ष 

उम्मीद करते हैं ऊपर दी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद आप pubg mobile india download के बारे में सब कुछ समझ गए होंगे और यह नया वाला खेल किस प्रकार पुराने खेल से अलग है इस बात को भी समझ पाए होंगे अगर आप इन सभी चीजों को अच्छे से समझ पाए हैं और इस लेख से आपको लाभ हुआ है तो इसे अपने मित्रों के साथ भी साझा कर दे साथ ही अपने सुझाव विचार या किसी भी प्रकार के प्रश्न कमेंट में जरूर पूछें।