स्विच ऑफ मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें?

स्विच ऑफ मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें?

इस पोस्ट में आपको पता चल जाएगा कि स्विच ऑफ मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें या मोबाइल को कैसे पता करें चोरी हो जाने पर या फिर गुम हो जाने पर सबसे बड़ा प्रश्न यही होता है कि अपने स्विच ऑफ मोबाइल फ़ोन की लोकेशन कैसे पता करें बहुत सारे लोगों का यह प्रश्न होता है कि स्विच ऑफ मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें अगर आपको यह जानना है तो हमारे Post को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़ें।

स्विच ऑफ फ़ोन की लोकेशन कैसे पता करें?

मोबाइल स्विच ऑफ होने के बहुत वजह हो सकते हैं जैसे – की चार्जिंग खत्म होने के बाद मोबाइल का स्विच ऑफ होना, एजेंट मीटिंग में मोबाइल स्विच ऑफ रखना तो कभी कभी चोरी होने के बाद मोबाइल स्विच ऑफ कर देना ऐसे में स्विच ऑफ मोबाइल को ढूंढना मुश्किल काम होता है।

मोबाइल ढूंढने के लिए आप कितनी भी कोशिश कर लें परन्तु आपका फ़ोन स्विच ऑफ है तो आप इसमें ज्यादा कुछ नहीं कर सकते गुम जाने या चोरी हो जाने पर सिर्फ पैसों का ही नहीं बल्कि आपके जरूरी डाटा का भी नुकसान हो जाता है।

मोबाइल की चोरी हो जाने के बाद इंटरनेट पर ऑनलाइन स्विच ऑफ मोबाइल को ढूंढने के तरीके खोजे जाते हैं जहाँ गूगल अकाउंट पर जाकर अपने मोबाइल की लास्ट लोकेशन देखने और आई फ़ोन में ICloud में Find my डिवाइस का यूज़ आदि बताया जाता है।

आपने भी स्मार्टफोन में Find my डिवाइसेस और Antitheft इत्यादि जैसे फीचर्स देखे ही होंगे बिल्कुल यह तरीके काम करते हैं परंतु तभी जब आपको मोबाइल एक्टिव हुआ तो स्विच ऑफ की स्थिति में इनका ज्यादा उपयोग नहीं है।

स्विच ऑफ मोबाइल कैसे ढूंढें?

अगर आपका मोबाइल कहीं गुम हो गया या चोरी हुआ हो परंतु किसी वजह से स्विच ऑफ न हुआ हो और उससे लोकेशन और इंटरनेट कनेक्टिविटी ऑन हो तब तो आप उसे सिर्फ कुछ सरल स्टेप्स से ही ढूंढ सकते हैं।

ऐसी परिस्थितियों में मोबाइल को ढूँढने के लिए उसको फॉर्मेट करने स्विच ऑन मोबाइल पर रिंग करने या लॉक स्क्रीन पर फोटो लेने के बहुत सारे तरीके होते हैं परन्तु इसमें से कोई भी तरीका फ़ोन स्विच ऑफ रहने पर काम नहीं करेगा इसलिए अब हम स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढ सकते हैं इसके अलग अलग तरीकों के विषय में स्पष्ट रूप से जानेगें।

गूगल की मदद से स्विच ऑफ मोबाइल को ढूँढें?

गूगल की मदद से सबसे सरल होता है कि स्विच और फ़ोन को ढूंढना इसके लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करना है जिस ऐप का नाम Google Find my device” होता है।

इसे डाउनलोड करना है फिर बाद में इस में साइन इन करें उस जी मेल से जो जीमेल आपके खोए हुए फ़ोन में लॉग इन है जैसे हीGoogle Find my Device ” में साइन इन करते हैं तो उसके बाद आप स्विच ऑफ फ़ोन के लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं और भी बहुत सारी जानकारी प्राप्त उस एप की मदद से कर सकते हैं।

पुलिस की मदद से IMEI नंबर से स्विच ऑफ फ़ोन को ढूँढे

अगर आप खुद से फ़ोन को ट्रैक नहीं कर पा रहे है तो आप पुलिस को बता कर उसकी मदद ले सकते हैं आपको सिर्फ पुलिस में कंप्लेन करनी होती है जिसके बाद पुलिस  आपकी सहायता कर सकती है आपके फ़ोन को ढूंढने में और इससे आपको फ़ोन में कुछ गलत चीजें उपयोग किया जाता होगा तो उसकी जिम्मेदारी आप पर नहीं आएगी क्योंकि आप पहले ही पुलिस को बता चूके हैं।

की मेरा फ़ोन चोरी हो गया है और पुलिस आपकी फ़ोन को ढूंढने के लिए आपके फ़ोन की IMEI नंबर का उपयोग करेंगे मतलब वह आईएमईआई के माध्यम से ही मोबाइल को ट्रैक कर पाएंगे परन्तु वह भी तभी करें पाएंगे जब वह फ़ोन एक बार ऑन हो तभी और जब आप पुलिस मैं कंप्लेन करते हैं।

तो आपसे आपके फ़ोन का आईएमईआई नंबर मांगा जाता है और वह नंबर आपको फ़ोन स्ट्रेस होता है जब भी वह फ़ोन ऑन होगा तो तुरंत पुलिस के पास एक एसएमएस चला जाता है your डिवाइस ऐक्टिविटी इसी तरह से जब पुलिस के पास मैसेज पहुँच जाता है तो वह उस फ़ोन को ढूंढ लेते हैं परन्तु फ़ोन एक बार ऑन होना बहुत ही जरूरी है बिना हुए नहीं ढूंढा जा सकता है।

निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि स्विच ऑफ मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें? गूगल की मदद से स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढें तथा पुलिस की मदद से आईएमईआई नंबर से स्विच ऑफ फ़ोन को कैसे ढूंढे? उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।