Quora से पैसे कैसे कमाएं? की पूरी जानकारी हिंदी में

दोस्तों के आप जानते हैं कि “ Quora से पैसे कैसे कमाए ”? क्या आप Quora platform के बारे में जानते हैं और क्या आप यह भी जानते हैं कि quora से पैसे कैसे कमा सकते हैं ? यदि नहीं जानते हो तो आज जान जाएंगे।

हमारे इस पोस्ट से क्योंकि इस पोस्ट में आपको quora से संबंधित सभी प्रश्नों के उत्तर बहुत ही सरल शब्दों में प्राप्त हो जाएगी वर्तमान में बहुत सारे रास्ते है पैसे कमाने के लिए जिनसे आप बहुत सरलता से पैसे कमा सकते हैं अगर आपको हम बताएं कि सिर्फ प्रश्न के उत्तर देकर आप पैसे कमा सकते हैं ।

Quora से ऐसे कैसे कमाएं ? की पूरी जानकारी हिंदी में

तो यह कोई बड़ी बात नहीं है इस पोस्ट के द्वारा आपके सामने एक ऐसी वेबसाइट लेकर आए हैं जो सिर्फ प्रश्न के उत्तर देकर पैसे कमाती हैं जिसका नाम Auora है आप लोगों में से ज्यादातर लोग इस वेबसाइट के विषय में जानते जरूर होंगे तथा एक दूसरे से सवाल जवाब करने के लिए इसका इस्तेमाल भी करते होंगे।परंतु कई सारे लोगो को यह नहीं पता कि Quora website के द्वारा पैसे भी कमाए जा सकते हैं आज हम अपने पोस्ट मे आपको स्पष्ट रूप से Quora website के विषय में जानकारी देंगे।

Quora क्या है?

“Quora एक online प्रश्नों का उत्तर देने वाला प्लेटफ़ॉर्म होता है” यहाँ पर लोग बहुत सारे क्षेत्र (Food, blog, beauty, travel) इत्यादि से संबंधित प्रश्न करते हैं केवल प्रश्न ही नहीं बल्कि जिन लोगों को किसी प्रश्न का उत्तर आता है वह जवाब लिखकर लोगों की सहायता करते हैं सर लाइन में बताये।

तो quora मे आप किसी भी तरह के queries पूछ सकते हैं और उसका जवाब आपको मिल जाएगा quora मे अभी एक नया update किया गया है यहाँ आप किसी व्यक्ति को व्यक्तिगत ढंग से अनुरोध कर सकते हैं केवल यही नहीं बल्कि जब कोई आपके द्वारा किए गए प्रश्नों का उत्तर देता है।

तो उसका नोटिफिकेशन सीधे आपके पास आ जाता है और आपको पता चल जाता है कि किसने जवाब दिया है Quora दुनिया भर में top website मे 81 अंक पर आती है इसके यूजर्स पूरे विश्व में रहते हैं इनकी 7,00,00,000 से भी अधिक organic keyword google ranking position पर होते है।

और 12 करोड़ से अधिक organic traffic आता है जो किसी भी आम लोगों के लिए ना मुमकिन होता है हाल ही में Quora ने अपना Quora partner program शुरू किया यहाँ पर आप लोगो के किए गए प्रश्नों के उत्तर देने पर  quora से पैसा कमा सकते हैं अब आप पूछेंगे कि यह काम कैसे करेगा।

तो quora अधिकतर पैसे प्रचार ( ads) से कम आता है जब कोई प्रश्न पूछता है Quora अपने site पर उनको ads दिखाता है जिन का कुछ भाग आपको online banking के माध्यम से मिलेंगे quora का partner program invite- only है जहाँ आपको केवल तभी बुलाया जाता है।

यदि आपके प्रश्न क्वालिटी का हो तथा आपके उत्तर क्वालिटी एंड हेल्पफुल हो और सिर्फ यही नहीं बल्कि आपके प्रश्न या उत्तर कम से कम 1,00,000 से ज्यादा views प्राप्त कर सकें आप quora के up votes और down votes के विषय में तो जानते ही होंगे लोग यदि आपका उत्तर नहीं पसंद करते हैं तो वह down votes के माध्यम से आपके लेखन के नीचे भेज सकता है।

जिससे वह सुझाव न दिखे इसी प्रकार आपका लेखन उन्हें पसंद आता है तो वह up votes के माध्यम से उसको suggestions में सबसे ऊपर सुझाव जाता है जिससे जब कोई उस प्रश्न से जुड़ी कोई सवाल करता है तो quora वही जवाब सबसे ऊपर दिखता है इससे views और popular दोनों में बढ़ोतरी होती है।

जब आप के जवाब लाखों से ज्यादा user engagement और up votes प्राप्त करता है तो quora की ओर से आपको उनके partner program को आमंत्रित आता है इनवाइट होने के लिए चीजें नज़र में रखना आवश्यक होता है तो बाद जब quora partnership program  के माध्यम से क्योरा से पैसा कमाने की आती है तब आपका एक्टिव रहना व प्रश्न तथा उत्तर के माध्यम से engaged बहुत आवश्यक होती है।

Quora से पैसे कैसे कमाए  ?

“Quora के पैसे कैसे कमाए= Quora रहा एक सवाल का जवाब क्या है यदि आप अपने किसी अन्य सवालों का उत्तर जानना चाहते हैं तो आप quora पर खोज सकते हैं क्योरा हिंदी में भी मौजूद हैं तथा जब भी विवरण मे शामिल होंगे तो वह प्रश्न करेंगे यदि आप यह पसंद नहीं करते हैं।

और आपको यह पसंद नहीं करते हैं तो आपको क्योरा पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होना चाहिए इस प्रकार के प्रश्न एक बार फिर से दर्ज होते हैं जब  quora को ऐसा लगेगा कि आप इस प्लेटफार्म पर प्रतिदिन काम कर रहे हैं। तो वह आपको क्योरा पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने के लिए इनवाइट करेंगे और फिर पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने के बाद आप जीतने भी प्रश्न पूछेंगे उसके पैसे आपको मिलेंगे

निष्कर्ष =  आज की पोस्ट में हमने आपको बताया है कि Quora क्या है? और Quora से पैसे कैसे कमाए यह पोस्ट आपकों यह post  पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।