Telegram account delete कैसे करे?

क्या आपको पता है कि टेलीग्राम अकाउंट कैसे डिलीट करें? अगर नही पता है तो हमारा आज का यह आर्टिकल आपको पूरा लास्ट तक पढ़ना होगा यह आर्टिकल आपके लिए बहुत हेल्पफुल है इसे पूरा पढ़ कर आप बहुत ही सरलता से अपने टेलीग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट कर सकते हैं ।

आपको पता होगा कि telegram messenger वर्तमान में अधिक पॉपुलर हो गया है वही इसमें टेलीग्राम अकाउंट बनाना भी सरल है परंतु कुछ लोगों को अपना टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करना नहीं आता है ऐसे में इस tutorial के द्वारा हम आपको यह डीटेल्स भी बताएंगे।

Telegram account delete कैसे करे?

कि आखिर आप सरलता से कैसे अपने टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कर सकते हैं? आपको सिर्फ हमारे माध्यम से बताई गई स्टेप्स को सही तरीके से फॉलो करना है।

Telegram account delete ( Android iPhones pc)

Telegram एक messaging app होता है ठीक व्हाट्सएप के ही तरह लेकिन आप इसमें अपने टेलीग्राम अकाउंट delete नहीं कर सकते तो डायरेक्टली अपने एंड्रॉयड या आईओएस ऐप से बल्कि इसके लिए आपको अपने ब्राउज़र का उपयोग करना होगा आप अपना टेलीग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट कर सकते हैं ।

या तो desktop से या फिर मोबाइल ब्राउज़र से टेलीग्राम ऐप की सबसे बेहतर बात यह है कि यह न सिर्फ काम करता है mobile operating system जैसे कि Android devices, iPhone या दूसरे iOS devices मे जिसमे windows mobile भी मौजूद होते हैं।

परंतु इसके साथ ही ये natively उपलब्ध होता है windows/ MacOS / linuxpc के लिए भी जिसमे की टेलीग्राम वेब मैसेंजर  version भी मौजूद है अब प्रश्न यह है कि आखिर क्यों कोई टेलीग्राम मैसेंजर का उपयोग करते हैं इसका उत्तर यह है कि इसमें कोई भी शक नहीं है ।

कि यह बहुत ही Secure होता है वही यह टेलीग्राम ग्रुप बनाने  की भी सुविधा प्राप्त करता है जिसमें की आप Up to 100000 members तक members add कर सकते हैं वहीं destruct system भी इसमें शामिल होता है जो कि आपको message को delete कर देते हैं ।

एक timer के हिसाब से वहीं इससे आपको message synchronization की ये सुविधा भी मीलती है जिससे की आप उन्हें Synchronize कर सकते हैं अपने सभी डिवाइस के साथ एक साथ परंतु यदि आप फिर भी खुश नहीं हैं अपने टेलीग्राम अकाउंट से तब चलिए जानते हैं कि टेलीग्राम डिलीट एकाउन्ट करने से पहले आपको किन चीज़ो के बारे में पता होना चाहिए।

Telegram account temporary deactivate कैसे करे?

Telegram account temporary डिलीट करने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं परन्तु बहुत सारे लोगों को नहीं पता होता कि टेलीग्राम अकाउंट टेम्परेरली कैसे डिएक्टिवेट किया जाता है तो यदि आप भी अपने टेलीग्राम अकाउंट temporary डीऐक्टिवेट करना चाहते हैं और आपको नहीं पता कि टेलीग्राम account temporary deactivate कैसे किया जाता है ?तो नीचे दिए गए हमारे स्टेप्स को फॉलो जरूर करे।

  1. टेलीग्राम को temporary डिएक्टिवेट करने के लिए आपको सबसे पहले सेटिंग में जाना है।
  2. उसके बाद “ privacy & security ” पर click करे।
  3. इसके बाद आपके सामने “ Delete my account if away for ” का ऑप्शन आ जाएगा इस पर आपको क्लिक करना है।
  4. उसके बाद आप जीतने दिनों के लिए अपना टेलीग्राम अकाउंट टेम्परेरली डीएक्टिवेट रखना चाहते हैं उतने दिन आपको सेलेक्ट करना है और नेक्स्ट कर देना है आपका टेलीग्राम अकाउंट उतने दिनों के लिए temporary डिएक्टिवेट हो जाएगा।

निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि telegram account temporary deactivate कैसे कर सकते है? इस पोस्ट से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा हमारी हमेशा से यही कोशीश रहती है की रीडर्स को पूरी जानकारी इसी साइट से मिल जाये । जिससे उन्हें किसी दूसरे साइड की आवश्यकता नहीं पड़े इसलिए हमेशा से हम अपने आर्टिकल में पूरी जानकारी देते हैं यह पोस्ट आपकों पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।