Suvidha app Bihar बिहार सुविधा ऐप क्या है?

बिहार सुविधा एप : बिहार में बिजली से संबंधित सभी परेशानियों से समाधान के लिए आप यह सुविधा ऐप का उपयोग कर सकते हैं इस पर आप घर बैठे NBPDCL तथा SBPDCL दोनों कंपनियों की सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं तो आज हम आपको बिहार सुविधा ऐप्प के विषय में पूरी सही जानकारी विस्तारपूर्वक से बताने वाले हैं।

Suvidha app Bihar बिहार सुविधा ऐप क्या है?

Suvidha app Bihar 2021

कुछ वक्त पहले तक आपको बिजली बिल की भुगतान और फिर बिजली से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्याओं हेतु बिजली विभाग के किसी भी कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था परन्तु अब यह बात पुरानी हो चुकी है आप बिहार सुविधा ऐप के द्वारा बिजली से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान घर बैठे सरलता से कर सकते हैं।

बिहार सुविधा एप के तहत आने वाली सुविधाएँ

  • नए विद्युत कनेक्शन के लिए
  •  बिजली बिल की जानकारी एवं भुगतान
  • मोबाइल/ ईमेल ID अपडेट
  •  लोड बढ़ाने और घटाने हेतु आवेदन बिल मे पता अपडेट हेतु आवेदन
  •  रूफटॉप सोलर नेट मिटरिंग हेतु आवेदन इत्यादि

Also Read: एफपीओ मीनिंग इन हिंदी  FPO meaning in hindi

Suvidha app से उपभोक्ता क्या क्या कर पाएंगे?

सुविधा एप की सहायता से उपभोक्ता निम्नलिखित काम कर सकते हैं-

  1. नया बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन।
  2. वर्तमान बिजली कनेक्शन में लोड वृद्धि/कमी के लिए आवेदन।
  3. वर्तमान बिजली कनेक्शन को कटवाने के लिए आवेदन।
  4. बिजली बिल चेक।
  5. बिजली बिल का भुगता।
  6. बिजली बिल में अंकित पता सुधार करने में।
  7. मोबाइल नंबर और ईमेल आई डी रजिस्टर करना या बदलना।

Suvidha app Download कैसे करें?

  1. गूगल प्ले स्टोर खोलिये और उसमे बिहार सुविधा अप्प लिखकर सर्च करे।
  2. बिहार राज्य का नक्शा logo वाले एप पर क्लिक कीजिये और उसे इंस्टॉल करे।

Suvidha app से नया बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन

नया बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको प्ले स्टोर से सुविधाएँ ऐप को  इंस्टॉल करना होगा उसके बाद निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा-

  1. Suvidha app इन्स्टॉल कर ओपन करें और नए विद्युत संबंध हेतु सेवा पर क्लिक कीजिये।
  2. अब आपके सामने न्यू कनेक्शन का पेज खुलकर आ जाएगा यहाँ पर आपको नए विद्युत संबंध हेतु आवेदन करें पर/ Apply new connection क्लिक करना है।
  3. इसके बाद आपको अपना जिला सेलेक्ट करना होता है और अपना मोबाइल नंबर डालकर सैड ओटीपी पर क्लिक करके ओटीपी वेरिफाई करना है।
  4. इसके बाद अब आपके सामने New Connection form खुलकर आ जाएगा जिसमे आपको अपना नाम, पिताजी का नाम, एड्रेस, ईमेल आई डी डिविजन, सबडिवीज़न, बिजली कनेक्शन का लोड और कितना पेज का कनेक्शन चाहिए यह सभी इस तरह की जानकारी भरकर save & continue करना है।
  5. अब आपको एक Request नंबर मिल जाएगा इसके पश्चात् आपको अपने डॉक्यूमेंट जैसे फोटो आधार कार्ड और जमीन का रसीद अपलोड करके अंत में जो पावती/ रेसविंग मिलेंगे उसका प्रिंटआउट ले लेना है।

सुविधाएँ ऐप से अपने बिजली बिल में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ें?

  1. Suvidha app इंस्टॉल करके ओपन करें और मोबाइल नंबर ईमेल रजिस्ट्रार एवं अपडेट करने पर क्लिक करें।
  2. अब आपके सामने update कॉन्टैक्ट डिटेल्स का एक पेज खुलकर आ जाएगा यहाँ पर आपको 11 अंकों का उपभोक्ताओं संख्या डालना है और FETCH Details पर क्लिक करना है।
  3. फिर आगे आपको जो मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी अपने बिजली कनेक्शन में जोड़ सकते हैं जिसके लिए आपको OTP वेरीफाई करना होगा।

निष्कर्ष = आज की पोस्ट में हमने आपको बताया है कि सुविधा एप बिहार क्या है? बिहार सुविधा एप के तहत आने वाली सुविधाएँ और सुविधा ऐप डाउनलोड कैसे करें? उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।