Share market क्या है? full information in Hindi

Share market या stock market एक ऐसे मार्केट को समझा जाता है जो कि असल में एक कनेक्शन होता है कई मार्केट और exchanges जहाँ पर प्रतिदिन ढंग से शेयर की बिक्री और खरीदारी की जाती है. लोगों के जरिए यहाँ पर सिर्फ उन companies के share की खरीदारी और बिक्री होती है. जो कि शेयर मार्केट की सूची में की गई होती है. यानी कि ऐसी companies जिसमें आप हम अपने पैसे निवेश कर सकते हैं.

क्या आप जानते हैं कि ऐसी कौन सी जगह है जहाँ पर अपने पैसे दांव पर लगाने के पश्चात भी लोगों को मुनाफा होता है वो जगह है शेयर मार्केट मतलब शेयर बाजार share bazar in Hindi  के विषय में सभी ने सुना जरूर होगा परन्तु इसका नॉलेज सभी को नहीं होता इसी वजह से आज हमने यह आर्टिकल लिखा है जिसे पढ़कर सभी लोगों को शेयर मार्केट का नौलेज हो जाएगा शेयर मार्केट के अंदर बहुत सी कंपनी अपने share issue करती है और इस प्रक्रिया को स्टॉक मार्केट ट्रेनिंग कहते हैं.

यहाँ पर बहुत सारे लोग अपना काफी सारा पैसा गवा देते है और बहुत से लोग यहाँ  से काफी पैसा कमाते भी हैं कंपनी के शेयर की कीमत कभी घटती है तो कभी बढ़ती है इसलिए शेयर मार्केट इन हिंदी बहुत जोखिम वाली मार्केटिंग है क्योंकि अगर कोई किसी कंपनी के शेयर खरीदता है तो उस इन्वेस्टर को उस कंपनी के लाभ और हानि के भीतर हिस्सेदारी हो जाती है तो कंपनी अच्छी परफॉर्मेंस के साथ काम कर रही है तो शेयर का रेट कम नहीं होगा और इन्वेस्टमेंट को लाभ होगा और कंपनी की परफॉर्मेंस अच्छी नहीं है तो इनवेस्टर के शेयर रेट कम हो जाएगा और उसके पैसे डूब जाएंगे!

Share market क्या है?

Company share को खरीदने का सही समय कब होता है?

इस विषय में आपको ऊपर हमें जानकारी बताती हैं यह एक risky marketing Or investment strategy है और share market मे हर कोई पैसा नहीं लगा सकता शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट से पहले बहुत सारी जानकारी लेनी जरूरी है क्योंकि बिना अच्छे preparation बिना  trending marketing strategy के  किसी भी company का shares नही खरीद सकते हैं अगर कोई व्यक्ति ट्रेनिंग के बारे में सही जानकारी जाने बिना share market या stock market मे money invest कर देता है तो उस को 90% loss होने के चांस होते हैं इसलिए जब भी शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए आप सोचे तो कुछ जरूरी बातों पर ध्यान जरूर दें !

  1. सबसे पहले पता करें शेयर मार्केट क्या है और इसमें ट्रेनिंग कैसे करते हैं
  2. Share market मैं पैसा दांव पर लगाना काफी रिस्क का काम है इसलिए आप जिस कंपनी का शेयर खरीदना चाहते हैं उस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी जान लें
  3. कुछ business new papers, news channel share market और trading के बारे में सही जानकारी प्रोवाइड करते है जैसे कि economics times , तो ऐसे मे share market daily updates को यहाँ से जरूर देखें
  4. ज्यादा पैसों के चक्कर में आकर शेयर मार्केट में अधिक पैसा इन्वेस्ट न करें और स्टॉक मार्केट में तभी पैसा लगाए जब आपका फाइनेंशियल स्टेटस काफी अच्छा हो और यदि आपका पैसा लॉस में भी चले जाए तो आपको किसी तरह की कोई परेशानी न हो !
  5. किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने से पहले उस कंपनी की पूरी इन्फोर्मेशन निकाल ले पूरी जानकारी के बाद ही शेयर खरीदे !

निष्कर्ष  = आज की पोस्ट में हमने आपको बताया है की शेयर मार्केट क्या है और इसमें कैसे पैसे कमाते हैं शेयर मार्केट से संबंधित आज हमने आपको बहुत कुछ बताया है जिसे पढ़ के आपको आज कुछ नया सीखने को मिला होगा अगर यह पोस्ट  आपको यह पसंद आये हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें !