RAP क्या होता है और RAP exam देना क्यों जरूरी है?

Rap यानी Ruler Authorised person साधारण शब्दों में बात की जाए तो ऐसा व्यक्ति जिसके पास यह मान्यता है कि वह इंश्योरेंस सेवाओं को ग्राहक तक पहुंचा सके।

RAP क्या होता है और RAP exam देना क्यों जरूरी है?

Apna CSC RAP Exam

  1. CSC के द्वारा भी Rap Exam लिया जाता है।
  2. CSC को यह मान्यता प्राप्त होता है कि वह (RDAC Insurance Regulatory And Development Authority) के साथ काम कर अपने VLE की इंश्योरेंस सेवा लेने के काम को प्रदान कर सकें।
  3. परन्तु CSC के द्वारा यदि कोई वीएलई इंश्योरेंस सर्विस अपने कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा देना चाहता है तो इसके लिए उसे CSC RAP exam क्लियर करना होगा।

RAP Insurance Examination payment

कृप्या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके परीक्षा समाप्त होने तक यह संख्या बढ़ती रहेंगी इसके बाद नीचे दिए गए Rap exam payment option पर क्लिक करें अपने CSC VLE Wallet से 350/- रुपये का शुल्क अदा करना होगा जिसके लिए पर्याप्त बैलेंस अपने wallet मे रखना न भूलें।

शुल्क भुगतान रुपए 350 रुपये से अधिक वॉलेट में पैसे नहीं रहे तो ट्रांजेक्शन फेल हो सकता है इसके बाद तुरंत (SCVLE Rap Insurance exam Registration page) को सहेजें अगर किसी तकनीक की वजह से पेमेंट फेल् हो जाएं तो ऐसे में आप अपनी जानकारी इस ई मेल आईडी पर भेज सकते हैं।

gaurav.shinde@CSC.gov.in  आपका रजिस्ट्रेशन डिटेल्स रैप इंसुलेशन एग्जाम डीटेल्स आपको ईमेल के माध्यम से सेंड कर दिया जायेगा और फिर आप भुगतान कर सकेंगे।

How to Correct Rap insurance exam form in Hindi?

गलतीँ होना आम बात होती है अगर ऑनलाइन फॉर्म भरते वक्त गलतियाँ न हो ऐसा बिलकुल नहीं होता है बल्कि गलतीँ होती रहती है अगर ध्यान नहीं दिया जाए तो कोई भी VLE Rap exam Registration form full करते वक्त गलत जानकारी भरता है और आपको इसकी जानकारी कुछ देर बाद होती है।

तो उसे चेंज कैसे करेंगे सरल होता है अगर आप को इस संबंध में सेंट्रल इंश्योरेंस टीम से ई मेल प्राप्त हुआ है तो इसे देखें और इस टीम के पास भेज देना चाहिए या फिर आपको ऑनलाइन CSC portal पर ही information update option पर क्लिक करके अपनी रैप एग्जाम फॉर्म की जानकारी को सही करना चाहिए अब आप समझ गए होंगे की रैप एग्जाम Final पास करना काफी आसान होता है।

RAP exam Final pass कैसे करे?

ऑनलाइन रेप की बीमा परीक्षा के लिए फाइनल एग्जाम होगी उसमें आपको नीचे दिए गए प्रोसेसर अनुसार आगे बढ़ना होता है-

  1. ऑनलाइन इंश्योरेंस एग्जाम ऑप्शन पर क्लिक करें।
  2. आपके ई मेल पर प्राप्त एग्जाम OMT ID और Registration number दर्ज करें।
  3.  दिया गया Captcha कोड को Enter करे अब Captcha pop up ओपन हो जाएगा तो रैप एग्जाम लॉग इन करने के बाद आपके पास एकाउन्ट नोट Not verified का ऑप्शन आएगा वहाँ आपको ऊपर दिया गया मेल आई डी भेजेगा जो आपकी रैप रजिस्ट्रेशन की जानकारी मांगेगा तो yes करें।

जिससे ओएमटी आईटी शामिल पाए और आप अपनी पिछली जानकारी को सत्यापित कर सकेंगे इसके बाद ऑप्शन सीधे रैप एग्जाम लॉगिन करने के लिए आ जाएगा जिससे आप रैप की एग्जाम लॉगिंग कर सकेंगे।

निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि Rap क्या होता है और Rap exam देना क्यो जरूरी है? और Rap exam final pass कैसे करे? रैप एग्जाम से संबंधित सभी प्रश्नों के उत्तर हमने इस पोस्ट मे आपको बता दिया है उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।