Syndicate bank का Balance कैसे check करे?

दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में Syndicate bank का balance कैसे check करते हैं इसी के विषय में बताने वाले हैं आज की दुनिया में किसी के पास ज्यादा समय नहीं होता है आजकल आप घर बैठे अपने सिंडिकेटेड बैंक का अकाउंट वाले सरलता से चेक कर सकते हैं।

पहले के वक्त में हमे अपना बैंक बना चेक करने के लिए बैंक जाना पड़ता था या फिर अपने नज़दीकी किसी एटीएम मशीन में जाना होता था परन्तु इसी परेशानी को नज़र में रखकर सिडिकेट बैंक ने अपने उपयोगकर्ता के लिए घर बैठे बैठे बैलेंस चेक करने की सुविधा प्रदान की है।

Syndicate bank का Balance कैसे check करे?

Syndicate bank की कुछ खास बातें

  1. Syndicate Bank की स्थापना 1925 में बैंगलोर कर्नाटक में हुई थी।
  2. Syndicate bank देश के सबसे बड़े सरकारी बैंको में से एक है।
  3. Syndicate bank का मुख्यालय बेंगलुरु शहर में स्थित है।
  4. Syndicate bank कि देश में लगभग 3552 शाखा है।

Syndicate bank का balance कैसे check करे?

Account Balance जाने से पहले ध्यान रखना है अपना मोबाइल नंबर से Syndicate bank बैंक में रजिस्टर्ड होना चाहिए यदि आपका नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो बैंक में जाकर केवाइसी का फॉर्म भरे ताकि आगे से आप घर बैठे बैठे सफलता से बैंक बैलेंस  check कर सकते हैं।

Missed call seva (मिस्ड कॉल सेवा)

आप 9210332255 इस नंबर पर मिस कॉल करके Syndicate bank बैंक बैलेंस की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं मिस कॉल देने के लिए आपको Syndicate bank मैं नंबर का रजिस्टर होना अनिवार्य होता है-

  •  मिस कॉल देने के लिए 9210332255 number से missed call करे।
  • रिंग बजने के पश्चात्त ऑटोमेटिक की डिस्कनेक्ट हो जाएगा।
  • फिर उसके बाद आपके नंबर पर एसएमएस के माध्यम से सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

नेट बैंकिंग सेवा

नेट बैंकिंग सेवा का उपयोग आप करके सरलता से Syndicate bank बैलेंस की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं परंतु नेट बैंकिंग की सेवा का उपयोंग करने से पहले आपका नंबर नेट बैंकिंग का रजिस्ट्रेशन होना जरूरी होता है।

अगर आपने अपना रजिस्टर्ड नहीं किया है नंबर तब आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करा सकते हैं।

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • Syndicate bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद एकाउंट विकल्प पर जाएं।
  • इसके बाद व्यू अकाउंट बैलेंस पर क्लिक करें।
  • इस तरह से आप अपने श्रेष्ठ राशि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ATM Baking

  • यहाँ पर आपको एटीएम के माध्यम से भी अपने Syndicate bank का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
  • परन्तु इसका उपयोग आप कम से कम करें यह हमारी सलाह है।
  • क्योंकि आप जानते हैं कि बैंक एटीएम ट्रांजेक्शन बैलेंस इंक्वायरी पर एक लिमिट रखता है।
  • और उस लिमिट से अधिक ट्रांजेक्शन होने पर वह चार्ज लगता है।
  • इसलिए सिर्फ ऊपर दिए गए तरीकों का ही अपने syndicate बैंक चेक करने के लिए उपयोग करें।
  • जिससे आप सरलता से घर बैठे ही कर सकते है।

USSD Code

USSD Code से बैलेंस चेक करें-

  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99*55# Dial करे।
  • कुछ सेकंड बाद ही आपको एक एस एम एस प्राप्त होगा।
  • उसमें आपका बैलेंस बैंक का प्राप्त हो जाएगा।
  • फिर आप उसके माध्यम से riply देकर अपना बैलेंस देख सकते हैं।

निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि Syndicate bank का बैलेंस कैसे चेक करें और Syndicate bank की कुछ खास बातें उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आयी होंगी तो उसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।