QR Code scan kaise kare – क्या होता है ये QR code और कैसे करते है स्कैन

जब भी आप ऑनलाइन पैसा देना चाहते होंगे तो आप वहां पर एक एक काले रंग का कुछ निशान देखते होंगे जिसे बारकोड या क्यूआर कोड कहते है। जैसा कि भारत डिजिटल होता जा रहा है हर काम के लिए हम ऑनलाइन पैसे का लेनदेन कर रहे है, और इस प्रक्रिया में क्यूआर कोड स्कैन काफी अहम भूमिका निभाता है और इस लेख में हम आपकी जिज्ञासा का अंत करते हुए आपको बताएंगे कि QR Code scan kaise kare। 

किसी भी काम को ऑनलाइन करने में क्यूआर कोड एक काफी अहम भूमिका निभाता है। जब आप कहीं ऑनलाइन पेमेंट करने गए होंगे या अपने मोबाइल में भी आप ने क्यू आर कोड या बारकोड विभिन्न जगहों पर देखा होगा तो आपके मन में क्या कभी यह विचार आता है कि इसके लिए किस मशीन का इस्तेमाल किया जाता होगा या फिर मोबाइल से इसे किस तरह स्कैन किया जाता होगा अगर आपका जवाब हां है तो इस लेख में हम आपको विस्तारपूर्वक बताएंगे कि क्यूआर कोड कैसे स्कैन किया जाता है। 

QR Code scan kaise kare

बार कोड क्या होता है? 

सबसे पहले आपको बता दें कि क्यूआर कोड और बारकोड एक ही चीज है। बीआर कोड एक काले रंग का निशान होता है जिसके अंदर कई तरह के कोट छुपे होते हैं और उस कोर्ट के माध्यम से उस में जानकारी छुपाई जाती है। 

सर्वप्रथम कि क्यूआर कोड का खोज गुप्त तौर पर जानकारी देने के लिए किया जाता था। मगर आज के समय में इसका अधिकतर इस्तेमाल पेमेंट देने के लिए किया जाता है। क्यूआर कोड के अंदर s.m.s, यूआरएल या किसी खास प्रकार का टेक्स्ट छुपा हुआ हो सकता है। पहले क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिए एक खास किस्म की मशीन आती थी मगर आज के समय में यह फीचर स्मार्टफोन के अंदर दिया गया है आपके फोन में अलग-अलग प्रकार के ऐप्स होंगे और बहुत सारे ऐप में स्कैन करने की सुविधा दी गई है। 

QR Code scan kaise kare

जैसा कि हमने आपको बताया इस स्मार्टफोन में अलग-अलग प्रकार के ऐप आते है जहां से आप एक ही बार कोड को स्कैन कर सकते है। अगर आप किसी को पेमेंट देने जा रहे है तो आप फोन पे के क्यूआर स्कैनर से कोड को स्कैन करेंगे मगर आपने अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट पर भी क्यूआर कोड देखा होगा, जब आप उनको उनको फोन पे के स्केनर से स्कैन करेंगे तो कुछ नहीं होगा इसका मतलब यह नहीं है कि उसकी बारकोड में कुछ नहीं था। 

अर्थात हमारे फोन में विभिन्न प्रकार के ऐप है जिससे हम क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते है मगर उन ऐप से हम केवल उन्हीं क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते है जिनकी बारकोड से उस ऐप का इस्तेमाल हो सके। 

इसी समस्या का समाधान करते हुए बारकोड स्केनर नाम का एक ऐप आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा जिसे डाउनलोड करने के बाद आप किसी भी बार कोड को स्कैन करके उसने छुपा हुआ मैसेज समझ सकते है और अपने काम को आगे बढ़ा सकते हैं। 

Step 1 – सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाकर बारकोड स्केनर नाम का एक ऐप डाउनलोड करना है।

Step 2 – जब ऐप इंस्टॉल हो जाए तो उसे ओपन करें और सभी जरूरी परमिशन दें या allow कर दें। 

Step 3 – उसके बाद उस ऐप को ओपन करें और आपको जिसकी व कोड को स्कैन करना हो आप वहां अपने मोबाइल का कैमरा लेकर जाए और उसके बाद आप अपने स्क्रीन पर देखेंगे कि वह क्यूआर कोड स्कैन हो रहा है और आप उस पेज पर डायरेक्ट हो जाएंगे जो उसके कोड में छुपा हुआ है। 

ऊपर बताए हुए ऐप का इस्तेमाल आप अपने जरूरत के हिसाब से कर सकते है और इस बात के लिए निश्चिंत रह सकते है कि यह काफी विश्वास नहीं है और अच्छा है क्योंकि इस ऐप को प्ले स्टोर पर 100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इसे 4.4 का स्टार दिया गया है। 

जिओ फोन यूजर बारकोड स्कैन कहां से करें

अगर आप एक जिओ फोन यूजर है तो ऊपर बताया क्या बारकोड स्केनर ऐप आपके मोबाइल में काम नहीं करेगा मगर इसका मतलब यह नहीं है कि आप बारकोड स्कैन नहीं कर सकते। 

अगर आप तो के समक्ष कोई ऐसा बारकोड है जो किसी ऐप से जुड़ा हुआ है तो आप उस ऐप का इस्तेमाल करके बारकोड स्कैन कर सकते हैं मगर जब किसी बारकोड में किसी आपका जिक्र नहीं किया जाता है तो उसके लिए आपको बारकोड स्केनर कि अलग वेबसाइट या ऐप को डाउनलोड करना पड़ता है जियो फोन के यूजर के लिए किसी भी प्रकार का ऐप नहीं बनाया गया है मगर जियो फोन में बार कोड को स्कैन करने के लिए आपको webqr.com नाम की वेबसाइट पर जाना होगा। 

जब आप webqr.com नाम की वेबसाइट पर जाएंगे तो वहां आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी आप उसे अपने मोबाइल में अलाव कीजिए उसके बाद मोबाइल का कैमरा ओपन करके जिस कोड को स्कैन करना है उसके पास लेकर जाए और आपका बारकोड स्कैन हो जाएगा। 

निष्कर्ष 

उम्मीद करते हैं इस लेख को विस्तार पूर्वक पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि QR Code scan kaise kare किया जाता है अगर क्यूआर कोड को स्कैन करना है इसलिए इतने आपको अच्छे से समझाया और आप इससे कुछ सीख पाए हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें और अपने विचार हमें कमेंट करके बताना ना भूलें।