Remote Control – क्या है ये टेक्नॉलजी और कैसे इन्वेस्ट करें

जमाना इतनी तेजी से बढ़ रहा है इंसानी सभ्यता ने जो तरक्की की है उसमें विभिन्न प्रकार के टेक्नोलॉजी ने घर कर लिया है उनमें से एक प्रचलित टेक्नोलॉजी का नाम Remote Control  टेक्नोलॉजी है अर्थात एक ऐसी टेक्नोलॉजी जिसमें आपको अपने चीज को छूने की आवश्यकता नहीं है केवल बोलकर या एक बटन दबाकर आप अपने आदेश अनुसार कार्य करवा सकते हैं। इस प्रक्रिया में Remote Control  काफी अहम भूमिका निभाता है आपको इसके कार्यप्रणाली साथ ही इस्तेमाल के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी होनी चाहिए जिस संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी नीचे दी गई है। 

अगर आपने बचपन में Remote Control  कार से खेल खेला है या फिर आज Remote Control  चीजों को देखकर आपके मन में इसके कार्य प्रणाली के संबंध में सवाल उठ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं आज के लेख में हम आपको Remote Control  के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देने का प्रयास करेंगे। 

Remote Control

Remote Control  क्या है

सरल शब्दों में अगर कहे तो Remote Control  एक टेक्नोलॉजी है जिसमें आप बिना छुए चीजों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेज सकते हैं या उपकरण के अनुसार अपनी सुविधा के आदेश दे सकते है। 

Remote Control  एक ऐसी कला है जिसमें इंफ्रारेड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके हम बिना किसी भी तार या विभिन्न उपकरणों के अपने आदेश को उपकरण तक पहुंचा सकते हैं। Infrared Technology के अलावा और भी विभिन्न प्रकार के तरीके होते हैं जिनका इस्तेमाल करके हम अपने आदेश को उपकरण तक पहुंचा सकते है और Remote Control  का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इसे आप पहला रोबोटिक टेक्नोलॉजी कह सकते है जिसका इस्तेमाल आज घर के उपकरण के साथ-साथ फैक्ट्री के उपकरण में भी किया जा रहा है। आज के समय में आप Remote Control  कार के साथ-साथ Remote Control  टीवी एसी दरवाजा खिड़की भी देख पाएंगे। 

Remote Control  कैसे बना

अगर हम इस उपकरण के बनाने की प्रक्रिया को देखें तो हम पाएंगे कि Remote Control  को आज से 10 साल पहले लगभग 1970 में बनाने का प्रयास किया गया था इस टेक्नोलॉजी को बढ़ाने के लिए इंफ्रारेड लाइट और फोटोरिसेप्टर का इस्तेमाल किया गया था अर्थात इंफ्रारेड लाइट और फोटोरिसेप्टर की मदद से अलग अलग विजिबल रोशनी को उपकरणों तक इस तरह पहुंचाया जाता था कि रोशनी का फ्रीक्वेंसी अलग बटन पर अलग अलग होता था जिससे वह उपकरण में अलग बटन पर अलग तरीके से बर्ताव करता था।

इन्फ्रारेड लाइट टेक्नोलॉजी और विजिबल लाइट के जरिए किसी भी उपकरण तक अपनी जानकारी पहुंचाने की इस तकनीक ने साइंस और इंजीनियरिंग जगत में एक तरह से क्रांति का काम किया और हमारे समय के ऐसे उपकरण को लाकर खड़ा किया जो बिना किसी तार की सहायता से इंसानों की जानकारी उपकरण तक पहुंचा पाता था। 

Remote Control  के प्रकार

हमारे समक्ष आज दो प्रकार के Remote Control  आ चुके हैं जिनका इस्तेमाल हम अपने रोजमर्रा के जीवन में करते हैं। 

इंफ्रारेड Remote Control 

यह एक ऐसा Remote Control  ट्रेन है जिसमें विजिबल लाइट के फ्रीक्वेंसी इस्तेमाल किया जाता है। इस रिमोट की सबसे बड़ी खासियत है कि बटन दबाने पर इस रिमोट में लाइट जलता है और वह लाइट उपकरण तक जाती है और आपके आदेश उपकरण तक पहुंच पाते हैं। आपने अक्सर अपने टीवी के लिए इंफ्रारेड Remote Control  का इस्तेमाल किया होगा। इस तरह के Remote Control  की सबसे बड़ी खासियत होती है क्या आप किसे केवल सीधी दिशा में इस्तेमाल कर सकते हैं साथ ही उपकरण से निकलने वाली रोशनी और आपकी Remote Control  से निकलने वाली रोशनी एक दूसरे के विपरीत दिशा में होगी और मेल खाएगी तभी आपका आदेश वह उपकरण मानेगा। 

Voice remote control

आजकल Remote Control  का थोड़ा विकसित रूप इस्तेमाल किया जा रहा है वह विकसित रूप वॉइस Remote Control  का है। एक voice remote control की खासियत होती है कि आप अपनी आवाज के जरिए अपने आदेश को उपकरण तक पहुंचा सकते हैं। आप जिस तरह का आदेश देंगे उपकरण उस तरीके से बर्ताव करेगा। आजकल इस तरह के Remote Control  का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसमें आपको अपने विचार व्यक्त करने हैं और आप जैसे ही Remote Control  में कुछ बोलेंगे आपका उपकरण बिल्कुल उस तरीके से बर्ताव करेगा। 

Remote Control  का इस्तेमाल

Remote Control  एक बेहतरीन तकनीक है जिसका इस्तेमाल करके आप किसी भी उपकरण को अपनी सुविधा अनुसार आदेश दे सकते हैं और उपकरण आप के आदेश अनुसार कार्य करेगा। 

इस तरह के नए उपकरण की सबसे बड़ी खासियत है कि Remote Control  केवल आप के इशारे पर काम करता है आपको किसी भी प्रकार के तार से किसी उपकरण को जोड़ने की आवश्यकता नहीं पड़ती या तो बोल कर या फिर उपकरण से निकलने वाली रोशनी के आधार पर आप एक बटन दबाकर अपने निर्देश को उपकरण तक पहुंचा सकते हैं और अपने उपकरण का इस्तेमाल अपनी सुविधानुसार कर सकते हैं। 

निष्कर्ष

उम्मीद करते हैं ऊपर बताए गए सभी जानकारी को पढ़ने के बाद आप यह समझ गए होंगे कि किस प्रकार एक Remote Control  टेक्नोलॉजी काम करती है इसके क्या प्रकार होते हैं और इसका इस्तेमाल किस प्रकार किया जाता है अगर Remote Control के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने में यह लेख सफल हुआ है तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथ ही अपने सुझाव और विचार कमेंट में बताना ना भूलें।