Share chat app कैसे download करे?

आपने व्हाट्सएप स्टेटस पर Share chat app की वीडियो जरूर देखी होगी शेयरचैट एप भारतीयों द्वारा बनाया गया एक सोशल मीडिया ऐप है! टिकटोक के बैन होने के बाद एक बार फिर से अधिक चर्चा में है तो क्या आप भी शेयरचैट एप डाउनलोड करना चाहते हैं हिंदी समेत गुजराती, मराठी, पंजाबी कई अन्य भाषाओं में शेयर चैट का इस्तेमाल करके आप अपने लिए  नये फ्रेंड्स भी बना सकते हैं और मनोरंजन वाली वीडियो को भी देख सकते हैं और उन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं!

शेयरचैट एप को आज के समय में लगभग 10,00,00,000 से अधिक लोगों ने इंस्टाल किया है यदि आपको इसके बारे में अधिक जानना है तो आज क्या हमारे इस पोस्ट को आप पूरा ध्यान से जरूर पढ़ें आपको आज इस पोस्ट में बहुत कुछ नया सीखने और जानने को मिलेगा!

Share chat app कैसे download करे?

Share chat क्या है?

Share chat एक चैट और सोशल मीडिया ऐप है इसमें 500 मिलियन मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता सत्यापित पृष्ठ 3.5 मिलियन प्रकाशक और सामग्री निर्माता है इस ऐप के संस्थापक अपने उत्पादन को लेकर बहुत अधिक महत्वाकांक्षी हैं वे फ्यूचर में न सिर्फ बातचीत बल्कि लाइव स्ट्रीमिंग, वीडियो गेम खरीदारी के साथ और भी बहुत कुछ के लिए एक मंच के रूप में ऐप इस्तेमाल करने में सफल होना चाहते हैं! Also Read: OTG cable क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें?

शेयरचैट एप्प कैसे डाउनलोड करें ?

आपको अपने स्मार्टफोन में शेयर चैट ऐप का उपयोग और डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई स्टेप को फॉलो करना होगा !

  1. आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर ओपन करना है.
  2. इसके बाद आपको search bar मे share chat टाइप करके सर्च करना है.
  3. फिर आपको रिज़ल्ट में  100 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड के साथ एप दिखेगा.
  4. इसके बाद आपको इंस्टॉल बटन पर क्लिक करके इसे इंस्टॉल करना है.
  5. यह सब करते ही आपके फ़ोन में सफलता से  शेयरचैट ऐप डाउनलोड हो जाएगा!

इस प्रकार से आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने Android phone मे share chat application को install कर सकते है.

शेयरचैट में क्या क्या देख सकते हैं ?

Share chat एप को आप डाउनलोड करके इसमें अनेक प्रकार की जानकारियां, सुविचार, वीडियो और भक्ति गानों तथा ताजा खबरें ये सब देख सकते हैं आप कहीं भी हों अपने मोबाइल में इंटरनेट ऑन कर शेयरचैट ऐप पर मौजूद कंटेंट का आनंद ले सकते हैं !

शेयरचैट में रजिस्टर्ड कैसे करें?

  1. सबसे पहले आपको शेयरचेट ऐप को अपने फ़ोन मैं ओपन करें और अपनी भाषा को सेलेक्ट करें.
  2. इसके बाद शेयरचैट में आप किसी को फॉलो करें या अपनी खुद की वीडियो अपलोड करने के लिए आपको new account बनाना होगा.
  3. अब आप share chat के होम पेज पर जाएं और वहाँ पर दिए गए यूजर के icon ऊपर क्लिक करें.
  4. फिर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और get OTP के बटन पर क्लिक करें.
  5. आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसके बाद आपका नंबर verify  हो जाएगा.
  6. यह सब प्रक्रिया करने के बाद आपकी शेयरचैट ऐप पर आईडी बन चुकी है तो आप अब इस एप का उपयोग कर सकते हैं.

निष्कर्ष  = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि शेयरचैट ऐप कैसे डाउनलोड करें? और इसका इस्तेमाल कैसे करें और शेयरचैट ऐप में हम क्या क्या देख सकते हैं उम्मीद है कि हमारे  द्वारा बताई गई पोस्ट आपको पसंद आई होगी !