Table of Contents
RTGS की फुल फॉर्म
- R = Real
- T = Time
- G = Gross
- S = Settlement
आरटीजीएस को हिंदी में तत्काल लेन– देन क्रिया कहते हैं. आरटीजीएस का प्रयोग लोग अपने ब्यापार के लिए करते हैं. आर टी जी एस को ज्यादातर ब्यापारियो द्वारा उपयोग किया जाता है ये ब्यापारियो के लिए सुविधा जनक है.

आरटीजीएस क्या है?
आरटीजीएस एक ऐसा सिस्टम है जिसका प्रयोग लोग अपने ब्यापार में बहुत बड़ी रकम के लेन – देन के लिए करते हैं आर टी जी एस बड़ी से बड़ी रकम का लेन – देन आसानी से करने के लिए ही बनाया गया है आरटीजीएस से बड़ी रकम का लेन – देन करने में आपको पूरी सुरक्षा मिलती हैं और इसका प्रयोग करने में Chargers भी कम लगता है आर टी जी एस से आपको लेन – देन करना काफी आसान लगता है पर इसके लिए आपके पास बड़ी रकम का होना जरूरी है
आरटीजीएस से Payment करना ज्यादा लाभदायक है आर टी जी एस का सबसे बड़ा फायदा यह है कि जब हम किसी व्यक्ति को आर टी जी एस की मदद से पैसा भेजते हैं तो वह कुछ मिनटों मे उसके Account में पहुँच जाता है.
RTGS की Limit क्या है?
आरटीजीएस से हम NEFT की तरह 2000 या लाख रुपयो का लेन देन नहीं कर सकते हैं आरटीजीएस से 2 लाख से ज्यादा पैसो का लेन देन कर सकते हैं आर टी जी एस का उपयोग बडे ब्यापारियो द्वारा ज्यादा किया जाता है
आरटीजीएस करने का सही Time क्या है?
बैंकों के समय के अनुसार आर टी जी एस का उपयोग हम 8Am से 4Am तक कर सकते हैं इस समय के बीच किए जाने वाले सभी Transaction आधे घंटे के अंदर पूरे हो जाता है.
आरटीजीएस कैसे करें?
आरटीजीएस का प्रयोग आप दो तरिके से कर सकते हैं.
- Offline
- Online
Offline में आपको सबसे पहले बैंक जाना है वहाँ जाकर आपको आर टी जी एस का फोम भरना होता है इस तरिके से आप अपना काम कर सकते हैं Online में आप का Net Banking के द्वारा कर सकते हैं
Bank मे RTGS कैसे करें?
बैंक में आर टी जी एस करने के लिए आपको सबसे पहले अपने पास के नजदीकी शाखा बैंक में जाना होगा वहाँ जाने के बाद आर टी जी एस का फार्म भरना होता है
आरटीजीएस Form कैसे Fill करे?
आरटीजीएस का Form भरने के लिए आप जिस व्यक्ति के Account में पैसा भेजना चाहते हैं उसके खाते कि जानकारी आपको होना चाहिए
- उस ब्यक्ति का Account Number आपको पास होना चाहिए
- उस ब्यक्ति का पूरा नाम जो उसके खाते में लिखा हो (Holder Name).
- उस ब्यक्ति के खाते पर लिखा IFSC Code आपको पता होना चाहिए ये तीनो चीजों की जानकारी आपको है तो आप RGTS Form में ये भर दे और आपको उस ब्यक्ति को जीतने पैसे देने है वह लिख कर Form काउंटर पर जमा कर दे 30 मिनटों के अंदर आपके Account से पैसे टान्सफर हो जायेगा
आरटीजीएस करने पर कितना Charger लगते हैं?
आरटीजीएस के सभी चार्ज बैंकों के ऊपर र्निमाण करता है आपका बैंक आपसे ज्यादा या कम पैसा भी ले सकता है अगर आपका बैंक से लेन – देन का काम ज्यादा होता है तो आप बैंक जा कर अपने खाते पर Transaction Limit Increase करा सकते हैं और अपने Charges भी कम करवा सकते हैं
Mobile से RTGS कैसे करें?
आप अपने मोबाइल फोन से आरटीजीएस करना चाहते है तो यह बहुत आसान है सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में अपने बैंक का एक ऐप Download करना है अपने फोन के Play Store से उसके बाद आप उसकी मदद से आर टी जी एस कर सकते हैं आर टी जी एस से आज पैसों का लेन देन करना बहुत आसान हो गया है सबसे बड़ी बात यह है कि आप जो भी Transaction करते हैं वह पूरी सुरक्षा के साथ होता है आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं पडती है
आरटीजीएस का उपयोग सिर्फ ब्यापारियो या निवेशकों के लिए नहीं है ये सभी लोगों के लिए लाभदायक है जो लोग 2 लाख से ज्यादा पैसा लेन – देन करना चाहते हैं.