PUBG Mobile गेम क्या है और डाउनलोड कैसे करें?

दोस्तों क्या आप जानते हैं कि PUBG Mobile क्या है? PUBG Download  कैसे करते हैं? PUBG कैसे खेलते हैं? और PUBG की Full form क्या है? यदि आपके मन मे PUBG Game से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो हमारे आज के इस से पोस्ट आपको आपके सारे प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगे।

वर्तमान में पबजी मोबाइल का काफी ज्यादा चर्चा है । ज्यादातर उन लोगों के लिए जो गेम खेलना पसंद करते हैं क्योंकि पब्जी एक ऐसा गेम है जो Gamers  को ध्यान में रखकर बनाए हैं ।

यह इतना पॉपुलर हो गया है क्योंकि यह गेम अब तक सबसे ज्यादा सेल होने वाले गेम्स में मौजूद हो गया है जो लोग अपने फ्री टाइम में अपने मोबाइल या कंप्यूटर मैं गेम खेलने में समय व्यतीत करते हैं और जो लोग काफी ज्यादा गेम खेलने के शौकीन होते हैं उन लोगों को pubg Mobile game  के विषय में जानना चाहिए ।

PUBG Mobile गेम क्या है और डाउनलोड कैसे करें?

PUBG क्या है?

PUBG के विषय में तो काफी लोगो को पता होता है परन्तु आज के टाइम में भी कुछ ऐसे लोग है जिन्हें अभी तक pubg गेम के बारे में  कुछ भी नहीं पता है।की यह PUBG होता क्या है? PUBG का पूरा नाम “Player unknowns battle ground” है ।  वे हिंदी में इसको अजनबी “खिलाड़ी की रणभूमि “ कहा जाता है।

इसमे 100 लोग होते हैं इनको एक आइलैंड पर उतारा जाता है वहाँ पर उन सभी को अपनी शुरुआत को खोजना होता है उसके पश्चात् वह लोग एक दूसरे को मारना शुरू करते हैं जिसमे चार लोगों का ग्रुप होता है जो की दूसरे लोगों को मारने में एक दूसरे की मदद करते हैं।इस गेम तो आप अपने दोस्तों के साथ तथा अकेले भी खेल सकते हैं। इसमें आप अकेले (solo) दो- दो की टीम (duo)  या  चार- चार की टीम ( squad) में खेल सकते हैं ।

इसमें आपको खेल के लास्ट तक बचे रहना होता है और दूसरे लोगों को मारना होता है जब लास्ट में दूसरी टीम का कोई भी व्यक्ति नहीं बचता है तो आपको और आपकी टीम को विजेता माना जाता है ।

इस खेल को आप अच्छी तरह से खेलते हैं तो आपको कई प्रकार की “gun Skeen , helmet Skeen,  bike Skeen , car Skeen “ और dress  आदि जैसी कई सारी चीजें पब्जी में प्रदान की जाती है कि यह गेम और ज्यादा बेहतर बन जाएं ।

यह गेम Android और Mobile user और pcuser  दोनों के लिए ही उपलब्ध है। यदि आप  pc मे pubg  खेलना चाहते हैं तो आप pc मे भी pubg game  को खेल सकते हैं परंतु इसके लिए आपको PC का pubg अलग से डाउनलोड करना पड़ता है हम आज पबजी मोबाइल के बारे में बता रहे हैं। Also Read: Games Kharido Kya Hai- Diamonds Top-Up Kaise Kare?

PUBG PC और PUBG Mobile game कैसे Download करे?

PUBG Mobile मे Download करने से पहले हम आपको बता रहे हैं कि इस गेम को मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए पब्जी मोबाइल गेम रिक्वायरमेंट का ध्यान दें जो की आपको हमने ऊपर बताई है।

क्योंकि पबजी मोबाइल गेम का Size 2 GB और एक High Quality Game का होता है। यदि आप Android Mobile का उपयोग करते हैं तो हम आपको पबजी मोबाइल डाउनलोड करने के विषय में नीचे स्टेप्स बताए हैं ।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर में जाकर वहाँ पर टाइप करे PUBG Mobile
  2. इसके बाद पब्जी मोबाइल गेम इंस्टॉल करें  ।
  3. इस Game का size बड़ा होता है तो इसे डाउनलोड होने में थोड़ा सा समय लग जाता है और फिर आप गेम खेलने के लिए रेडी हो जाये ।

यदि आप इस गेम को कंप्यूटर या लैपटॉप में खेलना पसंद करते हैं तो आपको 999  रुपये देने पड़ते हैं परंतु यदि आप blue stack application  का उपयोग करते हैं तो शायद आप इसे फ्री में अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करके खेल सकते हैं ।

निष्कर्ष = आज की इस पोस्ट में हमने आपको बताया है की पबजी गेम क्या है? इसे कैसे डाउनलोड करते हैं? और पबजी मोबाइल गेम के बारे में सारी जानकारी आपको आज मिल गई होंगी। उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।