Rediffmail क्या है? What is Rediffmail?

Rediffmail क्या है इसमें अकाउंट कैसे बनाएं यदि आप भी इसके विषय में जानना चाहते हैं तो हमारा यह पोस्ट इसी से संबंधित है आज के समय में प्रत्येक क्षेत्र में कॉम्पटीशन बहुत ज्यादा बढ़ गया हैl

इसमें कुछ कंपनी सफल हो जाती हैं तो कुछ कंपनी अपनी पहचान बनाने में नाकाम रहती है ऐसी ही एक कंपनी Rediff.com जो अपनी अलग पहचान नहीं बना पायी है लोग इसे सिर्फ नाम से ही जानते है ये कंपनी क्या करती है बहुत लोगों को इसके विषय में कुछ भी नहीं पता होता हैl

Rediffmail क्या है?

Rediffmail क्या है?

आपको हम बता दें कि Rediff भारत की ही एक कंपनी है इसकी शुरुआत साल 1996 में अजीत बालकृष्ण ने की थी इस कंपनी के विषय में जाने तो यह कंपनी न्यूज़, ऑनलाइन इन्फॉर्मेशन, शॉपिंग, एंटरटेनमेंट और इसका Rediff. Com के नाम से वेव पोर्टलपोर्टल हैl

जहाँ आपको यह सभी जानकारी मिलती है इसकी साइट से आप ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं इस कंपनी के ऑफिस दिल्ली, बैंगलोर, मुंबई, न्यू रोक इत्यादि सिटी में स्थित हैl

रेडिफमेल  इसी कंपनी की ईमेल सर्विस है जिसे साल 2010 में शुरू किया गया था, जिसतरह आप गूगल के जीमेल और याहू के  याहू मेल और माइक्रोसॉफ्ट के हॉट मेल का उपयोग करता है यह भी उसी प्रकार की ईमेल सर्विस होती है। विकिपीडिया के माध्यम से रेडीफमेल लगभग 95 मिलियन यूजर्स हैंl

यह जीमेल और याहू मेल कि तरह अनलिमिटेड ईमेल स्टोरेज उपलब्ध कराते हैं इनमें फर्क सिर्फ इतना ही है कि जीमेल, याहू मेल काफी फेमस हैं जबकि Rediffmail ईमेल सर्विस के रूप में अभी तक अपनी अलग पहचान नहीं बना पाई हैl

Also Read: AM और PM का फुल फॉर्म?

Rediffmail पर Account कैसे बनाये?

Rediffmail पर अकाउंट बनाना बहुत ही सरल होता है सिर्फ आपके पास एक फ़ोन नंबर होना चाहिए जिसपर ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए आएगा Rediffmail पर अकाउंट बनाने के लिए आप हमारे माध्यम से नीचे दिए गए हैं स्टेप को फॉलो करे-

  1. जैसे ही आप Rediffmail  की साइट पर जाएगी आपके सामने एक पेज खुलेगा यहाँ पर आपको कुछ जानकारी देनी होती है।
  2. आपको सबसे पहले अपना पूरा नाम बताना होगा जैसे – “ Madhu Kumari”
  3.  इसके बाद आपको अपनी ईमेल आई डी सेलेक्ट करनी होती है जो लोग अलग हो इसके लिए आप अपने नाम के पीछे कोई भी नंबर लगा कर यूनिक ID ढूंढ सकते हैं जैसे “Madhuk234”
  4. फिर आपको अपने Rediffmail अकाउंट का पासवर्ड बनाना है आप कम से कम आठ डिजिट का मुश्किल पासवर्ड बना लेंl
  5. एक बार वापस आपको अपना पासवर्ड कन्फर्म करने के लिए लिखना होगा।
  6.  अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है जो चालू हो और आपके पास उपस्थित हों क्योंकि इसी नंबर पर आपको ओटीपी प्राप्त होगा जो वेरिफिकेशन के लिए अनिवार्य है।
  7. “ALTERNATE EMAIL ID” को डालना जरूरी नहीं है परन्तु यदि आपके पास पहले की कोई ई मेल आईडी है और आप उसका भी उपयोग करते हैं तो इसमें डाल दें।
  8.  इसकी बाद आप अपना शहर सेलेक्ट कर लें यदि आपका नगर या शहर इस लिस्ट में नहीं हैं तो जिले का नाम डालें अन्यथा आप आस पास की किसी भी सिटी का नाम उपयोग कर सकते हैं।
  9. यहाँ आपको सिक्योरिटी कैप्चा डालना होगा जो आपके इमेज में दिख रहा होगा ध्यान रखें कि कैप्चा गलत न हो।
  10.  लास्ट मैं इस पेज पर आप का क्रिएट माई अकाउंट पर क्लिक कर देना है और आप अगले पेज पर आ जाएंगे।
  11. जैसे ही आप दूसरे पेज पर आ जाएगा आपके मोबाइल पर एक ओटीपी प्राप्त होगा आपको वह ओटीपी उस बॉक्स में डालना है और वेरिफाई पर क्लिक कर देना है।
  12. जैसे ही आपका ओटीपी वेरिफाई हो जायेगा तो आपके सामने एक पेज आएगा जिसमें आपका Rediffmail ई मेल पता लिखना होगा।
  13. इस प्रकार आप Rediffmail पर ID 2 मिनट मैं बहुत ही सरलता से अपना अकाउंट बना सकते हैं।

निष्कर्ष = आज की स्पष्ट में हमने आपको बताया है कि Rediffmail क्या है Or Rediffmail मैं अपना अकाउंट कैसे बनाएं? उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।