रेसिंग गाडी वाला गेम कैसे खेला जाता है?

दोस्तों क्या आप रेसिंग गेम खेलना चाहते हैं और अपना ड्राइविंग हुनर दिखाना चाहते हैं तो आज हम आपको सभी लोगों के लिए कार गेम्स के विषय में विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं।

तो यह लेख बुरा अंत तक जरूर पढ़ें वैसे तो प्ले स्टोर पर आपको हजारों कार गेम्स मिल जाएंगे परन्तु हम आपको कुछ ऐसे शानदार गेम्स की दिशा में बताएंगे जिन्हें लोगों के माध्यम से सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है यदि आप गाडी वाला गेम खेलने के शौकीन हैं तो हमारे इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

रेसिंग गाडी वाला गेम कैसे खेला जाता है?

गाड़ी वाला गेम डाउनलोड करना है?

  1. Asphalt 9 = इस गेम का नाम Asphalt 9 है यदि आपको रेसिंग और ड्राइविंग दोनों को शौक है तो Asphalt 9 एक ऐसा हाई क्वालिटी गेम है जिससे अब तक 5,00,00,000 से भी अधिक बार प्ले स्टोर से डाउनलोड किया गया है।

इस गेम में आपको एक से बढ़कर एक कार ड्राइविंग करने को मिलती है इसके साथ ही दुनिया के अलग अलग लोकेशन पर आप ड्राइविंग का मज़ा ले सकते हैं एप  के review और ratings को देखकर पता चलता है।

कि यह गेम दुनिया भर में बहुत ज्यादा प्रसन्न किया जाता है इसलिए प्ले स्टोर में वर्तमान में यह सबसे बढ़िया रेसिंग गेम्स में से एक है तो अगर आप एक रेसिंग गेम यह शौकीन हैं तो आप एक बार इस गेम को जरूर ट्राई करें।

Also Read: Squid Game season 2 स्क्विड गेम सीजन 2

  • Real Racing 3 = Gadi वाला game Download real racing 3 मे 300+ से भी अधिक कारों का कलेक्शन है आप इस गेम में दुनिया भर के 19 टैक्स के कंट्रोल बहुत ही सरल है जो आपको खेलने में सुविधा देता है।

या गेम भी एक मल्टीप्लेयर गेम है इस गेम में ग्राफिक्स बहुत ही बढ़िया है रियल रेसिंग गेम को विश्व भर में स्पेस फरवरी 2013 में लॉन्च किया गया था और तब से अब तक रियल रेसिंग 3 के प्लेस्टोर पर 100,000,000+ से अधिक इंस्टॉल हो चूके हैं और पांच में से 3.8 रेटिंग मिली हुई है एक बार आप इस गेम को जरूर ट्राई करें।

  • Hill climb racing – Gadi वाला game download = Hill climb racing बहुत ही पुराना गेम है जिसे अभी भी लोग बहुत पसंद करते हैं यह गेम 2D फिजिक्स पर बेस्ट है इस गेम में आपको अपनी गाड़ी को तरह तरह की पहाड़ियों और सड़कों पर चढ़ना होता है।

और पॉइंट को कलेक्ट करना होता है जिनकी सहायता से आप  और कोर्स को खोल सकते हैं और अपग्रेड कर सकते हैं इस गेम में आपको 30+  गाड़ियां और 28 प्लस लोकेशन देखने को मिलेंगे।

Hill climb racing स्कीम को पूरी दुनिया में 22 सितंबर 2012 को लॉन्च किया गया था और अब तक Hill climb racing के प्लेस्टोर पर 500,000,000+ से अधिक इंस्टॉल हो चुका है यह गेम टॉप रेसिंग गेम में से एक है।

  • CSR Racing2 = रेसिंग के साथ साथ डिफिटिंग के शौकीनों के लिए एक टीम बना हुआ है गेम से आपको नेक्स्ट जेनरेशन के ग्राफ़िक्स देखने को मिलते हैं यहाँ आप ड्राइविंग का मज़ा छोटी छोटी गाड़ियों और हाई हाइवे पर ले सकते हैं। यह गेम AR Augmented reality रियलिटी पर आधारित है यानी की गेम खेलने के दौरान आपको बिल्कुल रियल एक्सपीरियंस जैसा महसूस होगा game साइज 2.5 GB के लगभग है परंतु गेम की ratings और reviews इसे आप एक बेस्ट  game बनाते है।

निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि रेसिंग गाड़ी वाला गेम कैसे खेलते हैं और गाडी वाला गेम डाउनलोड कैसे करते है? और गेम से संबंधित सभी प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट में हमने आपको दिए हैं उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें।

1 thought on “रेसिंग गाडी वाला गेम कैसे खेला जाता है?”

Comments are closed.