QR Code क्या है? QR Code कैसे बनाये?

क्या आपको पता है कि QR Code क्या है? और यह किस तरह का काम करता है? आप सभी लोगों ने QR Codes को कहीं न कहीं जरूर देखा होगा। छोटे square shaped boxes जिसमें कि कुछ अजीब सा pattern बना होता है।आप लोगों के मन में भी ही आवश्यक ही आया होगा कि आखिर यह है क्या ? और इसे क्यों यूज़ किया जाता है ? जिन्हें आप लोगो ने Advertisement  , Billboards या फिर किसी products के ऊपर आवश्यक ही देखा होगा  । परंतु शायद ही किसी को इसे scan करते हुए देखा होगा।

इसे अगर हम अपने स्मार्टफोन से स्कैन करें तो हमें पता चलेगा वरना ये छुपा हुआ रहता है जैसे ही हम उस कोड को स्कैन करते हैं तो वो हमें किसी एक वेबसाइट के URL मे redirect कर देती है।इसी वजह से उसे बनाया गया है वैसे तो कई सारे Internet Schemes  ऐसे आए और गए परंतु कोई चीज़ जो सालों से हो रही है वो है । यह QR Code (Quick response Code) तो आज हम इस पोस्ट में बताएंगे कि आखिरQR Code क्या होता है?

QR Code क्या है? QR Code कैसे बनाये?

QR Code Kya होता है?

QR Code का Full form  “Quick response Code “ है ।  यह Bar code  ही का स्पष्ट रूप हैं । इसे हम किसी भी डिजिटल डिवाइस जैसे मोबाइल फ़ोन  या QR  स्कैनर से हम रीड कर सकते हैं । यह वर्ग आकार ( square shaped)   मे होता है। जो कि बड़े और छोटे  pixel से बना है।

जिसमें हमारी जानकारी स्टोर होती है इसमें बहुत सारे  वर्ग होते हैं जो किसी पैटर्न को फॉलो करके जानकारी सेव करते हैं इसमें ASLL  टेबल की सहायता से Encode किया जाता है । जब हम इसे स्कैनर या मोबाइल की मदद से स्कैन करते हैं तो यह हमारे  QR Code  की  जानकारी को रीड करके डाटा को दिखा देता है। Also Read: What is web hosting? वेब होस्टिंग क्या है?

QR Code को Read करना

  1. QR रीडर ऐप को अपने टैबलेट या स्मार्टफ़ोन में इंस्टॉल करें ।
  2. इसे अब ओपन करें ।
  3. ओपन करते ही स्मार्टफोन या कंप्यूटर से जुड़ा यह लगा हुआ कैमरा ऑटोमैटिक ऐक्टिव हो जाता है।
  4. QR Code को कैमरे की सीध में रखें और डिवाइस को तब तक इसी तरह पकड़ कर रखें जब तक कि क्यों राल रीडर के माध्यम से क्यूआर कोड में स्टोर जानकारी न दिख जाए।

 इस प्रकार से QR Redder Aap की सहायता से QR Code को read किया जा सकता है।

QR कोड के लाभ

  1. विभिन्न प्रकार की सूचनाओं को संग्रहीत करने में सक्षम।
  2. सूचना का प्रसार तीव्र गति से संभव है।
  3. समय की बहुत अधिक बचत।
  4. डेटा वे इन्फॉर्मेशन को स्टोर करने की अच्छी क्षमता यूपीसी बार कोड (UPC : Universal product Code) की तुलना में ।
  5. QR Redder द्वारा तुरंत पढ़ने योग्य।
  6. Error ( गलती) की संभावना न के बराबर।

QR Code के हानि

  1. ये सिर्फ मशीन / QR Redder के माध्यम से ही पढ़े जा सकते हैं उनको मनुष्य द्वारा सीधे पड़ा वे समझा नहीं जा सकता है।
  2. इन्फोर्मेशन की प्राइवेसी संभव नहीं कोई भी क्यूआर कोड को स्कैन कर इन्फॉर्मेशन को read या access कर सकता है।

निष्कर्ष  = आज किस पोस्ट में हमने आपको QR Code क्या है? और इससे संबंधित सभी चीज़ो को विस्तारपूर्व से बताये है। उम्मीद है कि ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी तो इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।